*केंपस प्लेसमेंट में बत्रा कॉलेज के बीबीए विभाग के आठ छात्रों का हुआ चयन*
केंपस प्लेसमेंट में बत्रा कॉलेज के बीबीए विभाग के आठ छात्रों का हुआ चयन
शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा राजकीय महाविद्यालय पालमपुर के बीबीए विभाग अंतिम वर्ष के आठ छात्रों का टैक महिन्द्रा कम्पनी में चयन हुआ है। पिछले दिनों दिनांक 24 मई , 2024 को श्री साईं विश्वविद्यालय पालमपुर द्वारा आयोजित रोजगार मेला में संस्थान के आंचल, गौरव, राहुल ,रॉक्सी, ऋषभ ,तनु ,अंजलि और श्रेया चयनित हुए हैं। ये छात्र नोएडा , चंडीगढ़ और गुरुग्राम में अपनी सेवाएं देंगे। इस गौरवान्वित उपलब्धि पर महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य प्रो अरुण चंद्र तथा बीबीए विभाग के समन्वयक डॉ साहिल महाजन ने चयनित छात्रों को बधाई एवं सुखद भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी और उन्हें बेहतर से बेहतर कार्य करने और प्रतिबद्धता पूर्ण सेवाएं देने के लिए प्रोत्साहित किया। ज्ञातव्य है विगत लगभग 3 महीनों से संस्थान के बीबीए विभाग के लगभग 60% छात्रों का चयन विभिन्न कंपनियां के लिए हुआ है जिसमें अधिकतर चयनित विद्यार्थियों ने अपनी सेवाएं देनी प्रारंभ कर दी है। इन सब का श्रेय प्रोफेसर अरुणचंद्र के अदम्य प्रोत्साहन और प्राध्यापकों की विषय कुशाग्रता को जाता है। विद्यार्थियों की इन सफलताओं से उत्साहित प्रोफेसर अरुण चंद्र ने पुनः दोहराया कि भविष्य में शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा राजकीय महाविद्यालय पालमपुर में भी अन्य विश्वविद्यालयों की तर्ज पर रोजगार मेले आयोजित किए जाएंगे जिसमें देश की नामी गिरामी कम्पनियों को आमंत्रित किया जायेगा।जिससे यहा के छात्रों को बेहतर से बेहतर करियर की संभावनाएं प्राप्त हो सके और संस्थान का नाम इसी प्रकार रोशन कर सके।ऐसे में अधिसंख्यक विद्यार्थी संस्थान में प्रवेश लेने को प्रेरित होंगे।उल्लेखनीय है कि आजकल बीसीए और बीबीए विभाग की प्रवेश प्रक्रिया आनलाइन माध्यम से चली हुई है । इससे सम्बन्धित किसी भी प्रकार की जानकारी आफलाइन महाविद्यालय से प्राप्त की जा सकती है।इस अवसर पर डॉ आशु फुल्ल, डॉ दिवाकर,प्रो भानु और प्रो सुरेश उपस्थित रहे।