Morning news

*Tricity times morning news bulletin 24 June 2023*

1 Tct
Tct

Tricity times morning news bulletin 24 June 2023

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 24 जून, 2023 शनिवार आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष षष्ठी तिथि है |आषाढ़ शुक्ल पक्ष षष्ठी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, आषाढ़ | आज है षष्टी तथा कौमार षष्ठी

संकलन : नवल किशोर शर्मा

1) नगरोटा सूरियां से बद्दी के लिए हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस सेवा शुरू, देहरा डिपो की यह बस सुबह 05:45 बजे नगरोटा सूरियां से वाया हरिपुर चला करेगी !
उक्त बस वाया नालागढ़ होकर जाया करेगी (वाया चंडीगढ़ नहीं)
यह बस 11:55 बद्दी पहुंच जाया करेगी !
यह बस 12:45 पर वापस चलकर उसी रूट से होती हुई ठीक सात बजे शाम को नगरोटा सूरियां पहुंच जाया करेगी

2) धर्मशाला : बैंक खातों में अवैध और संदिग्ध लेनदेन के महा घोटाले में अब तक 11 गिरफ्तारियां हो चुकीं ! मुख्य सरगना अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर.!
अब तक 13 बेशकीमती लैपटॉप, 38 मोबाइल फोन, 34 डेबिट और क्रेडिट कार्ड 33 सिमकार्ड और सैंकड़ों मोटे बैक बैलेन्स वाले खातों का डाटा तथा अन्य सामग्री बरामद की गई है !
पुलिस ने SHO सुरेन्द्र कुमार की अगुवाई में टीम बना कर मोहाली के 4 फ्लैट्स पर दबिश दी थी और 8 लोगों को गिरफ्तार कर के धर्मशाला ले आई थी.!

3) लाहौल स्पिती : जालमा नाले में भीषण बाढ़ आने का खतरा, प्रशासन ने इलाक़ा वासियों को किया सतर्क

4) पारा चढ़ते ही पिघलने लगे हैं ग्लेशियर
नदी नालों के जलस्तर में हुई वृद्धि
हिमाचल प्रदेश के उच्च पर्वतीय शिखरों पर गर्मी बढ़ते ही
ग्लेशियरों के ज्यादा पिघलने से नदी-नालों का जलस्तर काफी बढ़ गया है। लाहौल स्पीति के कई नालों में जलस्तर बढ़ने से बाढ़ जैसी स्थिति बनने लगी है। कुल्लू में पार्वती और ब्यास नदी का जलस्तर भी काफी ज्यादा बढ़ा हुआ है।
प्रशासन की ओर से पर्यटकों से नदी नालों से दूर रहने की अपील की गई है। अप्रैल और मई के महीने में कुल्लू जिले में मौसम परिवर्तनशील बना रहा। जून के पहले सप्ताह के बाद कुल्लू में गर्मी शुरू हुई। अब स्थिति यह है कि हिल स्टेशन होने के बावजूद लोगों को दिन के समय धूप में निकलना भी मुहाल हो गया है।

हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड शाढाबाई की ओर से आम जनता और सैलानियों को सूचित किया गया है कि ब्यास और सैंज नदियों का जलस्तर बहुत बढ़ने के कारण लारजी परियोजना थलौट के बांध से कभी भी पानी को छोड़ा जा सकता है। इसलिए लारजी बांध के नीचे की ओर ब्यास नदी के बहाव के क्षेत्र के नजदीक यथासम्भव जाने से बचें । एसडीएम विकास शुक्ला ने कहा है कि प्रशासन की ओर से पर्यटकों से अपील की गई है कि पानी के तीव्र और हाहाकारी बहाव को देखते हुए नदी नालों के समीप बिल्कुल नहीं जाएं ।

