PM Modi Meditates At Vivekananda Rock Memorial In Kanyakumari *Tricity times morning news bulletin 31 May 2024*
PM Narendra Modi meditating at the Vivekananda Rock Memorial in Tamil Nadu's Kanyakumari
Tricity times morning news bulletin 31 May 2024
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 31 मई, 2024 शुक्रवार ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष अष्टमी तिथि है |ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष अष्टमी, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, बैशाख
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tricity times himachal pradesh news
1) कांगड़ा, पालमपुर पालमपुर के साथ लगते गांव जिया में एक बिजली कर्मचारी की करंट लगने से दर्दनाक मौत ! ठेकेदार के माध्यम से दे रहा था सेवाएं 25 वर्षीय युवक !
2) लोकसभा चुनाव : रैलियों तथा जनसभाओं के माध्यम से चुनाव प्रचार थमने के बाद आज सभी प्रत्याशियों द्वारा घर-घर डोर टू डोर अभियान शुरू ,सभी स्टार प्रचारकों, अन्य राज्यों से आए विस्तारकों ने हिमाचल प्रदेश से ली विदाई
3) नहीं डाल पाएंगे अन्य राज्यों में चुनाव ड्यूटी पर गए 1160 पुलिस जवान
4) सोलन : शूलिनी माता के मंदिर परिसर में राजनीतिक भजन गाने का उठा मामला, भाजपा उपाध्यक्ष, एमसी की उप महापौर पर मामला दर्ज !
भाजपा का कहना है कि सामान्य रूप से राम भजन गाने को राजनीति से जोड़कर ज़बर्दस्ती ही मामला बना दिया गया है !
5) उफ्फ ये गर्मी…. त्राहिमाम त्राहिमाम
सोलन, मंडी, कुल्लू, सुन्दरनगर
मुरझाने लगीं टमाटर, शिमला मिर्च, घीया, लाल मिर्च आदि की फ़सलें !!! इस वर्ष पड़ रही अजीबोगरीब किस्म की गर्मी ने अब फसलों को तबाह करना शुरू कर दिया है ! हालात यह हो गए हैं कि दो वक़्त सिंचाई करने के बावजूद पौधे झुलसने लगे हैं और सब्जियों के पूरे खेत के खेत झुलस कर मुरझाने शुरू हो गए हैं जिसके चलते प्रदेश में सब्जियों के दामों में बढ़ोतरी के पूरे पूरे आसार बन गए हैं ! किसान तथा बागवान अपनी फसलों को बर्बाद होते देख कर उदास हैं !
Tricity times national news
1) ओखला : AAP विधायक अमानतुल्लाह खान के घर की होगी कुर्की, नोएडा की कोर्ट ने दिया आदेश
2) बाबर आजम ने रचा इतिहास, टी20 क्रिकेट में बनाया धांसू रिकॉर्ड, कोहली के भी करीब पहुंचे
3) गिरफ्त में ठरकी प्रज्वल रेवन्ना… आज कोर्ट में होगी पेशी
4) ‘पुणे पोर्श कांड में सबूत-गवाह और केस सिक्वेंस गायब करने के लिए हुईं थीं साजिशें…’जांच के बाद आई बात सामने
5) मणिपुर में बाढ़ से भयावह हालात, 24 हजार मकान डैमेज, असम में भी 2 लाख लोग प्रभावित
6)
अभिषेक दांगी की याचिका खारिज करने के पटना HC के आदेश में हस्तक्षेप करने से SC का इनकार
7) पानी की समस्या को लेकर SC पहुंची दिल्ली सरकार, याचिका में पड़ोसी राज्यों से जल की मांग
8)
NDA सरकार की हठधर्मिता के कारण भीषण गर्मी में छात्र-छात्राओं और शिक्षकों की मौत- तेजस्वी यादव
9) दिल्ली: विवेकानंद कैंप में पानी के लिए जद्दोजहद, सुबह 6 बजे से इंतजार करते हैं लोग
10) लखनऊ: गोमती नगर के एक 5 स्टार होटल में FSDA की छापेमारी, 16 प्रोडक्ट मिले एक्सपायर