Miss behaviour with Kangana Ranaut :- *माननीय सांसद के साथ अभद्र व्यवहार दुर्भाग्यपूर्ण*


माननीय सांसद के साथ अभद्र व्यवहार दुर्भाग्यपूर्ण।

संगठन के मुख्य प्रवक्ता मनवीर चन्द कटोच ने बताया की आज हिमाचल प्रदेश एक्स पैरामिलिट्री कल्याण संगठन की बैठक प्रदेश अध्यक्ष वी के शर्मा (एक्स डी आई जी पी ) की अध्यक्षता में माननीय सांसद कंगना रनौत के साथ सीआईएसएफ महिला जवान द्वारा हाथ उठाना ओर गाली देने के अभद्र व्यवहार पर कार्यकारिणी की स्पेशल कंप्रेसिंग रखी गई। अध्यक्ष महोदय ने बताया कि सैनिक एवं पैरामिलिट्री को ट्रेनिंग में अनुशासन , देश प्रेम , समाज सुरक्षा खुद को कन्ट्रोल में रहते हुए शान्ति से सेवा की भावना सिखाईं जाती है। महिला जवान की इस घिनौनी हरकत ने फोर्स की नहीं वल्कि वर्दी को बदनाम किया है। सेवारत सैनिक किसी संगठन राजनीतिक आयोजनों में सम्मिलित नहीं होता है । संगठन का निर्णय है हम पैरामिलिट्री सदस्यों के लिए सेवा दे रहे हैं लेकिन अनुशासनहीनता करने वाले जवान के साथ नहीं दे सकते । ऐसी घटना देश कि सुरक्षा के लिए भी बहुत ही चिन्ता का विषय है। सरकार से आग्रह है कि इसके खिलाफ कार्रवाई कर सख्त सजा दी जाए ताकि भविष्य में कोई अनहोनी घटना न हो । गंभीर विषय देश की सुरक्षा का है इसको किसी व्यक्तिगत या किसी प्रदेश का नहीं जोड़ा जाएं।
मनवीर चन्द कटोच
मुख्य प्रवक्ता एक्स पैरामिलिट्री कल्याण संगठन हिमाचल प्रदेश
मोबाइल 8679710047