father of Thriller Killer arrested*Tricity times morning news bulletin 21 May 2024*
Father of Pune Porsche driver who killed 2 arrested
Tricity times morning news bulletin 21 May 2024
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 21 मई, 2024 मंगलवार बैशाख माह के शुक्ल पक्ष त्रयोदशी तिथि है | बैशाख शुक्ल पक्ष त्रयोदशी, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, बैशाख |आज है नृसिंह जयंती
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tricity times himachal pradesh news
1) भाजपा को ही दोबारा चुनने के लिए जनता मन बना चुकी है, काँग्रेस होगी चारों खाने चित्त , अनावश्यक रूप से भ्रम फैलाने में लगा हुआ है विपक्ष : अनुराग ठाकुर
2) भाजपा के कांगड़ा चंबा लोकसभा प्रत्याशी राजीव भारद्वाज आज पालमपुर के साथ लगते क्षेत्रों में अपना प्रचार करेंगे
3) दावानल : हिमाचल प्रदेश के जंगलों में आग का तांडव थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। बीते 24 घंटों में प्रदेश भर के जंगलों में आग लगने की 116 बड़ी घटनाएं सामने आई हैं। इसमें 1582.6 हेक्टेयर भूमि पर कीमती वन संपदा जल गई है। प्रदेश में 1 अप्रैल से अब तक जंगलों में आग लगने की कुल 533 छोटी बड़ी घटनाएं दर्ज हो चुकी हैं। इन घटनाओं में 4874.9 हेक्टेयर जंगल जल कर राख हुए ! अग्निशमन विभाग का कहना है कि हम एक तरफ की सूचना पर आग से निपटने पहुंच रहे हैं तो दूसरी जगह से जंगल के धधक जाने की सूचना पहुंच जा रही है !
आग से सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्र सोलन जिला का है !
4) कांगड़ा : जानलेवा हमला करने के दोषी को सात साल का कारावास
स्टेट की ओर से मामले की पैरवी कर रहे ADA विवेक डोगरा ने बताया कि 21-22 जून 2015 आधी रात को गांव समलाना तहसील जवाली निवासी चोर अमित उर्फ ठप्पा अपने दो अन्य चोर सहयोगियों के साथ कांगड़ा के गांव कच्छयारी निवासी चांगड़ सिंह के घर में चोरी करने की नियत से घुस गया था। आवाजें सुनने के बाद चांगड़ सिंह के भतीजे राकेश कुमार ने शोर मचाया तथा अन्य पड़ोसियों के साथ चोरों को पकड़ने की कोशिश की तो हाथापाई के दौरान आरोपी चोर अमित कुमार ने एक तेजधार हथियार से राकेश कुमार की छाती पर हमला कर दिया। जिससे राकेश कुमार बुरी तरह ज़ख्मी हो गया। इसके बाद आरोपी अमित कुमार को वहां मौजूद लोगों ने दबोच लिया। परंतु उसके दोनों सहयोगी भाग निकलने में कामयाब रहे थे ! आज उक्त चोर को सजा मिल गई ! उस चोर को दो हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है ! जुर्माना नहीं भरने की स्थिति में 6 माह अतिरिक्त कारावास की सजा भी भुगतनी पड़ेगी !
5) बिजली महादेव : ट्रेकिंग के दौरान रास्ता भटकने से ढांक के अन्दर फंस गया अन्य राज्य का पर्यटक ! पुलिस तथा स्थानीय लोगों ने किया रेस्क्यू
बकौल पुलिस 45 वर्षीय पर्यटक संदीप मधुकर भोसले पुत्र मधुकर भोसले निवासी फ्लैट नंबर 19 मधुश्री अपार्टमेंट शिवालय सोसायटी साईं चौक पसान पुणे महाराष्ट्र बिजली महादेव के दर्शन करने के लिए गए थे। वापस लौटते समय वे पैदल रास्ता भूल गए और रास्ते में ढांक से उनका बैग नीचे गिर गया। बैग निकालने के चक्कर में पर्यटक खुद भी फंस गया। भरसक कोशिश के नाकाम रहने पर उसने स्थानीय पुलिस को सूचित किया ! उसे रेस्क्यू करने के लिए जिया गांव के शेखत अली, मोहम्मद सलीम, मेहबूब और हिमाचल प्रदेश पुलिस के जवान ढांक पर चढ़े और उसे रेस्क्यू किया !
