*Tricity times morning news bulletin 27 June 2024*
Labour Ministry asks Tamil Nadu for ‘detailed report’, Foxconn says 25% of hires are married women
Tricity times morning news bulletin 27 June 2024
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 27 जून, 2024 गुरुवार आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष षष्ठी तिथि है |आषाढ़ कृष्ण पक्ष षष्ठी, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, ज्येष्ठ
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tricity times himachal pradesh news
1) हमीरपुर : बरसात के आगमन के साथ ही बुझने लगी वनों की बेकाबू आग !
2) भाजपा के लिए इतना भी आसान नहीं होगा देहरा का उपचुनाव : मुख्यमंत्री सुखविंदर सुखू
3) निकल गई सारी हेकड़ी … बिलासपुर : न्यायालय के सामने दुस्साहसी गोलीकांड और अवैध हथियार रखने, गुण्डागर्दी तथा अनावश्यक रूप से खौफ पैदा करने के आरोपी पुरंजन ठाकुर की मुश्किलें बढ़ीं.! माननीय हाइकोर्ट ने दिया आज दस बजे तक सरेंडर का आदेश.! उल्लेखनीय है कि बिलासपुर कोर्ट के बाहर न्यायिक प्रक्रिया से गुजर रहे युवक पर फिल्मी स्टाइल में एक शूटर द्वारा हमला कर दिया गया था ! भाग रहे शूटर को पुलिस ने काबु कर लिया और पूछताछ में उसने विधायक बंबर ठाकुर के बेटे पुरंजन ठाकुर का नाम लिया था, उसके बाद से ही पुरंजन ठाकुर तथा उसका दोस्त मल्लि फ़रार चल रहे हैं.! हालांकि पुरंजन ठाकुर ने माननीय हाइकोर्ट के सामने ज़मानत याचिका भी दायर की थी.! किन्तु चार बार बुलाए जाने के बावजूद न्यायालय के समक्ष पेश नहीं हुआ ! अब न्यायालय ने उसे पुलिस के समक्ष आज बृहस्पतिवार दस बजे तक सरेंडर करने का समय दिया है!
हिमाचल प्रदेश भाजपा की ओर से इस प्रकरण पर अभी किसी भी तरह की ठोस प्रतिक्रिया नहीं आई है.!
4) दौलतपुर (कांगड़ा)
फोरलेन निर्माण कार्य के कारण तीन पंचायतों का सम्पर्क मार्ग हुआ पूरी तरह से बंद, एसडीएम कांगड़ा से मिले ग्रामीण और सौंपा ज्ञापन… गांवों की पंचायतों के नाम दौलतपुर, कुल्थि और बलोल
5) हिमाचल पथ परिवहन निगम के चालक की मौत,
बस को लेकर जा रहा था दौलतपुर ! चालक को बीच रास्ते में उल्टियां तथा चक्कर आने की दिक्कत हुई किन्तु उसने फिर भी जैसे तैसे बस को उसके गन्तव्य दौलतपुर पहुंचाया.! शाम आठ बजे जब उसकी तबीयत बहुत ज्यादा बिगड़ने लगी तो साथ मौजूद चालक परिचालकों ने उसे अस्पताल पहुंचाया जहां रात ग्यारह बजे हार्ट अटैक आने से उसकी मौत हो गई.! चालक का नाम संजीव कुमार बताया गया है
6) जिला ऊना के अधिकांश राशन डिपुओं में चीनी ही नदारद ! सप्लाई में देरी बन रही है कारण
7) जनाब मेरा तबादला 14 किलोमीटर दूर हो गया है ! कृपया मुझे घर से दूर मत भेजो
संसारपुर टैरस : CHT यानि सेंटर हेड टीचर के पद पर पिछले तीस सालों से कार्यरत एक महिला अध्यापिका को घर से 14 किलोमीटर दूर जाना भी मुश्किल लगने लगा और वह प्रदेश हाइकोर्ट की शरण में जा पहुंची ,! शिक्षिका द्वारा दूर तबादले को रोकने के लिए दिए गए कारणों को प्रदेश हाइकोर्ट ने तसल्लीबख्श नहीं पाया और उक्त महिला की याचिका को पारदर्शी नहीं पाया और देखा कि महिला तथ्यों को छुपा तथा तोड़-मरोड़ के प्रस्तुत कर रही है ! न्यायालय ने बीस हजार रुपये की कॉस्ट सहित उक्त झूठी याचिका को खारिज कर दिया तथा तबादला आदेशों को यथावत रखा
Tricity times national news
1) दिल्ली-नोएडा समेत पूरे NCR में सुबह-सुबह झमाझम बारिश, मौसम हुआ कूल-कूल, गर्मी से मिली राहत
Delhi-NCR Weather Today: देश की राजधानी दिल्ली में मॉनसून के आगमन का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. इस बीच दिल्ली-NCR में आज(27 जून) सुबह-सुबह बारिश होने से मौसम सुहावना हो गया है. दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद सब जगह बारिश हुई
2) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का अभिभाषण आज, दोनों सदनों को एक साथ करेंगी संबोधित
3) ‘वो सही थे, टाइमिंग गलत’, सैम पित्रोदा की वापसी पर बोले उदित राज, राधिका खेड़ा ने कहा- अब बस करो मणिशंकर
4) दिल्ली : ‘पति पर रेप केस है’, CBI अफसर बन NDMC अधिकारी की पत्नी को किया कॉल, ठगे 2 लाख
5) नेपाल में बाढ़-बारिश से तबाही, लैंडस्लाइड और बिजली गिरने से 14 लोगों की मौत
6) NEET केस में CBI को अब ‘बड़ी मछली’ की तलाश, एक ही शख्स ने कई राज्यों में कराया पेपर लीक
7) ‘ब्रांड हमेशा ब्रांड होता है’, अजित पवार के सांसद ने अपनी पार्टी को बताया ‘असली’, भड़की शरद पवार की NCP
8) साउथ अफ्रीका ने रचा इतिहास, पहली बार T20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई, अफगानिस्तान को रौंदा
9) BJP के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की तबीयत बिगड़ी, दिल्ली के AIIMS में भर्ती
10) बिहार में BJP करे NDA का नेतृत्व, चुनाव के बाद बनाए अपना CM: अश्विनी चौबे
11) पांच पाकिस्तानी आतंकियों की जम्मू-कश्मीर के बारामूला में करोड़ों रुपये की संपत्ति कुर्क