Batra college: *बत्रा कॉलेज के प्राध्यापक डॉ सुनील कटोच लगभग 27 वर्षों तक नियमित अध्यापन सेवाएं देने के उपरांत हुए सेवानिवृत*
Batra college: *बत्रा कॉलेज के प्राध्यापक डॉ सुनील कटोच लगभग 27 वर्षों तक नियमित अध्यापन सेवाएं देने के उपरांत हुए सेवानिवृत*
शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा राजकीय महाविद्यालय पालमपुर में आज़ दिनांक 29 जून को संस्थान के भौतिक विज्ञान के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ सुनील कटोच लगभग 27 वर्षों तक नियमित अध्यापन सेवाएं देने के उपरांत सेवानिवृत हो गए। संस्थान के कार्यकारी प्राचार्य प्रो अरुण चंद्र, प्राध्यापकों तथा गैर शिक्षक कर्मचारियों ने डॉ कटोच को भावभीनी विदाई दी। इस अवसर पर सोशल सचिव और मंच संचालक प्रोफेसर मंजू बाला ने डॉक्टर कटोच के जीवन वृत्त ,शैक्षणिक योग्यताओं और उपलब्धियों तथा सफलताओं के अन्य पड़ावों का विवरण प्रस्तुत किया। दिल्ली विश्वविद्यालय की पौध डॉ कटोच प्रभावी विषय विशेषज्ञ, अद्भुत संप्रेषण क्षमता, समय प्रबंधन सुयोग्यता,शोधन प्रवृत्ति, त्वरित निर्णायक क्षमता तथा प्रेरणादायक वक्ता आदि गुण संपन्नता से भरपूर रहे।प्रोफेसर अरुण चंद्र, डॉ दीप ठाकुर ने डॉक्टर कटोच की शिक्षा के क्षेत्र में अमूल्य योगदान की चर्चा करते हुए उन्हें तकनीकी रूप से बेहद सक्षम और कुशाग्र बुद्धिजीवी बताया ।अध्यापन के दौरान छात्र-छात्राओं का उन्होंने बेहतरीन शैक्षणिक और करियर संबंधित मार्गदर्शन किया । इसके साथ-साथ महाविद्यालय की विभिन्न प्रशासनिक कार्यभार और अन्य गतिविधियों के समन्वयक होना उनकी अतिरिक्त कार्य क्षमताओं का सूचक है। उन्होंने विभिन्न राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय वर्कशॉप और संगोष्ठियां भी समय-समय पर संस्थानों में आयोजित करवाई। अपने विषय से संबंधित चार पुस्तकें लिखकर ख्याति अर्जित की। ऐसे बहुविध व्यक्तित्व की ऐसी व्यवसाय सुलभ प्रतिबद्धताओं के तमाम सहयोगी प्रशंसक रहे।इस मौके पर प्रोफेसर अमरजीत सिंह ने मधुरिमा युक्त गीत गायन किया । इसके उपरांत डॉक्टर कटोच ने दीर्घकालीन शैक्षणिक यात्रा से जुड़े अनुभवों ,प्रेरक प्रसंगों और संघर्षमय पलों को सबके साथ सांझा करते हुए आत्मीयपूर्ण अभिनंदन के लिए सभी सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डॉक्टर कटोच और उनकी पत्नी श्रीमती सुकन्या को शॉल और टोपी पहनाकर, स्मृतिचिन्ह और चंबा थाल प्रदान करके सम्मानित किया गया। आयोजन में कॉलेज का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।