Uncategorized

Parliament Session To Begin Today Amid Pro-Tem Speaker, NEET Row:: *Tricity times morning news bulletin 24 June 2024*

BJP MP Bhartruhari Mahtab will be administered the oath as the Pro-Tem Speaker by President Droupadi Murmu.

1 Tct

Tricity times morning news bulletin 24 June 2024

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 24 जून, 2024 सोमवार आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष तृतीया तिथि है |आषाढ़ कृष्ण पक्ष तृतीया, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, ज्येष्ठ

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tricity times himachal pradesh news

1) ऊना : फ़र्जी प्रमाणपत्र के आधार पर नौकरी हासिल करने के आरोप में हरियाणा के युवक पर प्राथमिकी दर्ज

अंब (ऊना) : दसवीं के नकली प्रमाण पत्र के जरिए भारतीय डाक विभाग में बीओ के पद पर नौकरी प्राप्त करने के मामले में हिमाचल प्रदेश पुलिस ऊना ने हरियाणा के एक युवक के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। भारतीय डाक विभाग उपमंडल अम्ब ने पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में बताया है कि 25 अप्रैल, 2022 को आरोपी साहिल पुत्र सुनील कुमार निवासी सीसर खास तहसील महम जिला रोहतक की प्रमाण पत्रों के आधार पर 98.5 प्रतिशत अंक प्राप्त होने के बाद यूआर श्रेणी के तहत (एबीपीएम) उपमंडल अम्ब के डाकघर दियोली में बीओ के पद पर नियुक्ति हुई थी ! जब विभाग ने जांच हेतु प्रमाणपत्रों को सम्बद्ध बोर्ड के पास भिजवाया तो उक्त युवक ने घरेलू असमंजस का हवाला देकर अपनी नौकरी से त्यागपत्र दे दिया जिसे विभाग द्वारा स्वीकार भी कर लिया गया ! बाद में जांच के दौरान प्रमाणपत्र नकली पाया गया और युवक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर दी गई !

2) बौखला गए हैं काँग्रेस नेता बंबर ठाकुर : हर्ष महाजन
राज्यसभा सदस्य श्री हर्ष महाजन ने बंबर ठाकुर द्वारा जगत प्रकाश नड्डा पर ऊलजलूल टिप्पणियां करने पर कहा है कि उन्हें सम्भवतः कोई दिक्कत है और वे बौखला गए हैं.!

3) पालमपुर : संगठित अपराधियों की पालमपुर में दस्तक
पालमपुर बस अड्डे के cctv कैमरे में महिला की चेन झपटने की वारदात कैद हुई है.! Tricity times मामला तब प्रकाश में आया जब पालमपुर से पंचरुखी की ओर जाने वालों निगम की बस में चढ़ने के लिए यात्रियों की भीड़ लपकी ॥
इसी भीड़ में एक बुजुर्ग ग्रामीण महिला भी मौजूद थीं, जिसके गले में लगभग 24 ग्राम वजन की सोने की चेन मौजूद थी ! जब वह बस में बैठ कर रवाना हो गई तब उसे चेन के गुम हो जाने का अह्सास हुआ और वह असमंजस की स्थिति में बौखलाई हुई वापस पालमपुर बस अड्डा पहुंची और अड्डा प्रभारी से मामला बताया.! अड्डा प्रभारी ने तत्काल प्रभाव से cctv फुटेज को खंगालना शुरू किया और उसमे हाथ में बड़ा सा रुमाल उठाए एक सम्भावित पंजाबी अधेड़ महिला की संदिग्ध गतिविधि को नोट किया तथा एक दूसरी महिला भी दिखाई पड़ी जो सम्भवतः उस जेबकतरी महिला की ही साथी थी क्योंकि वह भी बस में नहीं बैठी …!

जब स्लो मोशन द्वारा जांच की तो उक्त झपटमारी की वारदात का पता चला ! उल्लेखनीय है कि पंजाब से आने वाले लोगों की हरकतों से जहां हिमाचल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में आम जनमानस खासा त्रस्त है… वहीं इन्होंने प्रशासन की भी नाक में दम कर रखा है !

जगह जगह यह आगंतुक खाना खाने के बाद कूड़ा कचरा फैला कर चले जाते हैं , तो कभी बियर की, कोल्ड ड्रिंक की और पानी की खाली बोतलें आदि फैंक कर अव्यवस्था फैलाते हैं और समझाने की कोशिश करने पर सीधे सीधे गाली गलौज झगड़े तथा मारपीट पर आमादा हो जाते हैं !

हिमाचल प्रदेश के होटलों में पर्यटक सीजन पर लड़ाई झगडे, मारपीट और हुड़दंग के मामलों में जिम्मेदार 95% पंजाब के लोग ही निकलते हैं ! सोशल मीडिया पर इनके उन्माद में आकर तलवारें लहराने के बीसियों वीडियो मौजूद हैं !
हिमाचल प्रदेश में ट्रक तथा अन्य वाहन चुराने से लेकर चेन तथा बालियां झपटने की वारदातें हों या मारक नशा चिट्टा बेचने जैसा हत्यारा अपराध हो.! हर कांड के पीछे अधिकतर मामलों में आज तक पंजाबी एलिमेंट ही कसूरवार पाया गया है !

