NTA defers Joint CSIR-UGC-NET amid NEET row, Centre notifies law with ₹1 crore fine | 10 points *Tricity times morning news bulletin 22 June 2024*


Tricity times morning news bulletin 22 June 2024
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 22 जून, 2024 शनिवार ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष पूर्णिमा तिथि है |ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष पूर्णिमा, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, ज्येष्ठ |आज है पूर्णिमा, देव स्नान पूर्णिमा तथा कबीर जयंती
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tricity times himachal pradesh news
1) सरकार बनाने के ख्वाब देखना छोडें और अपने नौ विधायकों को सम्भालें जयराम ठाकुर ! यह बात मुख्यमंत्री सुखविंदर सुखू ने देहरा प्रवास के दौरान कही.!
2) देहरा : ध्याणि जो खाली हथें मत भेजदे.. कमलेश ठाकुर !!
मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती कमलेश ठाकुर ने अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद दाखिल करने के दौरान देहरा के लोगों को मंच से संबोधित करते हुए यह बात कही ! उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री की पत्नी मूल रूप से देहरा की रहने वाली हैं और यहीं उनका जन्म हुआ है !
3) देहरा… मंच पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सुखू संग डॉ राजेश शर्मा को मौजूद देख कर उपस्थित प्रत्येक व्यक्ति दंग रह गया ! सभी एक दूसरे से सवाल करते दिखे की य़े वही राजेश शर्मा हैं जिन्हें पार्टी टिकट ना मिलने पर दिल का सम्भावित दौरा पड़ गया था और वे स्ट्रेचर पर सवार होकर अस्पताल पहुंच गए थे ?
उल्लेखनीय है कि संबोधन कार्यक्रम के दौरान डॉ राजेश शर्मा मुख्यमंत्री के साथ कन्धे से कन्धा जोड़कर बैठे दिखाई दिए और थोड़े थोड़े अन्तराल के बाद दोनों एक दूसरे से ऐसे बातचीत करते और हँसते मुस्कराते दिखाई दिए मानों कभी कुछ हुआ ही ना हो !
जिसने भी यह नज़ारा देखा वह हँसता हुआ बोल उठा की यह राजनीतिक लोग नेता होने के साथ मंझे हुए अभिनेता भी होते हैं जो आमजनमानस को जब बातों में नहीं बहला फुसला पाते तो ऐसे नाटक करना शुरू कर देते हैं !
वहीं प्रदेश भाजपा तथा देहरा भाजपा की ओर से इस बाबत अभी किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया नहीं आई है !
4) दिल्ली से लेह नहीं अब अवाहदेवी से अयोध्या होगा भारत का सबसे लम्बा बस रूट !
हिमाचल पथ परिवहन निगम ने इसकी पुष्टि कर दी है.! वहीं यह जानकारी भी निकलकर सामने आई है कि आने वाले दिनों में करगिल के लिए भी सीधी बस सेवा चालू करना प्रस्तावित है.! अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि केलांग डिपो का उक्त रूट कुल्लू से करगिल होगा या केलांग से करगिल होगा !
उल्लेखनीय है कि दिल्ली से लेह वाया अटल टनल वाला बस रूट दिल्ली से लेह लद्दाख की यात्रा करने वाले सैलानियों के लिए सबसे सस्ते यात्रा विकल्प के रूप में जाना जाता है.! उक्त बस आईएसबीटी कश्मीरी गेट दिल्ली से दोपहर के एक बजे चलती है और मात्र दो हजार रुपये/ प्रति व्यक्ति के मामूली किराए में सैलानियों को लेह पहुंचा देती है ! इस यात्रा के दौरान उक्त बस दुनिया के सर्वाधिक ऊंचे चार दुर्गम दर्रों से होकर गुजरती है!
5) नाहन (जिला सिरमौर)
बकरीद के त्यौहार पर गाय को काटे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर डालने के आरोपित प्रवासी दुकानदार का सामान हिन्दू संगठनों द्वारा सड़क पर फैंक देने के मामले में आश्चर्यजनक रूप से AIMIM सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी की एन्ट्री हो गई है ! उन्होंने ट्वीट करते हुए एक शेयर भी कहा है “नाज़ इतना भी ना करें हमको सताने वाले”….. और इस मामले में हिंदू संगठनों की कड़े शब्दों में निंदा की है.!
