Breaking newsHimachal

*हिमाचल प्रदेश के उपचुनावों में प्रदेश के जागरुक मतदाताओं ने दल वदल व जोड़तोड़ की राजनीति को नकार कर इतिहास रचा है* बलदेव राज सूद

 

हिमाचल प्रदेश के उपचुनावों में प्रदेश के जागरुक मतदाताओं ने दल वदल व जोड़तोड़ की राजनीति को नकार कर इतिहास रचा है ।स्वाभिमान पार्टी के राष्ट्रीय कार्याकारीअध्यक्ष बलदेव राज सूद द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि राजनीति में धनबल के प्रयोग तथा येनकेन प्रकारेन सत्ता में बने रहने की प्रक्रिया से राजनीति का स्तर बहुत गिर चुका है । उन्होने कहा की जब तक नैतिकता , विचार और मूल्यों पर आधारित राजनीति की स्थापना नही होगी तबतक देश की जनता का भला नहीं हो सकता । उन्होंने कहा कि स्वाभिमान पार्टी सही राजनीति की स्थापना के लिए अग्रसर सर है तथा जनता की मानसिकता भी इसप्रकार की बनती जा रही है यह प्रदेश के उपचुनावों के नतीजे सिद्ध कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button