Breaking newsHimachalMorning newsदेश

*Tricity times morning news bulletin 20 June 2024*

Tct

Tricity times morning news bulletin 20 June 2024

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 20 जून, 2024 गुरुवार ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष त्रयोदशी तिथि है |ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष त्रयोदशी, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, ज्येष्ठ

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tricity times himachal pradesh news

1) देहरा गोपीपुर विधानसभा से काँग्रेस के प्रत्याशी रहे डॉ राजेश शर्मा का स्वास्थ्य बिगड़ा ! खुद का टिकट खतरे में पड़ता देख आया पैनिक अटैक ! हुए देहरा के सरकारी अस्पताल में भर्ती ! लगाया मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू पर अनावश्यक दबाव डालने का आरोप !
उक्त विवाद तब ही से शुरू हो गया था जब से मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू की धर्मपत्नी को पार्टी आलाकमान ने देहरा विधानसभा के उप चुनाव में टिकट देने पर विचार करना शुरू किया था ! बीते कल एक नाटकीय घटनाक्रम में डॉ राजेश शर्मा सीने में दर्द की शिकायत के चलते देहरा अस्पताल में भर्ती कराए गए ! थोड़ी हालत सामान्य होने के बाद वे बिलख बिलख कर रोने लगे और मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू पर उन्हें पूरा दिन बंधक बनाए रखने का आरोप लगाना शुरू कर दिया ! साथ ही कहा कि अगर उन्हें कुछ हो जाता है तो उनके पार्थिव शरीर को उनके पैतृक निवास कांगड़ा भिजवा दिया जाए.!

2) जयसिंहपुर (कांगड़ा)
ब्लॉक कांग्रेस जयसिंहपुर की समीक्षा बैठक पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस जयसिंहपुर में संपन्न हुई !
बीते कल विधानसभा क्षेत्र जयसिंहपुर कांग्रेस की समीक्षा बैठक मंडल अध्यक्ष जसवंत डडवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ! इसमे लगभग सभी गण्यमान्य काँग्रेस नेता मण्डल अध्यक्ष जसवंत डडवाल,सीनियर वाइस प्रेसिडेंट संजय डोगरा,कोषाध्यक्ष अभिषेक सूद, महिला अध्यक्षा बिनता ठाकुर आदि उपस्थित रहे !
बैठक में हाल ही में हुए लोकसभा चुनावों के मद्देनजर पार्टी प्रदर्शन की संक्षिप्त समीक्षा की गई ! बैठक में 112 बूथ की कमेटियों ,जोन कमेटियों सहित ब्लाक काँग्रेस कमेटी की संपूर्ण कार्यकारणी एवम अग्रणी संगठनों से विस्तृत रिपोर्ट भी ली गई !
इसके अतिरिक्त महिला कांग्रेस,एससी,प्रकोष्ठ,ओबीसी प्रकोष्ठ को कैसे और मजबूत किया जाए इसके लिए सुझाव लिए गए ! विधानसभा की पूरी 65 पंचायतों में महिला सचिवों को नियुक्ति की गई, इसके इलावा जयसिंहपुर जोन को छोटा किया गया जिसके तहत कर्णघट हरोट, जलेट पंचायत को मिला कर कर्नघट जोन का गठन किया गया,ओर दूसरा जोन लोअर लंबागाँव,सोल्बनेड, मनियाड, तलवाड़ पंचायत को मिला कर लंबगांव जॉन का गठन किया गया ।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं की समस्याओं का निपटारा मौके पर अध्यक्ष महोदय जसवंत डडवाल के द्वारा किया गया ।
सभी बूथों में मंत्री महोदय द्वारा की गई घोषणाओं की सूची vबनाई गई जिसे मंत्री महोदय को भेज दिया गया ।और
सभी ब्लॉक कांग्रेस के पदाधिकारियों के सुझावों को भी मंत्री महोदय को भेज दिया गया।

3) धर्मशाला : चीनी राष्ट्रपति पर अमेरिकी नेता नैंसी पैलोसी का तंज- शी जिनपिंग तो चले जाएंगे किन्तु दलाईलामा की विरासत सदा जिंदा रहेगी ! उल्लेखनीय है कि अमेरिका का प्रतिनिधि मंडल इन दिनों जिला कांगड़ा के धर्मशाला में मौजूद है! दरअसल चीन की विस्तारवादी नीयत और तिब्बत के बाद Taiwan तथा दक्षिण चीन सागर में उसकी दादागीरी के चलते अब अमेरिका ने चीन का स्थाई बंदोबस्त करने का मन बना लिया है ! नैंसी पैलोसी ही वह निर्भीक नेता हैं जो Taiwan पर चीनी आक्रमण की धमकियों के बावजूद Taiwan की राजधानी ताईपै पहुंच गईं थीं और चीन को कड़ा संदेश दिया था.!

