Breaking newsHimachalताजा खबरेंदेश

9 killed in terrorist attack on bus in Jammu Riasi:- *Tricity times morning news bulletin 11 June 2024*

The bus was on its way to the Shiv Khori cave temple when it came under attack. As the terrorists opened fire, the bus fell into a gorge.

 

1 Tct

Tricity times morning news bulletin 11 June 2024

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 10 जून, 2024 सोमवार ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष चतुर्थी तिथि है |ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष चतुर्थी, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, ज्येष्ठ |आज है वरद चतुर्थी and सोमवार व्रत

संकलन : नवल किशोर शर्मा

BJP continues to be the first largest party of India.
Mr Narendra Damodardass Modi sworns in for the seat of Indian prime minister for third time consistently.

1) जिला पालमपुर भाजपा ने जताया कंगना रणौत को थप्पड़ मारने की घटना पर रोष ! भाजपा पदाधिकारियों की उक्त बैठक शाम 5 बजे जिला पालमपुर भाजपा कार्यालय में मंडल अध्यक्ष सुरिंदर ठाकुर तथा मण्डल महामंत्री राज कमल ठाकुर की उपस्थिति में आयोजित हुई ! इस बैठक में भाजपा मण्डल अध्यक्ष सुरिन्दर ठाकुर ने उपस्थित भाजपा पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह आप जैसे समर्पित भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत का ही परिणाम है कि भाजपा ने जिला पालमपुर के सभी बूथों पर वोटिंग में बढ़त हासिल की है ! उन्होंने यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को पालमपुर मंडल की ओर से लगातर तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने की बधाई दी और मिठाई खिला कर सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं का मूंह मीठा कराया !! इस अवसर पर जिला पालमपुर भाजपा द्वारा मंडी की सांसद सुश्री कंगना रणौत को थप्पड़ मारने वाली महिला आरक्षी पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग भी की गई और कहा गया कि जब एक निहत्थी महिला आरक्षी आपा खो कर ऐसा दुस्साहस कर सकती है तो अगर उसके पास कोई बन्दूक आदि जैसी चीज़ होती तो घातक परिस्थिति की सहज ही कल्पना की जा रही सकती है !

2) प्रधानमन्त्री मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में हिमाचल प्रदेश से पहुंचे 300 भाजपा पदाधिकारी

3) हिमाचल प्रदेश विधानसभा समाचार : नए चुन कर आए विधायकों के शपथ ग्रहण समारोह पर आज होगा निर्णय , उल्लेखनीय है कि विधानसभा ने 12 जून तय की है तारीख

4) धर्मशाला में कचहरी अड्डा में चली सरकारी JCB मशीन ! छुड़ाए गए दुकानदारों से अवैध कब्जे ! दुकानदारों ने दी इसे राजनीतिक द्वेष की संज्ञा

5) ऊना : यात्री करते रह गए इंतजार और हिमाचल पथ परिवहन निगम के अधिकारियों ने सवारी ना होने का दम भरते हुए 50 रूटों पर नहीं भेजी बसें

6) कुल्लू… Tricity times
एक अनूठी पहल
नन्हे बच्चे सीखेंगे रंगमंच की बारीकियां, अभिनय के गुर सिखाएगी एक कार्यशाला ! इस अवसर पर
रंगकर्मी परमानंद ने कहा कि भविष्य में शमशी और आसपास के गांवों से आने वाले इच्छुक विद्यार्थियों के साथ मिलकर नाटक तैयार करने की योजना है। प्राथमिक पाठशाला शमशी के विद्यार्थियों के लिए 8 जून से कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। कार्यशाला का समापन लघु नाटक के मंचन से किया जाएगा। परमानंद ने नाट्य विधा की बारीकियां प्रसिद्ध रंगकर्मी केहर सिंह ठाकुर से सीखीं हैं।

7) चंबा, डलहौजी tricity सूत्र
बस अड्डे की व्यवस्था नहीं होने के कारण सड़क पर ही खड़ी हो रहीं बसें ! जिस कारण लगा रहता है अक्सर ट्रैफिक जाम !

