*डाईसिस ऑफ अमृतसर से एक शान्ति रूपी रैली का आगाज किया गया।*
डाईसिस ऑफ अमृतसर से एक शान्ति रूपी रैली का आगाज किया गया।
डाईसिस ऑफ अमृतसर के सदस्यों की भागीदारी में सनी जगह शान्ति का वातावरण रहे। इसके लिए हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी इस रैली का आगाज हुआ। डाईसिस ऑफ अमृतसर के विश्प डां पी के समतारॉय के सहयोग से इस वर्ष भी यह रैली सम्भव हुई। यह रैली आज अमृतसर से पालमपुर सेंट पॉल के प्रांगण में करीब 02:30 बजे पहुँची सेंट पॉल के प्रांगण में विधालय के प्रधानाचार्य द रेवरेंड विरेन्द्र पॉल जी तथा विधालय के अध्यापकों व छात्रों द्वारा इस रैली तथा रैली में आए सभी सदस्यों को भव्य स्वागत किया गया। इसके चलते विधालय में सेंट पॉलियन टीम और वाईकरस सदस्यों की टीम के बीच वालीवाल मैच का आयोजन भी किया। डाईसिस के विश्प डा प्रदीप कुमार समतारॉय जी ने अपने वक्तव्य में इस रैली के उद्देश्य तथा इसके अच्छे परिणामों को सम्बोधित किया। ताकि इस रैली से संसार में शान्ति सर्वत्र रहे। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि यह रैली अमृतसर से पालमपुर तथा पालमपुर से कुल्लू मनाली होती हुई लेह लदाख तथा लेह से श्रीनगर और श्रीनगर से फिर अमृतसर तक पहुंचेगी। इस रैली का समापन 6 जुलाई का होगा। तथा यह रैली सभी प्राणियों में शान्ति तथा एक दूसरे के प्रति सहयोग की भावना को दर्शाती है। आज सुबह इस रैली को सेंट पॉल स्कूल के प्रांगण से पालमपुर के तहसीलदार श्री साजन बग्गा के द्वारा 05:30 बजे झण्डी दिखाकर इस रैली को यहाँ से विदा किया गया। अंत में विधालय के प्रधानाचार्य महोदय द रेवरेंड विरेन्द्र पॉल सिंह जी ने अपने वक्तव्य में इस रैली के लिए विश्प डा. प्रदीप कुमार समतारॉय जी व सभी सदस्यों के लिए शुभकामनाए दी। इसी के साथ पालमपुर के तहसीलदार साजन बरगा का भी प्रधानाचार्य महोदय ने इस रैली में अपना सहयोग देने के लिए आभार प्रकट किया। इस रैली का उद्देश्य सभी जगह शान्ति तथा लोगों के बीच में भाईचारे के लिए प्रोत्साहित किया। तथा भविष्य में भी इसी की भान्ति सर्वत्र शान्तिमय वातावरण फैले।