*जिसका न कोई घर न कोई ठिकाना तो फिर उसको काहे को सांसद बनाना :- प्रवीन कुमार पूर्व विधायक*
- जिसका न कोई घर न कोई ठिकाना तो फिर उसको काहे को सांसद बनाना :- प्रवीन कुमार पूर्व विधायक ..
संसदीय क्षेत्र में जिसका न कोई घर है न कोई ठिकाना तो फिर उसे काहे को सांसद बनाना । यह प्रतिक्रिया अपने चुनावी प्रचार प्रसार अभियान के अन्तिम दौर में पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने डोर टु डोर व्यक्त की । पूर्व विधायक ने अपनी टीम के साथ मोदी जी का संकल्प पत्र विकसित भारत व भाजपा प्रत्याशी डा राजीव भारद्वाज जी की अपील को घर घर बांटते हुए कहा एक तरफ़ भाजपा ने कांगड़ा – चम्वा संसदीय क्षेत्र के केन्द्र विन्दू जसूर से जमीनी ( डाऊन टु अर्थ ) कर्मशील कार्यकर्ता को अपना प्रत्याशी बनाया है दूसरी तरफ कांग्रेस ने आसमान में उड़ने वाले नेता को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। यहाँ वस इतना ही फर्क है भाजपा प्रत्याशी ने पराक्रम की राजनीति की ओर कांग्रेस के प्रत्याशी ने परिक्रमा की राजनीति की है। वहीं भाजपा प्रत्याशी का संसदीय क्षेत्र के केन्द्र विन्दू में अपना घर एवं ठिकाना है जबकि कांग्रेस प्रत्याशी का संसदीय क्षेत्र में न कोई घर ओर न ही कोई ठिकाना तो फिर इन महोदय को अपना क्यों सांसद बनाना ।
– भाजपा प्रत्याशी डा राजीव भारद्वाज एवं मोदी जी के लिए घर घर बोट मांगते अपनी टीम के साथ पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ।