*Today PM Modi dressing new elected members of parliament :*Tricity times morning news bulletin*
हार हमें उपहास करना नहीं सीखाती और जीत हमें नीचा दिखाना नहीं सिखाती यह हमारे संस्कारों में नहीं है :नरेंद्र मोदी
Tricity times morning news bulletin
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 07 जून, 2024 शुक्रवार ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष प्रतिपदा तिथि है |ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष प्रतिपदा, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, ज्येष्ठ | आज है ग्रीष्म ऋतू चंद्र दर्शन
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tricity times himachal pradesh news
1) हिमाचल प्रदेश सरकार : बाई इलेक्शन से जीतकर आए नवनिर्वाचित विधायकों में से कोई एक बन सकता है मंत्री, हिमाचल प्रदेश सरकार को संकट से उबारने के लिए मिलेगा तोहफा
2) हिमाचल प्रदेश के स्कूलों में इस माह भर्ती किए जाएंगे 2123 नए अध्यापक ! कला, विज्ञान, कामर्स सभी श्रेणियों में होगी भर्ती
3) हाहाकारी आग का कहर : हिमाचल प्रदेश की वन संपदा में सामने आए आग के 88 नए मामले, अब तक 17 हजार हेक्टेयर जंगल हो चुका है राख
4) उच्च शिक्षा निदेशालय, प्रारम्भिक शिक्षा निदेशालय
Tricity times
लोकसभा चुनाव से पहले जारी किए गए DO नोट अब हुए निष्प्रभावी ! तबादलों के लिए अध्यापकों को लेना होगा नया DO नोट
हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव की घोषणा होने से पहले जारी डीओ नोट पर शिक्षकों के तबादले करने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है। चालू शैक्षणिक सत्र के बीच शिक्षकों को स्कूलों से नहीं बदलने की सोच रखते हुए हिमाचल प्रदेश सरकार ने उक्त निर्णय लिया है। स्थानांतरण के पुराने आवेदनों पर अब किसी भी प्रकार से विचार नहीं किए जाने काे लेकर बृहस्पति वार को शिक्षा विभाग ने अधिसूचना जारी की है। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर की अध्यक्षता में सचिवालय में शिक्षा विभाग के कामकाज को लेकर बैठक में तबादलों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। शिक्षा मंत्री को बताया कि हजारों की संख्या में शिक्षकों के तबादले करने से संबंधित डीओ नोट शिक्षा निदेशालय पहुंचे हैं।
5) काँग्रेस के लिए हिमाचल प्रदेश में राह कठिन
हिमाचल प्रदेश के लोकसभा चुनाव में भी कॉंग्रेस के बेरोजगारी-अग्निवीर आदि जैसे मुद्दे रहे पूरी तरह बेअसर, महिलाओं का भी नहीं मिला साथ
Tricity times national news
1) ‘नहीं रुकेगी इकोनॉमी की रफ्तार…’, चंद्रबाबू नायडू बोले- रहेगा PM मोदी को पूरा समर्थन
2) ‘हम आपके साथ हैं, मैं तो चाहता हूं आज ही शपथ हो जाए…’ मोदी के समर्थन प्रस्ताव पर बोले नीतीश
3) इधर नायडू ने किया पीएम मोदी का खुला समर्थन, शेयर बाजार में आई तूफानी तेजी
4) चुनावी हार के 2 दिन बाद निरहुआ का पहला पोस्ट- हार के बाद भी आपके साथ रहूंगा
5) चिकित्सा जगत के आएगी क्रांति
बकरी के सीने में धड़केगा कृत्रिम दिल, IIT कानपुर में हो रहा विकसित, जल्द होगा ट्रायल
6) नागपुर ( महाराष्ट्र) 300 करोड़ की प्रॉपर्टी के लिए बहू ने दी ससुर की सुपारी, कार की टक्कर से मर्डर कर गए हत्यारे
मृतक का नाम पुरुषोत्तम और साजिश करने वाली बहु का नाम अर्चना
7) एवरेस्ट पर कचरा हटाने पहुंची नेपाल की आर्मी, 4 डेड बॉडी, एक कंकाल और 11 टन कचरा मिला
8) थप्पड़ कांड पर चुप बॉलीवुड, कंगना बोलीं- आतंकी हमले का जश्न मनाने वालों तुम्हारे साथ भी ऐसा होगा…
9) ‘मोदी जी के रूप में भारत के पास सही नेता, सही समय पर है…’, संसदीय दल की बैठक में बोले चंद्रबाबू नायडू
10) मध्यप्रदेश (जबलपुर)
दो टीन एज सहेलियों में सरेआम चाकूबाजी… प्राइवेट वीडियो वायरल करने का लगाया आरोप
11) चित्तौड़गढ़ : फ्री में एंट्री नहीं मिली तो वाटर पार्क में चला दिया बुलडोजर, नहा रहे लोगों में मची अफरा-तफरी
Hmm is anyone else encountering problems with the pictures on this blog loading? I’m trying to determine if its a problem on my end or if it’s the blog. Any suggestions would be greatly appreciated.