*HPKV,पेंशनर्स सभा की कार्यकारिणी की बैठक में लिए गए अहम निर्णय*
*HPKV,पेंशनर्स सभा की कार्यकारिणी की बैठक में लिए गए अहम निर्णय*
हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय पेंशनर्स सभा की कार्यकारिणी की बैठक आज 2 जून को पालमपुर में अध्यक्ष डॉ सुशील कुमार फुल्ल के नेतृत्व में संपन्न हुई जिसमें पेंशनर्स की अब तक की लंबित मांगों के संदर्भ में प्रगति का विवरण अध्यक्ष ने सभी सदस्यों को दिया। यह निर्णय लिया गया कि पेंशनर सभा का व्हाट्सएप ग्रुप उद्देश्य पूर्ण होने से कल से बंद कर दिया जाएगा क्योंकि जो प्रभावित 225 पेंशनर थे, उनके संदर्भ में लीव एंड कैशमेंट और ग्रेच्युटी की संशोधित राशि लेने के लिए याचिका हाई कोर्ट में डाल दी जा चुकी है ।दूसरे यह भी निर्णय लिया गया कि जो नए सदस्य पेंशनर सभा के बनेंगे, उन्हें अपनी डेट ऑफ रिटायरमेंट से ही पेंशनर्स सभा का शुल्क अदा करना होगा तभी उनके केस जो हैं वह सभा की ओर से कोर्ट में या अन्य स्थल पर प्रस्तुत किए जा सकेंगे। बैठक में यह भी निर्णय लिया कि पीपीओ रिवाइज करने में विश्वविद्यालय ने बहुत ज्यादा समय ले लिया है और ऐसा ना हो कि फिर पेंशनर्स को धरने पर ही बैठना पड़े ताकि कार्यवाही तुरंत करवाई जा सके। बकाया राशि के लिए जो केस अभी लंबित है, उन पर भी विचार विमर्श किया गया साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि वार्षिक सम्मेलन भी यथा समय करवाया जाएगा। लेकिन उससे पहले पीपीओ निर्धारित होंगे तभी कुछ बात बनेगी। इस बैठक में अध्यक्ष के अतिरिक्त कार्यकारिणी के सदस्य डॉ सुदर्शना भटेडिया, ठाकुर चतुर सिंह, इंजीनियर आर एस गुलरिया,श्री मंसाराम उपस्थित थे। इनके अतिरिक्त विशेष आमंत्रित सदस्यों में डॉ अमरीक सिंह सैनी, डॉ डी के शर्मा, प्रो सुभाष शर्मा, डॉ एसपी शर्मा, डॉ सुरेश कुमार सुग्गा भी उपस्थित थे जिन्होंने अपने अनुभव के आधार पर विश्वविद्यालय से बराबर संपर्क बनाकर तुरंत पीपीओ रिवाइज करवाने की सलाह दी।