6) हिमाचल प्रदेश के तीन क्षेत्रों में असेंबली बाइ -इलेक्शन : उपचुनावों में चुनाव प्रचार के लिए आएंगे काँग्रेस के उक्त चेहरे प्रियंका गांधी, वेणुगोपाल और अलका लांबा
7) मानकों पर पूरी तरह खरा ना उतर पाने के कारण हिमाचल प्रदेश में बनी 21 दवाओं के सैंपल दोबारा हुआ फेल
8) बद्दी बरोटीवाला में रैंडम तरीके से उठाया गया पानी का तीसरा सैंपल भी हुआ बुरी तरह फेल ! उल्लेखनीय है कि उक्त भूमि से निकलने वाले पानी का सैंपल एक स्वतंत्र रूप से काम करने वाले वालंटियर पर्यावरण प्रेमी युवकों ने उठाया था और अपने स्तर पर इसका परीक्षण कराया !
8) न्युगल खड्ड में डूबा पालमपुर का बीस वर्षीय युवक ! मृतक युवक की पहचान नमन गुप्ता के रूप में हुई है ! झरने के नीचे पैर फिसलने से युवक जहां गिरा वहां पानी बहुत गहरा था जिसके चलते उसकी जान चली गई !
Tricity times शोक संतप्त परिवार संग अपनी संवेदनाएं प्रकट करता है !
Tricity times national and other news
1) निचली अदालत से राहत, फिर HC से झटका… जानें- बेल के बाद भी क्यों फंस गया CM केजरीवाल की रिहाई का मामला
ईडी की ओर से पेश अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने हाईकोर्ट के समक्ष दलील दी कि निचली अदालत का आदेश एकतरफा और गलत है, जो अप्रासंगिक तथ्यों पर आधारित है ! निचली अदालत ने तथ्यों पर विचार ही नहीं किया और अनावश्यक हड़बड़ी में फैसला सुना दिया जो आश्चर्य तथा न्यायपालिका के लिए भी खेद का विषय है !
2) समस्तीपुर ( बिहार) पुल के बीचोबीच बंद हुई ट्रेन, ड्राइवर ने ट्रैक पर रेंगकर ठीक की गड़बड़ी, हो रही तारीफ !
3) उत्तर प्रदेश… जेल में बंद युवक की मौत के बाद फिरोजाबाद में भारी बवाल, भीड़ ने पुलिसवालों को बुरी तरह पीटा
4) हिंदुजा परिवार के 4 सदस्यों को जेल की सजा, नौकरों के शोषण के मामले में कोर्ट ने माना दोषी ! स्विस कोर्ट ने प्रकाश हिंदुजा और उनकी पत्नी कमल हिंदुजा को दोषी करार दिया.! उल्लेखनीय है कि हिंदुजा ग्रुप भारत में चलने वाले अशोक लेलैंड ब्राण्ड का मालिक है !
5) दिल्ली के वजीरपुर में डबल मर्डर, हत्या के इरादे से आए लोगों को उतारा मौत के घाट!
इस आश्चर्यजनक घटना की बानगी यह है कि तीन हमलावर एक व्यवसायी अनुज उर्फ इल्ला की हत्या के इरादे से वजीरपुर इंडस्ट्रीयल एरिया में दाखिल हुए… इससे पहले कि वे वारदात को अंजाम दे पाते अनुज के साथ मौजूद उसके लोगों ने उल्टा हमलावर टीम के दो सदस्यों को चाकुओं से गोद गोद कर मौत के घाट उतार दिया.!
6) महाराष्ट्र ( पुणे)
रील बनाने के लिए बिल्डिंग से लटकी लड़की… वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने लिया एक्शन और जान बचाने के साथ साथ मामला भी दर्ज कर दिया
7) उत्तर प्रदेश में 16 आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर, लखनऊ और प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर बदले गए
8) ‘अटल सेतु पर कोई दरार नहीं, ये तस्वीर फ़र्जी …’, बीजेपी ने कांग्रेस के आरोप को बताया झूठ
9) बिहार में टीचर्स के लिए होने वाली सक्षमता परीक्षा स्थगित, 26 से 28 जून तक होना था एग्जाम
10) तेलंगाना सरकार किसानों के 2 लाख तक के फसल ऋण माफ करेगी
11) जोधपुर के सूरसागर में तनाव, पुलिस ने एक दर्जन लोगों को हिरासत में लिया
12) गुरुग्राम: दौलताबाद में देर रात एक फायरबॉल बनाने वाली फैक्ट्री में हुआ ब्लास्ट, 2 की मौत
