HimachalMorning newsदेश

2 arrested attempting to gatecrash Anant Ambani-Radhika Merchant’s star-studded wedding *Tricity times morning news bulletin 15 July 2024*

The individuals, identified as Venkatesh Narasaiya Alluri, a 26-year-old YouTuber, and Lukman Mohammad Shafi Sheikh, a 28-year-old self-proclaimed businessman, had travelled from Andhra Pradesh with hopes of joining the star-studded celebrations.

 

1 Tct

Tricity times morning news bulletin 15 July 2024

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 15 जुलाई, 2024 सोमवार आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष नवमी तिथि है |आषाढ़ शुक्ल पक्ष नवमी, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, आषाढ़

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tricity times news

1) दोनों उपचुनाव में मिली हार के परिणामस्वरूप शीर्ष भाजपा नेतृत्व लेगा कड़ा फैसला ! बहुत से पदाधिकारियों, मण्डल पदाधिकारियों, वरिष्ठ मार्गदर्शक मण्डल के नेताओं पर गाज गिरनी तय !

2) रैहन, भरमाड़, फतेहपुर
बाबा शिब्बो मंदिर में 21 जुलाई 2024 से शुरू होंगे मेले

3) ज्वाली,
ये कैसा व्यवस्था परिवर्तन ? एक अकेले कर्मचारी के भरोसे चल रही पूरी तहसील
लोक कल्याण करने के लिए नियुक्त तहसील कल्याण अधिकारी के अकेले कँधों पर आजकल इस पूरी तहसील का कार्यभार है। यह हालात हैं जवाली तहसील कार्यालय के , जहां क्लर्क, डाटा एंट्री ऑपरेटर और चपरासी के सभी पद खाली पड़े हैं। इसके साथ ही इन दिनों सरकार की हवा हवाई योजना महिलाओं की इंदिरा गांधी प्यारी बहना योजना के तहत 1,500 रुपये की राशि देने की प्रक्रिया के फार्म भरने की प्रक्रिया चली हुई है। वाली तहसील में 10 हजार के करीब फार्म जमा हो चुके हैं और र अब भी 300 से 400 फार्म रोज जमा हो रहे हैं। यह सारा काम अकेले तहसील कल्याण अधिकारी के कँधों पर है। उस अधिकारी को पानी तक पूछने वाला इस कार्यालय में कोई व्यक्ति मौजूद नहीं है।

4) गोंदपुर बनेहड़ा (ऊना)। क्षेत्र में सड़क हादसों की संख्या बढ़ती जा रही ।
गत रविवार दोपहर भी मुबारिकपुर-दौलतपुर सड़क पर गोंदपुर बनेहड़ा के पास एक टिपर तथा कार में भीषण टक्कर हो गई। हादसा उस समय हुआ, जब मुबारिकपुर से दौलतपुर की ओर जा रहे टिपर से सामने की ओर से आई एक कार जा टकराई। हादसे में कार और टिपर सवार चार लोगों को गम्भीर चोटें आई हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार भी काफी लापरवाही वाली तेज गति से चल रही थी

Tricity times national news

1) दोबारा होगा देश आम जनमानस की नाक में दम

क्या दिल्ली कूच करेंगे किसान ? संगरूर में किसान नेताओं की बैठक में लिया जाएगा बड़ा फैसला

2) वोट बैंक की गंदी पालिटिक्स पंजाबी सिंगर
दिलजीत दोसाझ के कॉन्सर्ट पर पहुंचे कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो, सिंगर को गले लगाकर किया विश

3) ‘असल जिंदगी का सुपरहीरो’, ट्रंप की रैली में फायरिंग से मरने वाले शख्स को US ने किया सैल्यूट

4) खली ने छुए स्वामी रामभद्राचार्य के पैर, लिया आशीर्वाद, मुस्कुराकर देखते रहे बाबा रामदेव

5) ‘हैरान नहीं करती है इंटरनेशनल लेफ्ट की हताशा…’, ट्रंप पर फायरिंग के बाद उबल पड़े इस देश के राष्ट्रपति
इस्राइल के राष्ट्रपति बेंजामिन Netanyahu ने कहा

6) गुजरात के आणंद में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और लग्जरी बस की टक्कर में 6 की मौत

7) MP में दलित युवक की गोली मारकर हत्या, BJYM का पूर्व कार्यकर्ता अरेस्ट, कांग्रेस ने BJP को घेरा

8) 3 महीने पहले पादरी ने की थी ट्रंप पर हमले की भविष्यवाणी, अब वीडियो वायरल

9) दिल्ली में अचानक बदला मौसम, कई इलाकों में तेज बारिश

10) लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर डीसीएम और पिकअप की टक्कर में 2 की मौत, 8 घायल

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button