Delhi: Minor girl gang-raped and murdered in Narela area *Tricity times morning news bulletin 29 June 2024*
The body of a 10-year-old girl was found with her head brutally smashed in the Narela area of the national capital
Tricity times morning news bulletin 29 June 2024
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 29 जून, 2024 शनिवार आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष अष्टमी तिथि है |आषाढ़ कृष्ण पक्ष अष्टमी, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, ज्येष्ठ
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tricity times himachal pradesh news
1) अगले दो महीने तक हिमाचल प्रदेश में एडवेंचर एक्टिविटी यानि साहसिक पर्यटन गतिविधियों पर लगेगी पूरी तरह से रोक ! यह आदेश 15 जुलाई से लागू होंगे ! पर्यटकों के जीवन की सुरक्षा हेतु हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा उक्त कदम उठाया गया है.!
2) भाई हमको ये इलेक्ट्रिक वाला नखरा रास नहीं आया !
हिमाचल पथ परिवहन निगम अब कुछ समय तक नहीं खरीदेगा इलेक्ट्रिक चार्ज से चलने वाली बसें ! फिल्हाल हाइटेक करने वाला प्लान डाल दिया है ठंडे बस्ते में ! इलेक्ट्रिक बसों के स्थान पर अब निगम द्वारा 250 डीजल बसों की होगी खरीद, इसके लिए हिमाचल पथ परिवहन निगम ने बाकायदा पूरी तैयारी भी कर ली है ! इस वर्ष के अंत तक हिमाचल पथ परिवहन निगम में होगी 350 नए चालकों की होगी भर्ती ! परिचालकों की नई भर्ती भी शीघ्र निकलेगी.!
3) बिलासपुर : पंजाब के पर्यटकों की करतूत, शिमला से मनाली जाने के लिए भाड़े पर टैक्सी HP01a5150 लेकर गए ! रास्ते में कर दी सम्भावित रूप से ड्राइवर की हत्या और टैक्सी को अपने शहर लुधियाना पहुंचा दिया ! पुलिस द्वारा घेरा तंग करने पर टैक्सी को लुधियाना में छोड़कर भागे.!
Cctv फुटेज में गाड़ी की पिछली सीट पर कोई व्यक्ति लेटा हुआ साफ दिख रहा था। इसके बाद एक बार फिर 26 जून को मोबाइल ऑन होने पर उसकी लोकेशन नम्होल के पास आ रही थी। देशराज ने शक जाहिर किया है कि टैक्सी में मनाली घूमने गए गुरमीत सिंह और जसकरण सिंह निवासी लुधियाना ने गाड़ी चुराने के चक्कर उसके पिता को नुकसान पहुंचाया है और गायब कर दिया है। पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर मामले का अन्वेषण शुरू कर दिया और इसके बाद उस मामले को नियमानुसार बरमाणा थाने के लिए फॉरवर्ड कर दिया है।
4) केंद्र द्वारा हिमाचल प्रदेश का विशेष जीएसटी मुआवजा बंद.! हो रहा प्रतिवर्ष तीन हजार करोड़ का नुकसान! पांच वर्ष के लिए थी 14 प्रतिशत जीएसटी मुआवजे की मुद्दत जो जून 2024 में हो गई समाप्त
Tricity times national news
1) दिल्ली : बारिश हुई जानलेवा, बसंत विहार में बिल्डिंग की बेसमेंट में पानी भर जाने से तीन मजदूर मरे
2) बिहार, चिंटू, मुकेश, इम्तियाज और एहसान… ये 4 किरदार खोलेंगे NEET पेपर लीक का राज!
3) ‘मेरे बैग में बम है क्या’, यात्री के कमेंट से कोलकाता एयरपोर्ट पर हड़कंप
4) दिल्ली: लक्ष्मीनगर के SHO समेत 4 पुलिस अधिकारी अरेस्ट, अवैध रूप से होटल में की थी रेड
5) बैतूल (मध्यप्रदेश)
बेटी-दामाद ने की थी म्यूजिक टीचर की हत्या… महाराष्ट्र से लाकर MP के ढाबे में जला दी थी लाश नामजद अपराधियों के नाम हैं किरन पत्नी पुरषोत्तम कावले निवासी जिला गोंदिया महाराष्ट्र.! पुलिस ने cctv में दिखाई दे रही एक सफेद कार को स्पॉट किया और अपराधियों तक जा पहुंची
6) ‘मैं शायद पहले की तरह न चल पाऊं, ना बहस कर पाऊं, लेकिन मुझे लगता है देश जानता है कि किस दल कि विचारधारा सही है .’, डिबेट के बाद बोले बाइडेन
7) बढ़ा तनाव, बंगाल के राज्यपाल ने CM ममता के खिलाफ दायर किया मानहानि का केस
8) दिल्ली: IGI टर्मिनल-1 पर अभी तक शुरू नहीं हुई फ्लाइट्स की आवाजाही
9) रूस के हमले में यूक्रेन के पश्चिमी क्षेत्रो में भी जानमाल की भारी हानि शुरू! उल्लेखनीय है कि अंतरिक्ष में रूसी सेटेलाइट के तबाह हो जाने से उसका कचरा पृथ्वी के इर्द-गिर्द मँडरा रहा है जिससे अमरीकी उपग्रह जिसमें सुनीता विलियम्स आदि का दल सवार है उसे धरती पर लौटने में अनावश्यक देरी होना शुरू हो गई है ! अमेरीका आरोप लगा रहा है कि रूस ने जान बूझकर अपना उपग्रह तबाह किया है
10) दिल्ली शराब नीति घोटाले में ED ने दाखिल की 9वीं चार्जशीट, विनोद चौहान को बनाया आरोपी
11) दिल्ली में हो रही JDU राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में नीतीश कुमार भी होंगे शामिल, अहम मुद्दों पर चर्चा
12) दिल्ली-NCR के कुछ इलाकों में अगले 2 घंटे में हो सकती है दोबारा बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट
13) J-K: नुनवान बेस कैंप से अमरनाथ गुफा की ओर रवाना हुआ श्रद्धालुओं का पहला जत्था
14) अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आज देशभर में प्रोटेस्ट करेगी AAP
15) अमित शाह कुरूक्षेत्र में भाजपा कार्यकारिणी बैठक की अध्यक्षता करेंगे