*हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर की पेंशनर्स सभा कार्यकारिणी ने कुलपति व अधिकारियों से की मुलाकात*
*हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर की पेंशनर्स सभा कार्यकारिणी ने कुलपति व अधिकारियों से की मुलाकात*
हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर की पेंशनर्स सभा की कार्यकारिणी डॉक्टर सुशील कुमार फुल्ल के नेतृत्व में एक बार पुनः आज विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर दिनेश कुमार वत्स एवं वित्त नियंत्रक श्री नीरज सूद से मिली। शिष्ट मंडल ने संशोधित पीपीओ तुरंत रिलीज करने की मांग की क्योंकि पहले ही बहुत विलंब हो चुका है। कुलपति ने आश्वस्त किया कि 30 जून तक 600 संशोधित पीपीओ संबंधित व्यक्तियों को हर हालत में रिलीज कर दिए जाएंगे। वित्त नियंत्रक ने बताया कि चुनाव की वजह से डिसबैंड हुआ विशेष सेल पुनः एक्टिवेट किया जा रहा है। एक अन्य प्रश्न के उत्तर में कुलपति ने कहा कि यूजीसी स्केल वाले अध्यापकों को पेमैट्रिक्स के अनुसार फिक्सेशन करने के लिए प्रदेश सरकार से क्लेरेंस आने पर तुरंत नियम लागू कर दिए जाएंगे। कुलपति से हुई बैठक में कार्यकारिणी के पांचो सदस्य डॉक्टर फुल्ल, डॉक्टर सुदर्शन भटेडिया, इंजीनियर आरएस गुलेरिया, ठाकुर चतुर सिंह और मंसाराम रानौत के अतिरिक्त वित्त नियंत्रक नीरज सूद, सेक्रेटरी वाइस चांसलर श्री सुरेंद्र कुमार नेगी और सेक्शन ऑफिसर प्रेम दर्शाने भी उपस्थित थे।