HimachalMandi /Chamba /Kangraताजा खबरेंदेश
*हिमाचल प्रदेश मर्चेंट नेवी ऑफिसर्ज पैरंट वेलफेयर सोसाइटी पालमपुर का वार्षिक सम्मेलन पालमपुर में हुआ संपन्न*
हिमाचल प्रदेश मर्चेंट नेवी ऑफिसर्ज पैरंट वेलफेयर सोसाइटी पालमपुर का वार्षिक सम्मेलन पालमपुर में हुआ संपन्न!
पालमपुर में हिमाचल प्रदेश मर्चेंट नेवी ऑफिसर पैरंट वेलफेयर सोसाइटी का वार्षिक सम्मेलन संपन्न हुआ इस अवसर पर क्षेत्र के प्रसिद्ध व्यवसाई राजीव जमवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। सम्मेलन में समिति कगतिविधियों और उसके भविष्य प्रोग्राम्स के बारे में विस्तार से चर्चा की गई।
इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए डॉक्टर आर एस के क़िस्तवाड़िया ने कहा कि
4 जून 2015 को इसी समिति की कार्यकारिणी के गठन के बाद विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम किए गए जिसमें हिमाचल प्रदेश और आसपास के क्षेत्रों, विशेष रूप से पालमपुर या उसके आसपास के समुद्री यात्रियों के लिए चिकित्सा परीक्षण सुविधाएं प्राप्त करना हमारी सोसायटी के प्रमुख उद्देश्यों में से एक था। आज मुझे आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि डॉ. प्रेम भारद्वाज जी के सहयोग से हमारी कार्यकारिणी समिति द्वारा काफी प्रयास करके यह उद्देश्य हासिल किया जा सका है। अब मल्टी-स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, अरला को शिपिंग महानिदेशक, मुंबई द्वारा मंजूरी दे दी गई है और सभी नाविकों की मेडिकल जांच दिसंबर 2023 से शुरू हो गई है। जिससे यहां के युवाओं को बहुत राहत महसूस हुई है।
सभा को संबोधित करते हुए सभा के प्रेसिडेंट डी एस चौधरी ने कहा कि हमारा उद्देश्य सभा के सभी सदस्यों की केयर करना और किसी भी आपात स्थिति में उनके साथ परिवार के रूप में खड़े होना है। क्योंकि हमारे घर के बच्चे हमसे हजारों किलोमीटर दूर विदेश में अपनी नौकरी के लिए जाते हैं और घर पर उनके माता-पिता अकेले रह जाते हैं तो हम सभी का यही फर्ज बनता है कि हम सभी लोग एक फैमिली के रूप में रहेें और एक दूसरे की सहायता करें ।
कोई भी इमरजेंसी हो तो उसमें एक दूसरे की मदद करें उनके काम आए ताकि हमें फैमिली केयर की कमी महसूस ना हो ।इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि हमें यहां पर एक सामुदायिक भवन बनाने की भी आवश्यकता है जिसके लिए हम जमीन की तलाश कर रहे हैं और ईश्वर ने चाहा तो शीघ्र ही है भवन बनकर तैयार हो जाएगा जिसमें मर्चेंट नेवी ऑफिसर्स के माता-पिता और उनके परिवार के सदस्य और बच्चे आपस में मिल जुल सकते हैं वहां पर समारोह कर सकते हैं और एक दूसरे के सुख-दुख में शामिल हो सकते हैं।
मुख्य अतिथि जो राजीव जमवाल सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मर्चेंट नेवी ऑफीसर पेरेंट्स कि यह बहुत ही सराहनीय कोशिश है कि उन्होंने यह संगठन बनाया और सभी लोग एक मंच पर इकट्ठा होकर एक दूसरे के सुख-दुख को बांटने का कार्य कर रहे हैं वरना आज के इस युग में, न्यूक्लियर फैमिली के युग में माता-पिता खुद को बहुत अकेला महसूस करते हैं तथा जिसकी वजह से वह विभिन्न बीमारियों का शिकार हो जाते हैं और अबसाद की स्थिति में भी चल जाते हैं ।यदि सभी पेरेंट्स आपस में मेल जोड़ बनाए रखेंगे तो उन्हें परिवार की कमी महसूस नहीं होगी ।
उन्होंने संगठन द्वारा सामुदायिक भवन बनाने की कोशिश की भी सराहना की और कहां की अगर उन्हें जमीन की तलाश है तो उसमें भी वह मदद करेंगे और भवन बनाने के लिए ₹100000 का दान इस संस्था को करेंगे।
इस अवसर पर सभा की magazine OCEAN O BREEZE का भी विमोचन किया गया
सभा के जनरल सेक्रेटरी एसपी शर्मा ने भी अपने संबोधन में सभा द्वारा किए जा रहे हैं कार्यों की सराहना की और कहा कि हम इस सभा को बहुत आगे ले जाएंगे जिससे यह सभा इस क्षेत्र में एक मिसाल बन सके। सम्मेलन के दौरान डॉक्टर के. बस्सी ज्ञानचंद शर्मा तथा संजीव संगराय ने भी अपने विचार रखें । सभा को कैप्टन यदु बस्सी ने भी संबोधित किया और सभा की हर तरह से मदद करने का आश्वासन दिया।
सभी सदस्यों ने डॉक्टर प्रेम भारद्वाज द्वारा दी जा रही सेवाओं की भी सराहना की।