HimachalMandi /Chamba /KangraMandi/ Palampur/ Dharamshalaताजा खबरें

*Tricity times morning news bulletin 16 June 2024*

Shivraj Singh Chouhan travels by train, interacts with passengers, takes selfies

1 Tct

Tricity times morning news bulletin 16 June 2024

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 16 जून, 2024 रविवार ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष दशमी तिथि है |ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष दशमी, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, ज्येष्ठ, अवध का पुरातन पर्व गंगा दशहरा भी आज ही है.!

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tricity times himachal pradesh news

1) हिमाचल प्रदेश में पहली बार पारा पहुंचा 46° पार हमीरपुर के नेरी में पहुंचा तापमान 47° सेल्सियस ! बरसों पुराने पेड़ तक लगे मुरझाने ! लोगों ने छोटे बच्चों को स्कूल भेजना किया बंद

2) सुखू सरकार द्वारा एक सराहनीय फैसला
निजी कालेज अब नहीं वसूल सकेंगे बिल्डिंग, डेवलपमेंट और इंफ्रास्ट्रक्चर फंड ! सरकार ने ठहराया इसे अप्रासंगिक और तर्कहीन ! सख्ती से फीस आदि की निर्धारित ! प्रदेश सरकार ने 14 विभिन्न निजी कालेजों में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए कोर्सेज की फीस तय कर दी है और इस आशय की अधिसूचना शिक्षा विभाग की ओर से जारी कर दी गई है.!

3) नगरोटा सूरियां (कांगड़ा) पेयजल योजनाओं की हालत खराब.! पानी की किल्लत से व्यवस्थाएं त्रस्त.!

4) नूरपुर : नागरिक चिकित्सालय गंगथ रो रहा अपनी बदहाली पर ! अस्पताल में डॉक्टर न मिलने पर क्षुब्ध लोगों ने की नारेबाजी.!
जनता का कहना है कि पूर्व भाजपा सरकार द्वारा इस अस्पताल का दर्जा बढ़ा कर CHC कर देने के बाद यहां डॉक्टरों के कुल पदों की संख्या मंजूरशुदा 7 कर दी गई थी ! किन्तु अब यह स्थिति है कि केवल 2 महिला डॉक्टर यहां तैनात हैं जिनमें से एक डॉक्टर सात माह की गर्भवती होने के चलते छुट्टी पर है तथा दूसरी महिला चिकित्सक को चिकित्सा विभाग द्वारा बड़े ही हैरान कर देने वाले फैसले के चलते भडवार कस्बे के नजदीक लदोड़ी में तैनात कर दिया गया है ! अब यह अस्पताल पूरी तरह बिना चिकित्सक के राम भरोसे चल रहा है ! उल्लेखनीय है कि यह अस्पताल क्षेत्र के एक बड़े हिस्से को सुविधा देता है और एक बहुत बड़ा इलाक़ा बीमारी की स्थिति में इस इकलौते अस्पताल पर निर्भर है !

5) धर्मशाला :शहीद स्मारक आग से बाल बाल बचा.! जंगल की आग ने चारों ओर से घेरा !
अग्निशमन विभाग ने अपनी 20 गाड़ियों की मदद से छह घंटे की लगातार मशक्कत के बाद खतरनाक आग पर पाया काबू !

6) ऊना. : दौलतपुर कस्बे में पेयजल की किल्लत के बाद विभाग आया हरकत में.! IPH विभाग ने जब्त किए 13 लोगों के टुल्लू पम्प ! इस मौके पर टुल्लू पंप मालिकों तथा iph विभाग के स्टाफ के मध्य बहसबाजी और उग्र बहस के भी समाचार हैं.! विभाग ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि यह कार्यवाही आगे भी इसी तरह जारी रहेगी

Tricity times national news bulletin

1) उत्तर प्रदेश, सहारनपुर : हाजी इकबाल की 4440 करोड़ की संपत्ति कुर्क, यूनिवर्सिटी पर भी लगा ताला, अधर में लटका छात्रों का भविष्य

सहारनपुर के थाना मिर्जापुर में स्थित ग्लोकल यूनिवर्सिटी (Glocal University) पर ED की कार्रवाई के बाद जिलाधिकारी ने कहा कि आदेश मिलते ही आगे के कदम उठाए जाएंगे. 121 एकड़ जमीन और बिल्डिंग की कीमत 4440 करोड़ ह !

2) ‘मेरे लिए शर्म की बात है… मणिपुर में मेरे ही सुरक्षा काफिले पर हमला हुआ’, बोले CM बीरेन सिंह

3) NEET पर उबाल जारी है! कोटा में NSUI कार्यकर्ताओं पर पुलिस का लाठीचार्ज

4) क्या सचमुच शापित है अयोध्या? अपने शासकों से अनबन को लेकर भरी पड़ी हैं लोक कथाएं ! भाजपा की करारी हार के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म

5) दिल्ली का सूखा
दिल्ली में पानी पर सियासी जंग! आतिशी बोलीं- पाइपलाइन काटने की हो रही साजिश

6) बकरीद पर तेलंगाना में कुर्बानी देने को लेकर हिंसक झड़प, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

7) ओकलैंड काऊंटी : अमेरिका में फिर गोलीबारी, इस बार वाटर पार्क बना निशाना… 2 बच्चों समेत 8 लोग घायल

8) कश्मीर की सुरक्षा पर बड़ी बैठक, गृह सचिव अजय भल्ला समेत कई अधिकारी होम मिनिस्ट्री पहुंचे

9) T20 विश्व कप में AUS ने स्कॉटलैंड को 5 विकेट से हराया, ENG की सुपर आठ में हुई एंट्री

10) गंगा दशहरा के अवसर पर अयोध्या में उमड़े श्रद्धालु, राम मंदिर में दर्शन के लिए भक्तों की लंबी कतार

11) दिल्ली में जल संकट पर BJP सांसद अपने संसदीय इलाकों में AAP के खिलाफ करेंगे प्रदर्शन

12) जम्मू-कश्मीर और अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा को लेकर गृहमंत्री अमित शाह आज करेंगे बड़ी बैठक

13) टी20 विश्व कप में आज पाकिस्तान बनाम आयरलैंड, बांग्लादेश बनाम नेपाल और श्रीलंका बनाम नीदरलैंड

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button