Mandi /Chamba /KangraMandi/ Palampur/ Dharamshalaताजा खबरें

handball competition at Uzbekistan *आदित्य राणा सपैडू व काजल कपूर पट्टी ( चन्दरोपा ) ने किया पालमपुर का नाम रोशन :- प्रवीन कुमार पूर्व विधायक*

1 Tct

आदित्य राणा सपैडू व काजल कपूर पट्टी ( चन्दरोपा ) ने किया पालमपुर का नाम रोशन :- प्रवीन कुमार पूर्व विधायक

Tct chief editor

…पालमपुर विधान सभा क्षेत्र के अन्तर्गत सपैडू पंचायत के नौजवान आदित्य राणा ने अन्तराष्ट्रीय हैण्ड वाल चैम्पियनशिप में उज़बेकिस्तान में भारत वर्ष का प्रतिनिधित्व करते हुए कांस्य पदक जीता । उज़बेकिस्तान से घर लोटे कांस्य पदक विजेता आदित्य राणा के आवास पर पहुँच कर जहाँ पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने आदित्य राणा व उनके पिता श्री रणजीत राणा व माता श्री मति कमलेश राणा को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की वहीं हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री श्री सुखविन्दर सिंह सुक्खू जी का ध्यान इस ओर आकर्षित करते हुए कहा कि खेल के जगत में यह प्रदेश वासियों के लिए यह बहुत बडा सम्मान है। पूर्व विधायक ने कहा प्राप्त जानकारी के मुताबिक इसी तरह की प्रतियोगिता में जिन जि‌न खिलाडियों ने स्वर्ण , रजत व कांस्य पदक जीते वहाँ की सरकारों ने ऎसे खिलाडियों को सम्मानित किया है। इसी के साथ पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने काजल कपूर के भी घर में पहुँच कर पिता श्री धीरज कपूर व माता श्री मति सन्तोष कपूर को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की । यहाँ पूर्व विधायक के बताया कुमारी काजल कपूर ने आर्मड मेडिकल कोर में लेफ्टिनेंट की परीक्षा में टाप किया है। कुमारी काजल ने मेडिकल स्ट्रीम में जमा दो तक शिक्षा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला राजपुर से ग्रहण की उसके उपरान्त वी एस सी शिमला वैली नर्सिंग कालेज से की ।
:-आदित्य राणा व काजल कपूर जी का मुँह मीठा करवाते हुए पूर्व विधायक प्रवीन कुमार साथ में इन्साफ संस्था के प्रतिनिधि श्री धीरज ठाकुर , योगेश कोहली व स्थानीय पंचायत के पूर्व प्रधान श्री मान चन्द ठाकुर ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button