CSKHPKV PALAMPUR :*हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय पेंशनर्स मे पनपा भारी रोष*
CSKHPKV PALAMPUR :*हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय पेंशनर्स मे पनपा भारी रोष*
हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय पेंशनर्स सभा के अध्यक्ष डॉ सुशील कुमार फुल्ल ने आज आयोजित सभा की कार्यकारिणी बैठक में बताया कि कृषि विश्वविद्यालय ने पेंशनर्स को किसी भी प्रकार का उनका लाभ देने में हाथ खड़े कर दिए हैं। इस बार तो पेंशन भी 1 जुलाई की बजाय 5 जुलाई को बार-बार याद दिलवाने पर रिलीज की गई । अतः सभा को यह कड़ा निर्णय लेना पड़ रहा है कि अब और प्रतीक्षा किए बिना बाकी के मुद्दों पर भी हाईकोर्ट में अलग-अलग कर याचिकाएं डाल दी जाएगी जिनमें प्रमुख रूप से रिवाइज्ड पीपीओ इशू करवाने के लिए ,संशोधित पेंशन अलाउंस प्राप्त करने के लिए, मेडिकल रीइंबर्समेंट का तुरंत भुगतान करने हेतु तथा संशोधित वेतनमान के अनुसार दूसरी बकाया राशि का भुगतान करवाने हेतु भी याचिका डाली जाएगी। तभी आशा की किरण दिखाई देगी अन्यथा पेंशनर्स छटपटाते रहेंगे और अधिकारी मुस्कुराते रहेंगे । गौरतलब है कि अब तक जितने लाभ या सेवाएं पेंशनर्स को मिले हैं उनके लिए भी बार-बार एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल या हाई कोर्ट का ही दरवाजा खटखटाना पड़ा है। सन 2016 से 2022 के बीच के रिटायर हुए जो पेंशनर हैं उन्हें लीव एंड कैशमेंट और ग्रेच्युटी की पूरी राशि दिलवाने के लिए कोर्ट में याचिका दायर की जा चुकी है। इसके लिए कोर्ट ने विश्वविद्यालय को चार सप्ताह का समय जवाब देने के लिए दिया है। उल्लेखनीय है कि कुछ और केस जो सभा ने दायर किए हुए हैं वे अभी हाईकोर्ट में विचाराधीन है।जिसमें विश्वविद्यालय को चार सप्ताह का समय दिया है। पेंशनर सभा ने विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री शुक्लजी से भी निवेदन किया है कि वह तुरंत इस विषय में हस्तक्षेप करें और जरूरतमंद पेंशनर्स को समय पर उनके अधिकारों की पूर्ति करवाये। बैठक में डॉ सुदर्शना भटेडिया, इंजीनियर आर एस गुलरिया, श्री मंसाराम, ठाकुर चतुर सिंह भी उपस्थित रहे।