4) हिमाचल प्रदेश में 26 तारीख को भारी बारिश तथा तूफान की आशंका ! पाठकों से अनुरोध है कि अपनी यात्रा की योजना उसी हिसाब से बनाएं

5) सुलह ननाओं : गदियाड़ा हत्याकांड : परिजनों बोले- पुलिस बरत रही कोताही, सीबीआई से करवाएं जांच !
मृतका के परिजनों द्वारा पुलिस पर ढुलमुल रवैया अपनाने का आरोप ! लगभग दो माह के बाद भी पुलिस के हाथ खाली के खाली ! परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस उन्हें भी जांच की प्रगति के बारे में कुछ नहीं बता रही व अधिक दबाव डालने पर अब पुलिस ने बदतमीजी भी करना शुरू कर दिया है.! परिजन कह रहे हैं कि DSP ने आश्वासन दिया है कि जांच को वैज्ञानिक तरीके से अंजाम दिया जाएगा और शक के घेरे में आने वाले लोगों को तत्काल पकड़ा जाएगा किन्तु दो माह से अधिक समय बीतने पर भी अभी तक पुलिस को किसी पर भी शक नहीं हो पाया ऐसा कैसे सम्भव है ? इस प्रकार तो जांच कभी समाप्त ही नहीं होगी ! Tricity times
उल्लेखनीय है कि पंचायत गदियाड़ा के गांव नलोह की महिला कुसम देवी (50) पत्नी कल्याण चंद 18 अप्रैल की शाम बल्लाह में बस से उतर कर अपने घर नलोह जा रही थी। रास्ते में पड़ते जंगली इलाके के पास उसकी किसी ने बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी थी। मौके पर मिले साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया था !

Tricity times national news bulletin

1) उत्तर प्रदेश (कानपुर)
कानपुर में हिट एंड रन… टक्कर मारकर भाग रहा था कार ड्राइवर, युवक ने रोकने की कोशिश की तो बीच सड़क पर रौंदा

यूपी के कानपुर में किसी को धक्का मारकर भाग रहे कार सवार को जब कुछ लोगों ने रोकने की कोशिश की तो उसने एक सिंचाई कर्मचारी को कुचल दिया और व्यक्ति को चालीस किलोमीटर घसीटने के बाद अपनी गाड़ी लेकर वहां से फरार हो गया. घायल शख्स भोला तिवारी की अस्पताल में मौत हो गई है !

2) रूस के दागिस्तान में आतंकी हमला, पादरी-पुलिसकर्मियों सहित 15 से ज्यादा की मौत
रूसी जांच एजेंसियों कुछ अमेरिकी तथा यूक्रेन की मिलीभगत के मिले पुख्ता सबूत… रूस ने कहा कि आप भी अब ऐसे ही प्रत्युत्तर की प्रतीक्षा करें !

3) जहीर की दुल्हनिया बनीं सोनाक्षी, बेटी की शादी में इमोशनल हुए पिता शत्रुघन सिन्हा

4) संसद में एक साथ एंट्री करेंगे INDI ब्लॉक के सांसद, 18वीं लोकसभा के सत्र की आज से शुरुआत

5) झाँसी उत्तर प्रदेश शादी के दिन ब्यूटी पार्लर में दुल्हन की गोली मारकर हत्या, देखती रह गईं बहन और सहेलियां

6) गुजरात-महाराष्ट्र में भारी बारिश का अलर्ट, दिल्ली में लू से राहत, IMD का अपडेट

7) जहीर संग शादी के बाद इमोशनल हुईं सोनाक्षी, नहीं रुके आंसू, ‘ननद’ ने गले लगाकर संभाला ! वहीं सोशल मीडिया तथा नेटवर्किंग साइटों पर हुईं जमकर ट्रोल. ॥

8) सऊदी अरब में कहर बरपा रही गर्मी, अब तक 1300 से ज्यादा हज यात्री गंवा चुके हैं जान

9) जम्मू कश्मीर… आतंकियों की मदद करने वालों की अब खैर नहीं ! एनिमी एजेंट्स एक्ट लगाने की तैयारी कर रही jk पुलिस !

10) UP: आजमगढ़ के IG अखिलेश कुमार का तबादला, IPS वैभव कृष्ण को मिला चार्ज

11) नीट पेपर लीक: महाराष्ट्र के लातूर में 4 लोगों के खिलाफ FIR, दो शिक्षक अरेस्ट

12) तमिलनाडु: जहरीली शराब पीकर मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 57

13) हूती विद्रोहियों का दावा- लाल सागर और हिंद महासागर में दो जहाजों पर किया अटैक

14) केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा आज ‘डायरिया रोको अभियान 2024’ का शुभारंभ करेंगे

15) सेक्स स्कैंडल के आरोपी प्रज्वल रेवन्ना की न्यायिक हिरासत आज हो रही पूरी

16) आज होगी नई आंध्र प्रदेश सरकार की पहली कैबिनेट बैठक

17) झारखंड के नेताओं से आज मिलेंगे कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे और राहुल गांधी

18) आज से शुरू होगा 18वीं लोकसभा का पहला सत्र, जबरदस्त हंगामे के आसार

19) रूस में एक साथ दो शहरों में आतंकी अटैक, सड़क पर बिछ गईं लाशें ही लाशें

20) कन्नौज : तीन दिन आंगन में सड़ती रही पिता की लाश, ना अमेरिका वाले बेटे को चला पता ना बेंगलुरु वाले को, बदबू आने पर पड़ोसी ने बुलाई पुलिस तो…
कन्नौज में एक बुजुर्ग कई वर्षों से घर में अकेले रह रहे थे. उनका एक बेटा अपनी मां के साथ बेंगलुरु में तो दूसरा बेटा अमेरिका में रह रहा है. उनकी मौत के कई दिन बाद जब घर से बदबू आनी शुरू हुई तो पड़ोसियों के माध्यम से घटना के बारे में जानकारी हुई.

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button