*At least 15 killed as tornadoes,storms hit US* *Tricity times morning news bulletin 27 May 2024*
Tricity times morning news bulletin 27 May 2024
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 27 मई, 2024 सोमवार ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष चतुर्थी तिथि है |ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष चतुर्थी, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, बैशाख
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tricity times himachal pradesh news
1) कुल्लू : ब्यास नदी में डूबे मध्यप्रदेश के तीन पर्यटक ! दो युवक और एक युवती के लिए मौत का कारण साबित हुई सेल्फी की सनक ! युवती का शव थोड़ी दूरी पर बरामद कर लिया गया है किन्तु लापता दोनों युवकों के शवों की तलाश जारी है !
2) हिमाचल प्रदेश मौसम : हिमाचल में आज तथा अगले चार चार दिन तक लू का यलो अलर्ट, मतदान के दिन हल्की बारिश के हैं आसार
3) पर्यटकों की आमद से मनाली हुई गुलजार ! एक हफ्ते में 50,000 पर्यटक पहुंचे ! इस हफ्ते भी संख्या पचास हजार से अधिक रहने की संभावना !
होटल व्यवसायी हुए खुश
4) सोलन. : पुलिस आरक्षियों पर ड्यूटी में कोताही का आरोप !
एक आरक्षी हुआ सस्पेंड तथा दो को कर दिया गया है लाइन हाजिर ! आरक्षी अधीक्षक गौरव शर्मा ने किया था औचक निरीक्षण ! उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव के चलते हिमाचल प्रदेश पुलिस अपनी समस्त व्यवस्थाओं को चाक चौबंद कर के चल रही है और इसी के चलते पुलिस अधीक्षक सरप्राइज़ इंस्पेक्शन पर निकले हुए थे जिस दौरान तीनों पुलिस कर्मचारियों को ड्यूटी में कोताही बरतने पर इस विभागीय कार्यवाही का सामना करना पड़ गया !
5) पालमपुर : लोकसभा चुनाव में हार सामने देख बौखला कर शराब और प्रलोभन जैसी असंवैधानिक हरकतें कर रहा विपक्ष : त्रिलोक कपूर
उन्होंने आगे कहा कि जब आम जनमानस ने काँग्रेस को ठुकरा दिया है तो काँग्रेस अपने ओछे हथकंडे पर उतर आई है !
6) RPGMC टांडा : एनेस्थैटिक विशेषज्ञों के दस पद पड़े हैं खाली ! मरीजों तथा परिजनों का कहना है कि व्यवस्था हांफ रही है और प्रदेश सरकार अपनी राजनीतिक गेम खेलने में व्यस्त है
7) ऊना : भीषण गर्मी का कहर, पारा पहुंचा 44° के पार ! जिला के प्राथमिक पाठशालाओं में दो दिन का अवकाश बढ़ाया गया!
8) ऊना. : काँग्रेस नेता तथा इंडि गठबंधन के युवराज राहुल गांधी ने ऊना के गुरुद्वारा किला बाबा बेदी साहिब में टेका माथा
9) काँग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी आज आएंगी चंबा ! करेंगी अपनी पार्टी के लिए चुनाव प्रचार
10) कुल्लू न्यूज : कुल्लू में आज राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी करेगी अपना रोड शो !
Tricity times national news bulletin
1) 135 km की रफ्तार से सुंदरबन के पास तट से टकराया साइक्लोन ‘रेमल’, बंगाल से ओडिशा तक बारिश और तेज हवाओं का कहर
2) 11 बिजली के खंभे-पेड़… सब उखड़े, बह गए घर, चक्रवाती तूफान रेमल ने छोड़े तबाही के निशान
3) आर्मी चीफ मनोज पांडे को मिला एक महीने का एक्सटेंशन, ओवैसी ने लगाया साजिश का आरोप
4) 1 जून को INDIA ब्लॉक की मीटिंग, केजरीवाल, स्टालिन, तेजस्वी और अखिलेश को न्योता
5) इजरायल ने राफा में की एयर स्ट्राइक, हवाई हमलों में 35 लोगों की मौत, कई घायल
6) Cyclone Remal: तेज हवा से ट्रेनों के फिसलने का खौफ! रेलवे ने जंजीर और ताले से बांधी ट्रेन
7) MP: चाचा का शव ले जा रही भतीजी की एम्बुलेंस से गिरकर मौत, भाई की दबंगों ने कर दी थी हत्या
8) नोएडा में तेज रफ्तार बेकाबू ऑडी कार ने ले ली बुजुर्ग की जान, cctv में हुई घटना कैद
9) दोहा से डबलिन जा रही फ्लाइट में टर्बुलेंस से अफरा-तफरी, 12 यात्री हुए घायल
10) कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज बिहार में 3 रैलियां करेंगे
11) यूपी: बड़ौत के एक अस्पताल में लगी आग, दमकल की टीम ने 12 मरीजों को सुरक्षित निकाला
12) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज यूपी के कुशीनगर में रैली करेंगे रैली
13) रूस यूक्रेन महायुद्ध : एक बार फिर पिछड़ने लगा रूस के मुकाबले यूक्रेन ! रूसी सेना कर रही चौतरफा भयानक हमले ! यूक्रेन के हथियार फिर होने लगे समाप्त.! रूसी सेना अहम शहरों को फतेह करती हुई सामरिक तथा सैन्य महत्व के चासिबयार शहर पर कब्जे के पहुंची करीब.!
At least 15 killed as tornadoes,storms hit US
A series of deadly tornadoes andstorms ravaged central US states likeTexas, Arkansas, and Oklahoma,resulting in at least 15 fatalities.Rescue efforts are underway, withsignificant damage reported, includingdestroyed homes and vehicles.Notably, more than 4,90,000 peoplewere left without power in statesstretching from Texas up to Kansasand east to Ohio and Kentucky.