Tricity times national news
*1* ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलिकॉप्टर क्रैश में निधन, विदेश मंत्री समेत 9 लोग सवार थे, सभी मारे गए; अजरबैजान से लौटते वक्त हादसा
*2* PM बोले- BJD के छोटे-छोटे नेता भी करोड़पति, ओडिशा के CM हाउस में भ्रष्टाचारियों का कब्जा, 10 जून को डबल इंजन सरकार का शपथ ग्रहण होगा
*3* टूटेंगे सारे भ्रम धीरे-धीरे… भाजपा तोड़ेगी सारे नैरेटिव, दक्षिण भारत में आएंगी सबसे ज्यादा सीटें: इंटरव्यू में बोले पीएम मोदी
*4* पीएम ने कहा, “हमारी योजनाओं के लाभार्थियों में बड़ी संख्या मुस्लिम समाज की है। उन्हें भी लगता है कि भाजपा सरकार है, तो उन्हें सारी सुविधाएं मिल रही हैं। यह सरकार नहीं होती तो उन्हें इन मूलभूत चीजों के लिए संघर्ष करना पड़ता।”
*5* PM मोदी बोले- स्थायी रूप से बेरोजगार होने जा रहा विपक्ष, लोगों ने 400 पार के नारे को आत्मसात किया
*6* अमित शाह ने कहा पहले चरण के मतदान के बाद कुछ विदेशी एजेंसियों की रिपोर्ट को लेकर उन्हें चिंता हुई थी, लेकिन तीसरे चरण के बाद पता चला कि विपक्षी वोटर कम मतदान कर रहे हैं,शाह ने कहा विपक्ष बहुत निराश हैं, क्योंकि परिणाम मोदी के पक्ष में हैं, ऐसे में उन्हें लगता है कि गर्मी में बाहर निकलने से अच्छा है कि घर में ही बैठो
*7* हिंन्दुस्तान टाइम्स से बात करते हुए अमित शाह ने कहा कि इंडिया अलायंस के वोटर्स में बहुत कन्फ्यूजन है,वो घरों से निकलकर वोट नहीं डाल रहे हैं, लेकिन यह लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है
*8* सिरसा हरियाणा में योगी बोले ,400 पार की बात करते हैं तो कांग्रेस को चक्कर आने लगता है।जनता बोल रही है-जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे। योगी ने चौधरी देवीलाल को नमन किया।
*9* रायबरेली में बूथों पर जाकर राहुल गांधी ने किया निरीक्षण, बोले- लोकतंत्र की लड़ाई लड़ेंगे और जीतेंगे
*10* 3 नए क्रिमिनल कानूनों के खिलाफ याचिका खारिज, सुप्रीम कोर्ट बोला- अपील करने में लापरवाही हुई, अगर बहस होती तो जुर्माना भी लगता
*11* फतेहपुर में बूथ के बाहर भिड़े भाजपा और सपा के कार्यकर्ता, जमकर चले लाठी-डंडे, कई घायल
*12* बंगाल में टीएमसी कार्यकर्ता से भिड़े भाजपा प्रत्याशी, वोटरों को धमकाने का लगाया आरोप, BJP ने की चुनाव आयोग से शिकायत
*13* पीएम मोदी का विश्वास डगमगा गया, शरद पवार बोले- 50 फीसदी सीटों पर जीत रही MVA
*14* ‘जब देश पर संकट आता राहुल गांधी भाग जाते…’, चंडीगढ़ में योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस नेता पर किया करारा हमला
*15* अहमदाबाद एयरपोर्ट से ISIS के 4 आतंकी अरेस्ट, चारों श्रीलंका के रहने वाले: कल और परसों IPL के दो मैच होने हैं
*16* लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में शाम तीन बजे तक 47.53 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
*17* बरात में बवाल: तय संख्या से दोगुने बराती लेकर आया दूल्हा, भड़के घराती, सबको दौड़ा-दौड़ाकर पीटा,लखीमपुर खीरी जनपद में अजब मामला सामने आया है। बरात में तय संख्या से अधिक बराती आने पर बवाल हो गया। घरातियों ने बरातियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इससे अफरातफरी मच गई
*18* छत्तीसगढ़ के कवर्धा में भीषण सड़क हादसा, खाई में पिकअप पलटने से 15 की मौत; 10 जख्मी
*19* 3 महीने में चांदी 92000 रुपये तक पहुंच सकती है, रेस में पिछड़ गया सोना.
पुणे नाबालिक पोर्श चालक ने 2 लोगों की हत्या की, उस नाबालिक के पिता को पुलिस ने गिरफ्तार किया.
पुणे पुलिस ने 17 वर्षीय एक किशोर के पिता को गिरफ्तार किया है, जो एक घातक पोर्श दुर्घटना में शामिल था, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी। इस दुर्घटना में कार की गति 200 किमी प्रति घंटा थी, जिससे अनीस और अश्विनी की मौत हो गई। कक्षा 12 के अपने नतीजों का जश्न मना रहे नाबालिग को स्थानीय पब में अवैध रूप से शराब परोसी गई। किशोर न्याय बोर्ड ने उसे 15 घंटे के भीतर जमानत दे दी, जिससे लोगों में आक्रोश फैल गया।