UncategorizedHimachalMandi/ Palampur/ Dharamshalaताजा खबरें

Batra college: *शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा कॉलेज पालमपुर में आपदा प्रबंधन को लेकर हुई मॉक ड्रिल*

1 Tct

Batra college: *शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा कॉलेज पालमपुर में आपदा प्रबंधन को लेकर हुई मॉक ड्रिल*

Tct chief editor

शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा राजकीय महाविद्यालय पालमपुर में एसडीएम पालमपुर के आदेशानुसार महाविद्यालय की आपदा प्रबंधन समिति द्वारा माॅक ड्रिल का आयोजन किया गया। मुख्यातिथि के रूप में कालेज के कार्यकारी प्राचार्य प्रो अरुणचंद्र ने आयोजन में शिरकत की।समिति के संयोजक डॉ राजेश चौधरी ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा गतिविधि के महत्वपूर्ण बिन्दुओं और पहलुओं को बारीकी से समझाते हुए बताया कि राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण का कार्य प्राकृतिक आपदाओं या मानवनिर्मित आपदाओं के उत्पन्न होने से किए जाने वाले कार्यों और बचाव के तरीकों में समन्वय स्थापित करना तथा उनका सामना करने के लिए अतिरिक्त क्षमताओं का निर्माण करना है। अपने वक्तव्य में प्रो अरुण चंद्र ने प्राकृतिक आपदाओं का स्वरूप और संरचना बतायी और उपस्थित विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया कि भूकम्प और बाढ़ प्रभृति आपदाओं के आकस्मिक प्रस्फुटन पर घबराना नहीं चाहिए। समझदारी से काम लें और सुझाएं गये उपायों का यथोचित प्रयोग ऐसा करना चाहिए कि खतरा आपदा का रूप न ले पाए।जीवन और सम्पत्ति की क्षति कम करने के लिए कुशल प्रबंधन से विनाशकारी प्रभावों से बचा जा सकता है।अपने अभिभाषण में उन्होंने प्राकृतिक प्रकोपों से बचाव हेतु इस संदर्भ में अत्यंत संवेदनशील देश जापान द्वारा संचालित अत्याधुनिक तकनीकों तथा अन्य प्रयासों की भरपूर प्रशंसा की। जापान निवासियों की देश के प्रति प्रतिबद्धता को सराहते हुए बताया कि सुनामी जैसी विनाशकारी आपदा में जापान की धरती तीन महीने तक कांपती रही, लेकिन जापान के लोगों ने पलायनवृति न अपनाते हुए अपने देश में ही रहने का निर्णय लिया और आपदाओं का डटकर सामना किया।वक्तव्य के उपरांत डॉक्टर राजेश चौधरी ने आपदा प्रबंधन की विभिन्न तकनीकों और बचाव के साधनों का व्यावहारिक प्रदर्शन विद्यार्थियों के सहयोग से किया। भूभाग निकासी की विभिन्न तकनीकों जैसे आपदा के वक्त सिर का बचाव,डेस्कों का प्रयोग, भगदड़ को टालना, अग्निशमन यंत्रों का यथोचित प्रयोग तथा आपदा के पश्चात घायल व्यक्तियों को बचाना और शीघ्र अति शीघ्र उन्हें चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाना आदि को प्रत्यक्ष करके समझाया गया । वस्तुतः यह माॅक ड्रिल अभियान कार्यकारी प्राचार्य महोदय के दिशा निर्देशन, समन्वयक डॉक्टर चौधरी के कुशल संचालन ,विद्यार्थियों तथा शिक्षकों के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। विशेष रूप से बीसीए और बीबीए विभाग के विद्यार्थियों ने इस अभियान में बढ़ चढ़कर प्रतिभागिता दर्ज की और व्यावहारिक ज्ञान अर्जित किया। इस अवसर पर समिति के समस्त सदस्य प्रो धनवीर, डॉ दीप ठाकुर,प्रो अजय शर्मा,प्रो सुनीता,प्रो पूनम, डॉ आशु फुल्ल और प्रो तनवीर तथा बीसीए और बीबीए विभाग के प्राध्यापक प्रो अनीता, प्रो दीप्ति,प्रो सुरेश, प्रो भानु,प्रो स्वाति और प्रो दिशा उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button