Pride of India & Himachal #ArchitGuleria :फेसबुक कंपनी मे दो करोड़ के वार्षिक पैकेज पर अपनी सेवाएं देंगे अर्चित गुलेरिया


Pride of India & Himachal #ArchitGuleria :फेसबुक कंपनी मे दो करोड़ के वार्षिक पैकेज पर अपनी सेवाएं देंगे अर्चित गुलेरिया

पालमपुर सुलह :congratulations #ArchitGuleria फेसबुक कंपनी मे दो करोड़ के वार्षिक पैकेज पर अपनी सेवाएं देंगे अर्चित गुलेरिया
विकास खंड सुलह स्थित भेडूमहादेव की पंचायत सांबा के गांव हल्दरा का अर्चित गुलेरिया सुपुत्र अनिल गुलेरिया को फेसबुक कंपनी में इंजीनियर के पद पर जोब आफर हुआ है। जिसका वार्षिक पेकेज 2 करोड़ रुपए है, वह जुलाई 2024 को इंग्लैंड में ज्वाइनिंग करेंगे। अर्चित की उम्र अभी 27 वर्ष है। इनके पिता अनिल गुलेरिया सेना से सेवानिवृत्त है। माता रंजना गुलेरिया गृहणी है। इससे पहले भी अर्चित गुड़गांव में अमाजान कंपनी में 2 साल तक इंजीनियर के पद पर कार्य कर चुके हैं। इनका सालाना पैकेज 65 लाख रुपए था। यहां आपको बता दें कि अर्चित को इंजीनियरिंग में पिछले 6 साल का तजुर्बा है। अर्चित गुलेरिया ने 2014 में अपनी जमा दो तक की पढ़ाई माउंट कार्मल कान्वेंट स्कूल ठाकुरद्वारा तहसील पालमपुर से प्राप्त की। उसके बाद 2018 में कंम्पयूटर साइंस और इंजीनियरिंग के साथ बीटेक डिग्री पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज चंडीगढ़ से प्राप्त की। फेसबुक कंपनी में जोब मिलना यह पूरे भारत देश के लिए गर्व का विषय है।
फोटो कैप्शन 1 अर्चित गुलेरिया
फोटो कैप्शन 2 बायं से दायं अर्चित गुलेरिया, पत्नी प्रिया बांसल, माता रंजना गुलेरिया, बहन रुपाली गुलेरिया और पिता अनिल गुलेरिया खड़े दिखाई दे रहे हैं।
#architguleria #palampur_the_heart_of_hp #palampurvalley #sulah