ताजा खबरेंChandigarhHaryanaHimachalJ & KPanchkulaPunjab

*Tricity times morning news bulletin 17 june 2022*

Tricity times morning news bulletin 17 June 2022
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार आज 17 जून, 2022 शुक्रवार आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष तृतीया तिथि है | आषाढ़ कृष्ण पक्ष तृतीया, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, ज्येष्ठ |आज है संकष्टी गणेश चतुर्थी|

समाचार संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tct प्रादेशिक :
1) धर्मशाला : प्रधानमंत्री के रोड शो ने बांधा समा ! बरसे फूल !
आज प्रधानमंत्री करेंगे सचिव स्तरीय नीति आयोग की दूसरे दिन की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता !

2) कांगड़ा आए सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ न्यायधीश श्री शाह को पड़ा दिल का भयानक दौरा ! आनन-फानन मे एयर लिफ्ट कर ले जाया गया एम्स दिल्ली, अभी तक हालत स्थिर !

3) मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने चंबा जिले के दो दिन के प्रवास के दौरान किए 162 करोड़ की 15 बड़ी कल्याण योजनाओं के लोकार्पण । उन्होंने कहा कि चंबा जिला के सड़क मार्ग कार रैली जैसे एडवेंचर स्पोर्ट्स के लिए बेहद उपयुक्त। अगर इस खेल को ठीक से बढ़ावा दिया जाता है तो हिमाचल प्रदेश के लिए यह एक वार्डन सिद्ध हो सकता है ! चंबा जिला को मुख्यमंत्री ने हिमाचल कल्चर का ध्वजवाहक जिला बताया।

4) IGMC शिमला में कार्यरत एक प्रबुद्ध डॉक्टर ने की अपने किराये के कमरे में आत्महत्या । लक्कड़ बाजार स्थित अपने किराए के कमरे में यह महिला डॉक्टर अकेली रहा करती थी ।
आसपास के निवासियों ने बताया कि वह डॉक्टर बेहद शांत स्वभाव की बहुत कम बोलने वाली थीं.। अक्सर अकेली ही दिखती थी और बहुत धीमी आवाज में बात करती थी । उसके कमरे में बार बार मोबाइल की घंटी बजने की आवाज आ रही थी, जिससे आसपास के लोगों को अनिष्ट की आशंका हुई और उन्होंने उसका दरवाजा खटखटाने की कोशिश की और पुलिस को बुलाया।

पोस्टमार्टम के बाद ही असली मौत की वजह पता चलेगी । शव के साथ कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है । प्रथम दृष्टया मामले को देख कर विवेचना कर दी गई है ।

5) हिमाचल प्रदेश के 11 जिलों में 3 दिन तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। कृपया अपनी यात्रा तथा दैनिक कार्य शैली मौसम अनुसार व्यवस्थित करें ।

6) हिमाचल प्रदेश पुलिस द्वारा हिरासत में लिए 260 से अधिक युवाओं को थाने में कम पड़ गई जगह, अन्यत्र करनी पड़ गई उनकी व्‍यवस्‍था ।
अग्निपथ योजना के विरोध में प्रदर्शन करने वाले करीब 250 से अधिक तथाकथित प्रदर्शनकारी युवाओं को हिमाचल प्रदेश पुलिस ने अपनी हिरासत में लिया था। धर्मशाला में प्रधानमंत्री की मौजूदगी में शांति भंग करने की आशंका में हिरासत में लिए प्रदर्शनकारी युवाओं को रात को भी पुलिस द्वारा छोड़ा नहीं गया। रात भर युवाओं को पुलिस ने अपनी नजर में रखा। कई थानों में युवाओं की संख्या कम थी, लेकिन शाहपुर व नगरोटा आदि थानों में संख्या अधिक थी, जिनके लिए अलग से ठहराने की व्यवस्था की गई और वहां पर कड़ी गश्त में पुलिस मौजूद रही। शाहपुर थाने के तहत करीब 100 युवाओं को मैर‍िज पैलेस में ठहराया गया। जहां पर पुलिस उनकी निगरानी में मौजूद रही। इसी तरह से कुछ अन्य थानों में भी युवाओं की व्यवस्था थाने से हटकर करनी पड़ी।
इस सारे प्रकरण में तब पुलिस भी अवाक रह गई जब प्रदर्शनकारियों मे से अधिकतर की पहचान काँग्रेस वर्करों के रूप में हुई ।
दरअसल दो वर्ष पहले हुई सेना भर्ती काे रद्द करने का विराेध किया जा रहा है। प्रदर्शनकारियों युवाओं ने गगल चौक में प्रदर्शन किया और भारत का ध्वज लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी की। पुलिस के अधिकारियों ने युवाओं से वीवीआइपी मूवमेंट के चलते गगल चौक पर प्रदर्शन करने से मना किया। किन्तु युवा भड़क गए और पुलिस से उनकी झड़प हो गई। युवाओं ने पुलिस के साथ बदतमीजी तथा यहां तक कि हाथापाई तक कर दी । किंतु पुलिस ने बड़े ही संयम से इस पूरे मामले को सम्भाला, जिसके लिए सब तरफ हिमाचल प्रदेश पुलिस की प्रशंसा भी हो रही है ।

