Uncategorized

*गुज़रे वक्त की कहानी : लेखक संजीव थापर*

1 Tct

गुज़रे वक्त की कहानी

Tct chief editor

मतदान सुबह से जारी था , ये सुबह तो धीमी गति से आरम्भ हुआ था लेकिन दोपहर आते आते इसनें रफ़्तार पकड़ ली थी । लोग झुंडों में अपनें घरों से आ रहे थे और अपनें मत का उपयोग कर रहे थे । लोगों का उत्साह चरमसीमा पर था शायद नई सरकार के गठन हेतु उन्हें अपनी ज़िम्मेवारी का ऐहसास था । बीच बीच में पुलिस अधिकारी की लोगों को व्यवस्था बनाये रखनें हेतु अपील भी सुनाई पड़ रही थी । इस शोर शराबे के बीच रमेश व् उसका परिवार खामोश सा अलग थलग खड़ा था ।उत्सुकतावश मैंने उसके पास जा कर पूछ ही लिया कि अपना मत दे आये क्या ? मेरे पूछनें मात्र की देरी थी कि रमेश बुरी तरह से पेश आते हुये चिलाया मेरे और मेरे परिवार का नाम वोटर लिस्ट में क्यों नहीं है ? क्या मैं भारत का नागरिक नहीं हूँ ? क्या मेरी व् परिवार के सदस्यों की आयु 18 वर्ष से अधिक नहीं है ? क्या मैं यहां का स्थाई रूप से रहनें वाला नहीं हूँ ? फिर मेरा व् परिवार का वोटर लिस्ट में नाम क्यूँ नहीं है । काफी संख्या में तमाशबीन रमेश की हाँ में हाँ मिला रहे थे । मतदान केंद्र का माहोल खराब होनें की सम्भावना बड़ रही थी । ऐसे वातावरण में रमेश की बातों का समाधान करना आवश्यक था । मैनें उससे प्रश्न करनें प्रारम्भ किये तो पता चला कि रमेश पहले दिल्ली में रहता था , उसे पालमपुर आऐ अभी तीन महीनें ही हुये थे । दिल्ली से यहां आनें पर ना तो उसनें अपना व् परिवार का मत बनानें हेतु किसी से पूछा था ना सम्बंधित कार्यालय में सम्पर्क किया था और ना ही उसे इस बात की जानकारी थी कि वोट कैसे बनता है । मेरे द्वारा संक्षेप में समझानें पर उसे अपनी गलती का ऐहसास हुआ । अब कुछ नहीं हो सकता था । एक तरफ लोग खुशी खुशी अपनें मत का उपयोग कर रहे थे और एक तरफ रमेश व् परिवार मुहँ लटकाये खड़े थे ।
नसीहत :-
आपके व् आपके परिवार के साथ भी कुछ ऐसा ना हो इस लिये आज ही अपनें अपनें मतदान केंद्र में जा कर वोटर लिस्ट में अपना व् परिवार के सदस्यों के नाम चेक करें । यदि किसी का नाम शामिल नहीं है तो तत्काल अभिहीत अधिकारी के ध्यान में लायें और उनकी हिदायतों के अनुसार कार्य करें । परिवार में यदि किसी की मृत्यु हो गई है तो इसकी जानकारी भी तुरन्त अभिहित अधिकारी को दें व् उनके नाम मतदाता सूची से कटवाएं ।

Snjiv thaper Ex Election officer

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button