Rural India Runs Dry As Thirsty Megacity Mumbai Sucks Water:- *Tricity times morning news bulletin 13 June 2024*
"The people in Mumbai drink our water but no one there, including the government, pays attention to us or our demands," said Sunita Pandurang Satgir, carrying a heavy metal pot on her head filled with foul-smelling water.
Tricity times morning news bulletin 13 June 2024
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 13 जून, 2024 गुरुवार ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष सप्तमी तिथि है |ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष सप्तमी, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, ज्येष्ठ
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tricity times himachal pradesh news
1) नहीं मिलेंगे इन जिलों की माताओं बहनों को 1500 रुपये प्रतिमाह ! आवेदन भी नहीं कर सकेंगी !
Tricity times जिला कांगड़ा, सोलन तथा हमीरपुर की महिलाओं की सुखविंदर सुखू सरकार द्वारा प्रस्तावित 1500 रुपये माहवार का योजना लाभ फ़िलहाल नहीं मिल पाएगा ! इस विषय पर सरकार की ओर से अभी कोई भी स्पष्टीकरण नहीं आया है ! उल्लेखनीय है कि प्रदेश सरकार ने महिलाओं के खाते में 1500 रुपये डालने हेतु 23 करोड़ रुपये की राशि जारी कर दी है !
2) नगर निगम सोलन में नहीं है सब ठीकठाक… नगर निगम सोलन की मेयर व पूर्व मेयर पार्षद पद से अयोग्य करार, दोनों ही हो गए निष्कासित
3) हिमाचल प्रदेश विधानसभा समाचार सुधीर शर्मा और इन्द्रदत्त लखनपाल ने शपथ ग्रहण की ! मुख्यमंत्री से टकराईं निगाहें , नहीं मिले ना ही हुआ औपचारिक अभिवादन
4) आखिर किस प्रकार रह पाएगी HPP निर्भय निष्पक्ष और सत्यनिष्ठ ??
हिमाचल प्रदेश पुलिस में नहीं चल रहा सब ठीकठाक !
Tricity times अभी बीते दिनों डीआईजी संजीव कुंडू तथा पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री को प्रदेश हाईकोर्ट द्वारा निष्कासित कर दिए जाने वाले मामले तथा आरक्षी परिक्षा प्रश्नपत्र लीक मामले को विभागीय कर्मचारी भुला ही रहे थे कि सिरमौर जिला में एक हेड कांस्टेबल द्वारा अत्यधिक दबाव डालकर अधिकारियों द्वारा अनुचित तरीके से ड्यूटी कार्य निष्पादन कराने बाबत सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर देने से हिमाचल प्रदेश पुलिस फिर एक बार शर्मसार हो गई है ! वायरल वीडियो में रोआंसा तथा बेहद विवश दिख रहा हेड कांस्टेबल अपनी व्यथा सुनाते हुए दिख रहा है कि किस प्रकार उच्चाधिकारियों द्वारा उस पर किसी केस में जबरन गलत धाराएं लगा कर मामला गलत दिशा में घुमाने का अनुचित दबाव डाला जा रहा है.! उल्लेखनीय है कि पुलिस मुख्यालय की ओर से इस बाबत अभी तक किसी भी प्रकार का स्पष्टीकरण नहीं आया है !
5) चंबा, किहार… चिकन की दुकान पर हुई मामूली बहसबाजी बदल गई मारपीट में ! आई बी आरक्षी के सिर पर डण्डे से किया वार ! हुई मौके पर ही मौत ! एक घण्टे से अधिक समय तक बहस होते रहने के बावजूद घटनास्थल से मात्र 80 मीटर दूर स्थित थाने के स्टाफ के कानों पर जूं तक ना रेंगी.!
किहार में आईबी (इंटेलिजेंस ब्यूरो) के एएसआई की हत्या का उक्त मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मृतक और आरोपी राजू के मध्य में मंगलवार रात को चिकन शॉप में किसी बात को लेकर बहस हो गई । उक्त विवाद काफी देर तक चलता रहा। इसी दौरान आरोपी ने मृतक अरुण कुमार के सिर पर अचानक डंडे से जोरदार प्रहार कर दिया। सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण एएसआई अरुण कुमार निवासी जोगिन्दरनगर जिला मंडी वहीं सड़क पर बेसुध होकर गिर गया। घटना का पता बुधवार सुबह लगा, जब स्थानीय लोग वहां पहुंचे। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने व्यक्ति राजू को अपनी हिरासत में ले लिया, जिसके साथ एएसआई अरुण कुमार की बहस हुई थी ।
Tricity times national news
1) कुवैत अग्निकांड वाली बिल्डिंग में ठूंसकर रखे गए थे 196 मजदूर, सुबह 4 बजे फैली आग और धुएं ने नींद में ही ले ली जान
2) नायडू को आया नीतीश का फोन, जानिए क्या हुई बात, शपथ ग्रहण से नदारद होने पर उठ रहे थे सवाल
नीतीश कुमार की चुप्पी कई बार बहुत संकेत दे जाती है. बिहार के मुख्यमंत्री बुधवार को जब चंद्रबाबू नायडू के शपथ ग्रहण समारोह में नहीं पहुंचे तो कई चर्चाएं होने लगी है. दोनों ही नेता केंद्र में मोदी सरकार के मुख्य सहयोगी हैं !
3) लड़की का कॉल, दोस्ती और पर्सनल मीटिंग… नोएडा में युवक को हनीट्रैप में फंसाकर मांगे 5 लाख
4) जगन्नाथ मंदिर के चारों द्वार श्रद्धालुओं के लिए खोले गए, ओडिशा CM ने पूरा किया पहला वादा
5) NTA पेश करे नीट छात्रा आयुषी पटेल की ऑरिजनल OMR शीट, लखनऊ HC का फैसला
6) मीडिया के दबाव और सरकारी अमले के एक्शन में आने पर मुनक नहर पर पेट्रोलिंग, दिल्ली पुलिस की सख्ती… स्टिंग ऑपरेशन के बाद टैंकर माफिया पर एक्शन
7) 300 यूनिट तक फ्री बिजली… ₹78,000 तक सब्सिडी,यही हैं PM सूर्य घर योजना की खास बातें ! बाकी जानकारी लेकर पाठक जिसका लाभ ले सकते हैं
8) वाशिंग्टन, ह्यूस्टन, इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर म्यूटेट कर चुका सुपरबग, एस्ट्रोनॉट्स के लिए हो सकता है खतरा
9) पाकिस्तानी क्रिकेटर हसन अली ने रियासी आतंकी हमले की निंदा की, शेयर किया सोशल मीडिया POST
10) गहराता हुआ दिल्ली जल संकट: अक्षरधाम के पास DJB की पाइपलाइनों का निरीक्षण कर सकती हैं आतिशी मारलेना
11) यूपी: लोकसभा चुनाव के बाद अब 9 सीट पर विधानसभा उपचुनाव पर होगी BJP-सपा की परीक्षा
12) सतनामी समुदाय के लोगों से मुलाकात करेगा छत्तीसगढ़ कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल
13) कुवैत अग्निकांड पर कांग्रेस नेता शशि थरूर तथा मायावती ने जताया दुख
14) अपने खिलाफ दर्ज FIR को रद्द कराने के लिए हाईकोर्ट पहुंचे येदियुरप्पा
15) G7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए आज इटली जाएंगे पीएम नरेंद्र मोदी