Airtel, Jio prepaid tariff hike on July 3: *Tricity times morning news bulletin 04 July 2024*
Telecom giants Bharti Airtel and Reliance Jio, last week, revised their tariff plans. While Airtel's hike is in the 10-21% range, Jio has increased the prices by 12-25%.
Tricity times morning news bulletin 04 July 2024
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 04 जुलाई, 2024 गुरुवार आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष त्रयोदशी तिथि है |आषाढ़ कृष्ण पक्ष त्रयोदशी, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, ज्येष्ठ |आज है मास शिवरात्रि
संकलन : नवल किशोर शर्मा
1) पालमपुर (सुलह) राष्ट्रीय राजमार्ग पर नाल्टी पुल के निकट दोपहर के समय बाइक दुर्घटना में सुलह के नवयुवक की मौत ! युवक का नाम अभिलाष राणा बताया जा रहा है.! अभिलाष की असमय मृत्यु से सुलह विधानसभा क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है !
2) बड़ी बसों के बजाय हिमाचल पथ परिवहन निगम घाटे वाले और कम सवारियों वाले दुर्गम रूटों पर टेंपो ट्रैवलर गाड़ियां चलाने पर कर रहा विचार ! Tricity times परिवहन निगम ने शुरू की सूची बनाने की तैयारी
3) कैबिनेट मंत्री यादविंदर गोमा ने किया जोगिंदरनगर स्थित सरकारी आयुर्वेदिक फार्मेसी का दौरा !
इस अवसर पर यादविंदर गोमा ने अनुसंधान संस्थान भारतीय चिकित्सा पद्धति जोगिन्दरनगर में आयुष विभाग और राज्य औषधीय पादप बोर्ड हिमाचल प्रदेश द्वारा आयोजित स्वास्थ्य एवं स्फूर्ति के सशक्तिकरण में राष्ट्रीय अश्वगंधा अभियान का शुभारम्भ किया।
आयुष वृत चिकित्सालय जोगिन्दर नगर में ऑस्टियो आर्थराइटिस और अन्य मस्क्युलोस्केलिटल विकार की रोकथाम और मैनेजमेंट के लिए राष्ट्रीय कार्यक्रम और वायु मित्र योजना का भी शुभारंभ किया।
इस अवसर पर चिकित्सकों के दल को संबोधित करते हुए आयुष मंत्री ने कहा कि आयुर्वेद जटिल से जटिल रोगों को साधने में बेहद कारगर सिद्ध होने वाली चिकित्सा पद्धति है और मौजूदा प्रदेश सरकार इसके समुचित विकास के लिए कृत संकल्प है.! उन्होंने आगे कहा कि आयुर्वेद पद्धति में छुपी अपार सम्भावनाओं के लाभ प्रदेश के आम जनमानस तक पहुंचाने की दिशा में हमारे प्रयास सदा चलते ही रहेंगे !
4) ऊना tricity times
जिला में गहरा सकता है भवन निर्माण सामग्री का संकट.,!
जिला के खनन विभाग द्वारा मानसून की आमद को देखते हुए अढ़ाई माह तक सभी प्रकार की खनन लीज पूरी तरह से कैंसल कर दी गई हैं । एक जुलाई 2024 से 15 सितंबर 2024 तक यह आदेश लागू रहेंगे ! प्रदेश के अन्य पहाड़ी क्षेत्रों के लिए यह आदेश लागू नहीं होंगे । अढ़ाई माह की अवधि में स्वां नदी व अन्य सहायक खड्डों में खनन पूर्णतः बंद रहेगा । सभी क्रशर मालिक पहले से तैयार माल ही बेच पाएंगे.! अंदाज़े लगाए जा रहे हैं कि सरकार ने यह आदेश पंजाब में रेत बजरी भेजने के अवैध कारोबार को रोकने के लिए लगाए हैं क्योंकि रेत की स्मगलिंग बरसात के दिनों में बहुत अधिक बढ़ जाती है जिससे प्रदेश सरकार को करोडों का राजस्व नुकसान होता है !
