Attact on former President Donald Trump. *Tricity times morning news bulletin 14 July 2024*
'Deeply concerned': PM Modi reacts to attack on 'friend' Donald Trump PM Modi expressed his deep concern over the assassination attempt on former US President Donald Trump.
Tricity times morning news bulletin 14 July 2024
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 14 जुलाई, 2024 रविवार आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष अष्टमी तिथि है |आषाढ़ शुक्ल पक्ष अष्टमी, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, आषाढ़, आज है दुर्गाष्टमी व्रत
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tricity times himachal pradesh news
1) हिमाचल प्रदेश उपचुनाव में कॉंग्रेस ने भाजपा पर 2:1 के अनुपात में बढ़त हासिल की ! काँग्रेस बहुचर्चित देहरा गोपीपुर सीट पर जीत दर्ज करने में कामयाब रही और 9399 मतों से बम्पर जीत दर्ज करते हुए इतिहास रच डाला ! जबकि मुख्यमंत्री के गृह जिले हमीरपुर सीट पर भाजपा ने 1571 वोट से क़ब्ज़ा कर लिया और आशीष शर्मा विजयी रहे ! इसके अलावा नालागढ़ सीट पर भी भाजपा के डैमेज कन्ट्रोल में विफल रहने पर 8990 के अन्तर से काँग्रेस बाज़ी मार लेने में कामयाब रही !
2) भाजपा आलाकमान करेगा देहरा गोपीपुर में हार के कारणों का विश्लेषण ! पार्टी की पीठ पर कुल्हाड़ी मारने वाले भाजपाईयों की जल्द पहचान की जाएगी
3) इंदौरा (नूरपुर) महिला की संदिग्ध हालत में मौत ! न्यायालय ने प्रथम दृष्टया साक्ष्यों के आधार पर पति को भेजा जेल !
पुलिस थाना इंदौरा के अंतर्गत एक 39 वर्षीय महिला की संदिग्ध हालात में मृत्यु का मामला सामने आया है। महिला गांव सुरड़वां की निवासी थी ! जबकि उसका शव पुलिस ने साथ लगते एक अन्य गांव भोग्रवां में बरामद किया है । इस पर महिला के मायके पक्ष ने हत्या की आशंका जताई है। इसके चलते पुलिस ने महिला के पति को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस थाना ने बताया कि इस बाबत 112 नंबर हेल्पलाइन पर सूचना प्राप्त हुई थी कि सुरड़वां की एक अज्ञात महिला का शव मौजूद है। इस पर सहायक उप निरीक्षक पुष्पिंद्र सिंह के नेतृत्व में इंदौरा थाना की टीम मौके पर पहुंची और मायका पक्ष के लगाए गए आरोपों के मुताबिक महिला के पति को जेरे हिरासत लिया गया । उसे शनिवार को न्यायालय में पेश किया गया। माननीय न्यायालय ने उसे तीन दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। महिला के पति ने न्यायालय को बताया कि उसकी पत्नी लगभग बीते बारह वर्षों से मानसिक रूप से पीड़ित थी। जिस पर न्यायालय ने महिला की मानसिक स्थिति की अस्पताल से रिपोर्ट भी पेश करने के आदेश दिए हैं। महिला का शव पोस्टमार्टम पश्चात परिजनों को सौंप दिया गया है। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस द्वारा अगली कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
4) 16 तथा 17 जुलाई को प्रदेश में झमाझम बरसेंगे मेघ…. विभाग द्वारा येलो अलर्ट जारी
5) बिलासपुर न्यूज : राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं में स्नातकोत्तर कक्षाओं के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू ! छात्रों में देखा गया भारी उत्साह
6) नयना देवी tricity times
पंजाब की चेन चोर महिलाओं द्वारा जिला कांगड़ा के जयसिंहपुर निवासी की महिला की चेन चुराने की हुई कोशिश.! शातिर स्नैचर महिला ने कांता पठानिया की तीन तोला चेन के टुकड़े टुकड़े कर दिए ॥इससे पहले कि उक्त चोर महिला चेन लेकर निकल पाती कांता पठानिया को इसका पता चल गया और उसने चेन को पकड़ लिया.! एक सिरा कांता पठानिया तथा एक सिरा स्नैचर महिला के हाथ में होने के चलते चेन टुकड़े टुकड़े हो गई ! जिस पर उक्त जेबकतरी पंजाब की महिला भीड़ का फायदा उठाते हुए भाग निकली ! जब आसपास मौजूद लोगों ने उसका पीछा करने की कोशिश की तो उनके रास्ते में जानबूझकर श्रद्धालुओं के रूप में आए महिला के सहयोगी रास्ता रोकने वाले तरीके से खड़े हो गए और महिला के निकल भागने में मदद कर दी ! पीड़ित महिला को चेन तो वापस मिल गई किन्तु उसका लाकेट गुम हो गया था.! जिसे बाद में पुलिस द्वारा ढूंढ कर खोया पाया विभाग को सौंप दिया गया जिसे आगे चलकर पीड़ित महिला कांता पठानिया को सौंप दिया गया !
उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश के सभी शक्तिपीठ तथा धार्मिक स्थलों पर पंजाब से आने वाले अपराधी तत्वों ने कुंडली मार ली है और पुलिस तथा मन्दिर प्रशासन की नाक में दम कर रखा है !
Tricity times news
1) ‘मैंने जोरदार फायरिंग की आवाज सुनी, गोली मेरा कान चीर कर चली गई, बहुत खून बहा…’, ट्रंप की जुबानी
डोनाल्ड ट्रम्प Assassination Attempt : यूएस सीक्रेट सर्विस के प्रवक्ता एंथनी गुग्लिल्मी के अनुसार, घटना स्थानीय समयानुसार शाम करीब 6:15 बजे हुई जब संदिग्ध शूटर ने रैली स्थल के बाहर एक ऊंचे स्थान से मंच की ओर कई गोलियां चलाई.! किन्तु सुरक्षा कर्मियों की मुस्तैद कार्यवाही से डोनाल्ड ट्रम्प को तत्काल घटनास्थल से हटा दिया गया ! घटना पेनसिलवेनिया की है ! शूटर को मौके पर ही ढेर कर दिया गया है !
2) वीडियो युक्त स्टोरी और रील जैसे फीचर की प्रसिद्धि से प्रेरित गूगल ने भी कर ली है तैयारी.! जल्द ला रहा है Instagram की ही भांति स्टोरी वीडियो रील जैसा फीचर
3) अपने पुराने दोस्त पर हुए इस अटैक से बेहद चिंतित हूं…’, PM मोदी ने की डोनाल्ड ट्रंप पर फायरिंग की निंदा !
4) ‘मुसलमान वोट देने की मशीन नहीं, ATM भी नहीं…, बरसे असदुद्दीन ओवैसी
5) चेंगलाई (केरल) कन्नूर की महिला को रबड़ बागानों की खुदाई के दौरान मिला एक पुराना कंटेनर जैसा डब्बा ! खोलने पर निकले प्राचीन सिक्के तथा आभूषण ! उक्त स्थान सरकारी स्कूल के निकट स्थित है
6) राजस्थान के करौली में जिला कलेक्ट्रेट सभागार में सरकारी योजनाओं के बैनर लगाते दो युवकों को लगा करंट… एक की मौके पर ही दर्दनाक मौत
7) “मैं सरेंडर नहीं करूंगा”- जानलेवा हमले के बाद डोनाल्ड ट्रंप का टेक्स्ट मैसेज
8) मैं राहत महसूस कर रही हूं कि उन्हें गंभीर चोट नहीं आई- ट्रंप पर हमले के बाद उपराष्ट्रपति कमला हैरिस
9) तमिलनाडु: BSP के प्रदेश अध्यक्ष आर्मस्ट्रांग हत्याकांड का 1 आरोपी एनकाउंटर में ढेर
10) कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश के बाद आज राजभवन के सामने धरना दे सकते हैं सुवेंदु अधिकारी