4) बिलासपुर : पुलिस जवान के कार दुर्घटना में हुए दो टुकड़े ! बेकाबू हरियाणा के टमाटर से लदे ट्रक ने बेहद तेज रफ्तार में पंक्ति में खड़ी गाडियों को टक्कर मार दी, जिसके चलते एक अन्य बड़े ट्रक के पीछे खड़ी पुलिस कांस्टेबल की गाड़ी सीधी ट्रक के नीचे जा घुसी और पुलिस जवान का धड़ अलग तथा टांगें अलग हो गईं ! पुलिस जवान की गाड़ी का नम्बर HP 69 6707 तथा दुर्घटना को अंजाम देने वाले नशेड़ी ट्रक का नम्बर
HR 55 AH 6659
उल्लेखनीय है कि जब सरकारें ऐसे उद्दण्ड ड्राइवरों पर नकेल कसने के लिए सख्त कानून लाना शुरू करती हैं तो यही ड्राइवर तथा ट्रांसपोर्ट यूनियनें धरना प्रदर्शन तथा सड़क मार्गों को रोककर चक्काजाम करना शुरू कर देते हैं.!

Tricity times national news
*1* PM बोले- किताबें भले जल जाएं, ज्ञान नहीं मिटता, नालंदा सिर्फ नाम नहीं, पहचान है, एक सम्मान है; यूनिवर्सिटी के नए कैंपस का किया उद्घाटन

*2* नीतीश ने मोदी की उंगली देखी, फिर कुछ बात हुई, कल मंत्री और डिप्टी सीएम का सिर टकराया था; दिल्ली में मोदी के पैर छू लिए थे

*3* प्रियंका गांधी ने जिस NEET अभ्यर्थी की वीडियो शेयर की थी वह निकली फर्जी, BJP ने घेरा

*4* मोदी कैबिनेट में शामिल सावित्री ठाकुर नहीं लिख पाईं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, जो लिखा वह पढ़ पकड़ लेंगे माथा,सावित्री ठाकुर को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ स्लोगन लिखना था। लेकिन, उन्होंने- बेढी पडाओ बच्चाव लिख दिया।

*5* जम्मू-कश्मीर के हादीपोरा में एनकाउंटर में दो आतंकी ढेर, एक जवान घायल; दो दिन पहले बांदीपोरा में LeT कमांडर मारा गया था

*6* अयोध्या राममंदिर में गोली लगने से जवान की मौत, माथे पर लगी गोली; परिसर की सुरक्षा में तैनात था; भाई बोला- मामले की जांच हो

*7* हरियाणा में कांग्रेस को झटका,MLA किरण चौधरी BJP में शामिल, बोलीं- व्यक्ति सेंट्रिक हुई पार्टी, कोई बराबर आए तो उसे खत्म कर देते हैं

*8* दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को राहत नहीं, 3 जुलाई तक बढ़ी न्यायिक हिरासत

*9* बेंगलुरु में अमेजन पार्सल में जिंदा कोबरा निकला,, महिला ने गेमिंग कंट्रोलर मंगवाया था; कंपनी ने माफी मांगी, पूरा पैसा रिफंड किया

*10* नए हाई के बाद शेयर बाजार में सपाट क्लोजिंग; सेंसेक्स 36 अंक चढ़ा, निफ्टी 23500 के पार,बैंकिंग-फाइनेंशियल स्टॉक्स में जोरदार तेजी पर दूसरे सेक्टर्स के स्टॉक्स में भारी गिरावट, सेंसेक्स-निफ्टी फ्लैट बंद

*11* ग्रुप चरण समाप्त होने के बाद आज से सुपर-8 की शुरुआत हो रही है। पहला मुकाबला मेजबान अमेरिका और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय समयानुसार रात आठ बजे से नॉर्थ साउंड के सेंट विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने होंगी

*12* गर्मी से 10 दिन राहत नहीं: ज्यादातर राज्यों में पारा 45 पार; दिल्ली-UP में जून के आखिर में मानसून का आगमन

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

 

Adtv.

It’s very difficult Trusting a jeweler.Trust involves more than just taglines and years of experience and excellence in maintaining quality and earning public trust and beliefs .

We The Bhushan Jewellers in Solan are number one not only in Himachal but neighbouring three states.

Crafting Excellence,” “Timeless Quality,” or “Jewelry that Shines with Trust.” Always research their reputation and customer feedback to make an informed decision. Whenever you give us a chance to serve you, we will never break your trust and we can say with full confidence that you will  not  come just once but you will visit again and again. This will not happen with you only , your children  and loved one will also maintain their relationship with us. This is called business of trust

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button