5) हिमाचल पथ परिवहन निगम ने अपने सभी बस चालकों तथा परिचालकों को दिए सुरक्षित रहने बाबत दिशा निर्देश
निगम ने कहा है कि भारी बरसात के दिनों में वाहन चलाते समय पूरी सावधानी बरतें। सड़क मार्ग बंद होने की हालत में यदि उनकी गाड़ी कहीं फंस जाए, तो चालक-परिचालक यह अवश्य सुनिश्चित करें कि बस को किसी ऐसे सुरक्षित स्थान पर पार्क करें जहां उसे भूस्खलन आदी से तथा पत्थर आदि गिरने से खतरा ना हो ! यात्रियों एवं किसी अन्य व्यक्ति के दबाव में आकर वाहन चलाने का रिस्क बिल्कुल न लें। सामने से आतीं बसों तथा अन्य वाहनों को क्रॉसिंग व पास देते समय सुरक्षित स्थान का चयन करें। रात के समय वर्षा के दौरान गाड़ी चलाते समय चालक सही सही लाइट का प्रयोग करें। अपने वाहन को खड़ा करते समय हैंडब्रेक गुटखा अथवा पत्थर आदि का प्रयोग करना नहीं भूलें
6) शहरी विकास मंत्री अनिरुद्ध सिंह से मिला टैक्सी चालकों का प्रतिनिधि मंडल
प्रतिनिधि मण्डल ने सरकार को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश के टैक्स चालकों के साथ पंजाब, चंडीगढ़ में हो रही हिंसक घटनाओं तथा पंजाब के शरारती तत्वों द्वारा बिना वजह मारपीट पर लगाम लगाने के लिए पंजाब सरकार के समक्ष इस मामले को उठाया जाए ! उन्होंने रेफरेंस के तौर पर हाल ही में सोलन जिला के रामशहर निवासी टैक्सी चालक की मामूली रकम के चक्कर में पंजाब के दो पर्यटकों द्वारा की गई निर्मम हत्या का मामला भी उठाया ! प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि पंजाब, हरियाणा तथा चंडीगढ़ और यहां तक कि दिल्ली के टैक्सी चालक हिमाचल प्रदेश में बेखौफ आते जाते रहते हैं और बड़े आराम से रात में भी सफ़र कर सकते हैं लेकिन वहीं दूसरी ओर हिमाचल प्रदेश का नम्बर देखते ही पंजाब के असामाजिक तत्व सक्रिय हो कर गाड़ी का पीछा करना शुरू कर देते हैं और मौका पाकर बडी वारदात को अंजाम देने से भी गुरेज नहीं करते !
7) monsoon news हिमाचल प्रदेश में मॉनसून की पहल बारिश ने ही व्यवस्थाओं की पोल खोल दी है.! एक रात लगातार बारिश होने के चलते सडकें धंसना और रास्ते बहने शुरू हो गए हैं ! पालमपुर नगर निगम के बाहरी क्षेत्रों में किसी फोन कम्पनी द्वारा केबल बिछाने की खुदाई के कारण औपचारिक तरीके से डाली गई मिट्टी एक ही बारिश में बह गई है और सडकों के किनारे धंसना शुरू हो गए हैं ! यही हालत कांगड़ा, शाहपुर, धर्मशाला और साथ लगते अन्य इलाक़ों की भी है
Tricity times national news
1) विदेश मंत्री जयशंकर की चीनी समकक्ष से मुलाकात, कजाकिस्तान में SCO समिट में पहुंचे हैं दोनों नेता
2) आधी रात को आश्रम में घुसी पुलिस, लेकिन खाली हाथ लौटी… कहां गया हाथरस कांड का गुनहगार कोई नहीं जानता… हो चुका है भूमिगत
3) रोड-ब्रिज तबाह, अस्पताल में भरा पानी… मॉनसून के रौद्र रूप से बिहार-हिमाचल-गुजरात तक हाहाकार
4) बिहार के बहुचर्चित अधिकारी IAS केके पाठक का फिर तबादला… राजस्व भूमि सुधार विभाग से राजस्व परिषद भेजा
5) मध्यप्रदेश (जिला सीधी) गांव खड़ीखुर्द
‘मोदी जी, हमारे यहां के रोड बनवा दें…’ वायरल हुआ मध्यप्रदेश की युवती का वीडियो , पीएम से की गुजारिश
6) 23 साल पहले गिरफ्तार हुआ था हाथरस वाला ‘भोले बाबा’, मृत बेटी को जादू से जिंदा करने का किया था दावा
7) पश्चिम बंगाल: राज्यपाल के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप, SC पहुंची राज भवन की महिला कर्मचारी
8) असम: बाढ़ संकट के बीच अगले 3 दिनों तक जिलों के दौरे पर होंगे सभी कैबिनेट मंत्री
9) टी20 वर्ल्ड कप जीतकर दिल्ली वापस लौटे भारतीय खिलाड़ी, भारी संख्या में एयरपोर्ट पहुंचे प्रशंसक
10) पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बम विस्फोट, पूर्व सीनेटर हिदायत उल्लाह सहित 4 की मौत
11) NEET पेपर लीक केस में CBI को एक और कामयाबी, धनबाद से आरोपी अमन सिंह गिरफ्तार