8) चंबा, डलहौजी
जंगल की आग ने प्रशासन की नाक में कर रखा है दम, बीते कल यह बेकाबू आग डलहौजी के नागरिक अस्पताल तक जा पहुंची, जिसके चलते अस्पताल के सभी वार्ड धुएं से बुरी तरह भर गए ! अस्पताल प्रशासन ने अपने स्तर पर आनन फानन में स्थानीय लोगों संग मिलकर आग को बुझाने का प्रयास किया !

Tricity times national news bulletin

1) रवनीत बिट्टू, सुरेश गोपी से रक्षा खडसे तक… Modi 3.0 कैबिनेट में शामिल हुए 33 नए चेहरे

2) वैष्णो देवी जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस पर हुआ आतंकी हमला ! जानमाल की क्षति का आकलन करने के बाद सेना तथा पुलिस हुई पूरी तरह अलर्ट !
रियासी की पहाड़ी पर छुपे हैं बस अटैक में शामिल आतंकी, जंगल खंगाल रही सेना, जांच में जुटी पुलिस टीमें

3) 2 करोड़ की नेटवर्थ… देनदारी ‘जीरो’, जानें Modi 3.0 में मंत्री बने चिराग पासवान के पास अकूत सम्पत्ति

4) पंजाब से लेकर यूपी तक लू का कहर, महाराष्ट्र में भारी बारिश का रेड अलर्ट, जानें मौसम पर IMD का अपडेट

5) आखिरी 6 ओवरों की कहानी… भारतीय गेंदबाजों ने ऐसे पलटी बाजी, घुटनों पर आया पाकिस्तान

6) ‘5-6 गोली चलाने के बाद रुकते, फिर फायरिंग शुरू कर देते थे आतंकी’, जम्मू बस हमले में घायल ने बताई आंखों देखी

7) नीट परीक्षा को लेकर छात्रों का आंदोलन जारी, एनटीए की गठित कमेटी करेगी जांच

8) राजनाथ और भूपेंद्र यादव बनाए गए ओडिशा के ऑब्जर्वर, जल्द होगा CM के नाम पर फैसला

9) UP: प्रॉपर्टी डीलर की हत्या का खुलासा, पति-पत्नी ने सुपारी देकर कराया था मर्डर

10) ‘पीएम मोदी अपने दम पर नहीं जीते…’, AAP नेता ने ‘सिर मुंडवाने’ के वादे पर लिया U-Turn

11) दलित, ओबीसी, ब्राह्मण और क्षत्रिय…मोदी 3.0 मंत्रिमंडल में है यूपी का जातीय समीकरण

12) मोदी के तीसरी बार सत्ता सम्हालते ही पहली बार रिकॉर्ड 77 हजार के पार पहुंचा सेंसेक्स, शेयर बाजार में उछाल देखने लायक

13) आते ही काम शुरू : केंद्रीय कैबिनेट आज PM आवास योजना-ग्रामीण के तहत 2 करोड़ अतिरिक्त घरों को दे सकती है मंजूरी

14) PM आवास योजना-ग्रामीण के लाभार्थियों को मिलने वाली राशि में हो सकती है 50% की वृद्धि

15) ओडिशा के निवर्तमान CM नवीन पटनायक ने तीसरी बार PM बनने पर नरेंद्र मोदी को दी बधाई

16) रियासी बस अटैक: घटनास्थल पहुंचे रियासी उधमपुर रेंज के DIG रईस मोहम्मद भट
जम्मू-कश्मीर के रियासी में श्रद्धालुओं की बस पर 6-7 आतंकियों ने किया था हमला tricity सूत्र अब तक के अपुष्ट खबरों के अनुसार 9 लोगों की मौत हो चुकी है और बहुत से लोग घायल हैं

17) केंद्र सरकार के आदेश पर
जम्मू-कश्मीर: तीर्थयात्रियों की बस पर आतंकी हमले की जांच के लिए रवाना हुई NIA की टीम

महामहिम राष्ट्रपति ने भी जताया दुख

18) J&K: उधमपुर के पिंगर वन क्षेत्र में लगी भीषण आग

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button