HimachalMandi /Chamba /Kangraताजा खबरें

LIC:- *एल आई सी पालमपुर टीम 1019 ने टीबी मुक्त भारत बनाने का लिया संकल्प – निक्षय मित्रों के सहयोग से टीबी हारेगा कांगड़ा जीतेगा*

 

1 Tct

एल आई सी पालमपुर टीम 1019 ने टीबी मुक्त भारत बनाने का लिया संकल्प
– निक्षय मित्रों के सहयोग से टीबी हारेगा कांगड़ा जीतेगा l

Tct chief editor

एल आई सी पालमपुर टीम 1019 के साथ टीबी हारेगा कांगड़ा जीतेगा कार्यशाला का आयोजन जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ राजेश सूद की अध्यक्षता में हुआ l
इस कार्यशाला में डॉ राजेश सूद ने चीफ मैनेजर पीके चौहान, शाखा प्रबंधक विनोद शर्मा, प्रोडक्ट मैनेजर भूपिंदर धीमान व मनोज कुंवर सेनियर बिजनेस एसोसिएट की उपस्थिति में अभिकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि विकास के लिए सवस्थ समाज होना आवश्यक है l उन्होंने कहा की “एण्ड टीबी”(END TB) टीबी को समाप्त करने के लिए एक ग्लोबल पहल है। समाज इस से रोग मुक्त तभी होगा जब इस रोग के बारे में फैली भ्रांतियां खत्म होगीl उन्होंने प्रतिभागियों से आह्वान किया की सब इस टीवी मुक्त अभियान का हिस्सा बने और टीबी रोग के बारे में फैली हुई भ्रांतियां को खत्म करने में अपना सहयोग दें l
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉक्टर राजेश सूद ने बताया कि टीबी रोग एक संक्रामक रोग है जो कि बैक्टीरिया के द्वारा फैलता है I जब कोई टीबी से संक्रमित व्यक्ति खांसता या छींकता है तो यह बैक्टीरिया हवा के माध्यम से दूसरे स्वस्थ व्यक्ति में चला जाता है और बीमारी उत्पन्न कर देता है I उन्होंने बताया कि यदि किसी व्यक्ति को 2 सप्ताह से ज्यादा खांसी, बुखार, थूक में खून आना, और वजन में कमी हो तो उसे शीघ्र ही निकटतम के स्वास्थ्य केंद्र में जाकर अपनी जांच करवानी चाहिए और यदि व्यक्ति पॉजिटिव आता है तो उसे दवाई शुरू कर दी जाती है I दवाई शुरू होने से व्यक्ति फिर आगे दूसरे व्यक्ति को संक्रमण नहीं फैला सकता है I उन्होंने बताया कि फेफड़ों की टीबी के अतिरिक्त अन्य शरीर के अंगों में भी टीबी हो सकती है I खास बात यह है कि क्षय रोग का उपचार संभव है। सरकारी स्तर पर रोकथाम से लेकर लाखों के इलाज की सुविधाएं इन रोगियों के लिए निशुल्क उपलब्ध हैं। क्षय रोगियों को इलाज से जोड़ा जाए तो छह महीने के कोर्स से उन्हें ठीक किया जा सकता है।
उन्होंने से आह्वान किया की हम सब इस बीमारी के बारे में जागरूक बनेंI साथ ही टीबी के मरीजों के साथ किसी भी तरह का भेदभाव न कर के मिसाल प्रस्तुत करें व रोल मॉडल के रूप में आगे आएंI जिला क्षय कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि इस रोग के खात्मे के लिए एक जन जागरण अभियान चलाने की आवश्यकता है जिसमें हम अहम रोल निभा सकते हैं उन्होंने प्रतिभागियों से सोशल मीडिया अन्य माध्यमों से इस रोग के बारे में जागरूकता फैलाने की अपील कीl
सामाजिक चेतना से जुड़ी इस चुनौती से निपटने के लिए निक्षय मित्र बनाने की महत्वाकांक्षी योजना भी शुरू की है। इस कार्यशाला में प्रतिभागियों ने टीबी हारेगा देश जीतेगा नारा बुलंद किया व् अपनी प्रतिबधता का परिचय दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button