HimachalMandi /Chamba /Kangraताजा खबरें

*सेंट पॉल स्कूल पालमपुर में छात्रों को विभिन्न पदों को चयन करके संस्कार की विधि (Investiture) का आयोजन करवाया गया*

1 Tct

सेंट पॉल स्कूल पालमपुर में छात्रों को विभिन्न पदों को चयन करके संस्कार की विधि (Investiture) का आयोजन करवाया गया।

Tct chief editor

ऐतिहासिक स्कूल सेट पॉल में प्रधानाचार्य महोदय की अगुवाई में विधालय के छात्रों को विभिन्न पदों पर आसीन करते हुए ‘संस्कार की विधि का आयोजन किया गया। विधालय में योग्य व कुशल छात्रों का चयन करके छात्रों में एक नयी प्रतिभा को जन के सामने लाने का प्रयास अग्रणीय है। क्योंकि छात्रों में पदभार संभालने की कला को अगर छात्र अभी से कुशल होंगे। तो वे छात्र भविष्य में अच्छे समाज सेवक व अच्छे पदों पर आसीन होंगे इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में पालमपुर की सब डिविजनल मजिस्ट्रेट कुमारी नेत्रा मैती ने शिरकत की तथा साथ ही स्कूल के नये बने हेड वॉय ‘स्मणीक व हेड छात्रा ‘सृष्टि मंसद व मार्सल आरूषी, व उपमार्सल प्रभव तथा स्कूल के कैप्टन आरव सिमरन, आदि सभी छात्रों को बैच लगाकर इस संस्कार की विधि को सम्पूर्ण किया। साथ स्कूल के हाऊसों में डस्टन, फोड, विलकिनसन, गेटॉन हाऊस के छात्रों में योग्य छात्रों में हाऊस कैप्टन व वाईस कैप्टन के बैचों से सम्मानित करते हुए अपने-अपने पदों व पदो के कार्यभार को संभालने की प्रेरणा दी। इस संस्कार की विधि का उद्देश्य बच्चों में अपनी प्रतिभा तथा कौशलों को सामने लाने का प्रयास विधालय के प्रधानाचार्य महोदय द्वारा किया जा रहा है। अपने वक्तव्य में कुमारी नेत्रा मैती ने बच्चों को सम्भोधित करते हुए उन्हे शुभकामनाएं दी तथा भविष्य में अच्छे रास्ते पर चलने के लिए भी प्रेरित किया और साथ उन्होने सेंट पॉल के छात्रों को अच्छी शिक्षा प्रदान करने के लिए भी प्रशंसा की। अंत में प्रधानाचार्य महोदय ने सभी को सम्बोधित करते हुए पालमपुर की सब डिविजनल मजिस्ट्रेट कुमारी नेत्रा मैती का आभार व्यक्त किया, अपना कीमति समय स्कूल को देने के लिए और सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना भी की।

14:39

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button