7) रोहतांग दर्रे में भीड़भाड़ की अधिकता के कारण हिमाचल प्रदेश के एक अन्य दर्रे बारा लाचा मे पहुंचने लगे पर्यटक, रोजाना आ रहे हैं 1600 से अधिक पर्यटक। वहां के आम जनमानस में खुशी की लहर, चेहरों पर आई रौनक… जगह जगह लगाए जा रहे फास्ट फूड तथा अन्य चीजों के स्टाल ।

Tricity राष्ट्रीय समाचार :

* अग्निपथ योजना में भर्ती होने के लिए अग्निवीर युवकों के लिए आयु सीमा 21 वर्ष से बढ़ा कर 23 वर्ष की गई । यह छूट केवल इसी वर्ष के लिए दी गई है ।

* दिल्ली: आयडल पार्किंग करना पड़ेगा महंगा, गलत पार्क वाहन की फोटो पर मिलेगा इनाम

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का बड़ा बयान, “गलत पार्किंग को लेकर जल्द बनाएंगे कानून, कोई भी व्यक्ति रोड पर पार्क की गई गाड़ी फोटो खींचकर भेज सकता है, गाड़ी पर जो भी जुर्माना होगा, उसका आधा फोटो खींचने वाले को मिलेगा

* राहुल गांधी का अनुरोध,ED ने माना

कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ईडी से अनुरोध किया आप शुक्रवार को पूछताछ नही कर, सोमवार के दिन पूछताछ कर लिजिए

इस पर ईडी ने राहुल गांधी का अनुरोध स्वीकार कर लिया,अब ईडी राहुल गांधी से सोमवार को पूछताछ होंगी।

* जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों का एक्शन जारी, 2 अलग-अलग एनकाउंटर में 3 आतंकी ढेर

* कांग्रेस ने पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश को बनाया मीडिया प्रभारी, सुरजेवाला की छुट्टी

* कोरोना के मामलों में बड़ा इजाफा, बीते 24 घंटों में 12,213 नए केस, 11 मरीजों की मौत*

* राहुल गांधी से अब सोमवार को होगी पूछताछ, ईडी से मांगा था वक्त

* अग्निपथ: इस साल भर्ती के लिए सरकार ने बढ़ाई उम्र सीमा, 23 वर्ष तक के युवा कर सकेंगे आवेदन

* सामना में केंद्र सरकार की तुलना हिटलर से: कहा- पार्टी केवल कांग्रेस को ही नहीं, गांधी-नेहरू वंश को खत्म करना चाहती है

* Agnipath Scheme Protest: उत्तराखंड में भी शुरू हुआ विरोध, बिहार में सबसे ज्यादा उबाल, 7 राज्यों में सड़कों पर उतरे युवा

* अग्निपथ स्कीम के विरोध को अरविंद केजरीवाल ने बताया बिलकुल सही, कहा युवाओं के सपनों को 4 साल में बांधकर मत रखिए

* सड़क पर गलत तरीके से खड़ी की गई गाड़ी की फोटो भेजने पर मिलेगा 500 रुपए का इनाम, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का एलान

* पाकिस्तान में बंदूक की नोक पर दो हिंदू बहनों से रेप, तीन दिन बाद मानवाधिकार कार्यकर्ताओं के हस्तक्षेप करने के बाद थाने में दर्ज हुआ केस ! पाकिस्तान में हिंदू तथा सिखों का रहना दिनोंदिन होता जा रहा है दुश्वार

* Security Alert: जुमे की नमाज आज, कड़ा हुआ पहरा; यूपी समेत कई राज्यों में CCTV कैमरे व ड्रोन से होगी संवेदनशील स्थलों की निगरानी

* पिछले 5 हफ्तों की कमी के बाद दुनिया में फिर बढ़ने लगी है कोरोना से होने वाली मौतें: हू विश्व स्वस्थ्य संगठन

* अपनी माता के 100वें जन्मदिन को स्पेशल बनाएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, 18 जून को जाएंगे गांधीनगर

* ‘रोहित-विराट के पास फॉर्म नही, ऊपर से KL राहुल चोटिल’ इंग्लैंड दौरे पर बढ़ सकती हैं Team India की मुश्किलें

* राष्ट्रमंडल खेलों में भारत की 37 सदस्यीय एथलेटिक्स टीम की अगुवाई करेंगे नीरज चोपड़ा

Tct अंतरराष्ट्रीय

मंद पड़ रही युद्ध की आंच को अमेरीका ने दोबारा किया तेज। यूक्रेन की तीसरे फेज की सहायता का किया एलान :
अमेरीका अब यूक्रेन को देगा नई क्रूज missile, नए युद्घक हेलिकॉप्टर, ड्रोन तथा धन सहायता । अमेरिका की देखा देखी फ्रांस तथा जर्मनी भी आए आगे । यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेन्सकी ने सहायता देने में जर्मनी के धीमे रवैये की आलोचना भी की है।

* चीन खड़ा होगा रूस के साथ, चीन के मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स के माध्यम से की घोषणा । Taiwan की संप्रभुता पर भी मँडरा रहा है खतरा ।
रोमानिया भी रूस संग आ खड़ा हुआ।

* रूस को भारत द्वारा चीनी तथा अन्य खाद्यान्न बेचे जाने की संभावना। अपने देश में आवश्यक वस्तुओं की कमी से जुझ रहे रूस द्वारा भारत से सहायता मांगे जाने की संभावना है । इससे पहले भी भारत और रूस सस्ते तेल के बदले आवश्यक वस्तुओं का आदान प्रदान कर चुके हैं.।

लेखक नवल किशोर शर्मा

Naval kishore tct

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button