5) कांगड़ा (धर्मशाला) जिला मुख्यालय धर्मशाला के दाड़ी कस्बे के एक व्यक्ति का एटीएम कार्ड बदलकर 28,300 रुपये निकालने का मामला संज्ञान में आया है। इस मामले में पीड़ित व्यक्ति ने थाना धर्मशाला में शिकायत दर्ज करवाई है। जानकारी के अनुसार दाड़ी निवासी एक व्यक्ति वीरवार को ग्रामीण बैंक के दाड़ी स्थित एटीएम में पैसे निकलवाने गए थे। दो तीन बार प्रयास करने के बावजूद एटीएम से पैसे नहीं निकल पा रहे थे।
तभी पीछे खड़े एक अन्य व्यक्ति ने कहा कि वह उनकी सहायता कर देता है । शातिर ने पीड़ित व्यक्ति को बातों में उलझकर बड़ी सफाई से एटीएम कार्ड बदल लिया। बाद में पीड़ित के मोबाइल नंबर पर पैसे निकलने से संबंधित विभिन्न मैसेज आने लगे। जब पता चला तो शातिर ने व्यक्ति के खाते से 28,300 रुपये निकाल लिए थे। उधर, एएसपी कांगड़ा हितेश लखनपाल ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर कार्रवाई की जा रही है और शीघ्र ही उक्त जालसाज पकड़ में होगा !

6) दुःखद समाचार : शिमला के कृष्णानगर में होम्योपैथी के प्रसिद्ध डॉक्टर सुरेंद्र सिंह ने फांसी का फँदा लगाकर की आत्महत्या

TCT राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय
1) सेमीकंडक्टर प्लांट, फाइटर इंजन और भी बहुत कुछ; PM मोदी के US दौरे से बहुत कुछ मिला

2) पीएम मोदी की इस यात्रा को काफी खास माना जा रहा है। दोनों देशों को उम्मीद है कि इससे उनके संबंध और गहरे व मजबूत होंगे। पीएम के सम्मान में एक राजकीय डिनर का आयोजन किया गया। इस खास मौके पर कई बड़ी हस्तियां शामिल हुईं

3) अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी राजकीय डिनर के लिए गुरुवार को व्हाइट हाउस पहुंचे। राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन ने पीएम मोदी का स्वागत किया। वहीं, इस डिनर में भारत समेत दुनियाभर के करीब 400 बड़ी हस्तियों ने हिस्सा लिया।

4) पीएम के सम्मान में एक खास राजकीय डिनर का आयोजन किया गया। पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की इस दौरान मजबूत कैमिस्ट्री भी देखने को मिली। दोनों देशों के प्रमुख खूब हंसी मजाक करते दिखे !

5) पीएम के अलावा पत्नी नीता अंबानी के साथ उद्योगपति मुकेश अंबानी से लेकर महिंद्रा कंपनी के चैयरपर्सन आनंद महिंद्रा, भारतीय मूल के सीईओ सुंदर पिचाई, माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला और उनकी पत्नी अनु नडेला, भारतीय-अमेरिकी बिजनेस एक्जीक्यूटिव इंदिरा नूई और एप्पल के सीईओ टिम कुक भी व्हाइट हाउस के राजकीय डिनर में शामिल हुए

6) 15 पार्टियां, राहें अलग, क्या 2024 के एजेंडे पर कुछ खास सहमति नहीं बनी

7) राहुल गांधी ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा हिन्दुस्तान को तोड़ने का काम कर रही है। नफरफ और हिंसा फैलाने का काम कर रही है। कांग्रेस देश को जोड़ने का काम कर रही है। मोहब्बत बांटने का काम करती है। क्योंकि नफरत को नफरत से नहीं काटा जा सकता है

8) आपने देखा होगा कर्नाटक में भाजपा का क्या हश्र हुआ। भाजपा कह रही थी कि उनकी बहुत भारी जीत होगी। जैसे ही कांग्रेस पार्टी एक साथ खड़ी हो गई वैसे ही भाजपा वहां से गायब हो गई। कांग्रेस का मतलब है गरीबों के साथ मिलकर काम करना। भाजपा का मतलब है कि देश के केवल दो तीन लोगों के साथ काम करना : राहुल गांधी

9) पटना में 15 विपक्षी पार्टियों की बैठक, ममता बोलीं- महत्वाकांक्षा छोड़ें, कोई दबदबा नहीं बनाए; नीतीश हो सकते हैं UPA के संयोजक, आम आदमी पार्टी ने दिखाई असहमति

10) गृहमंत्री अमित शाह तीन दिवसीय दौरे के लिए जम्मू पहुंचे, हवाई अड्डे पर किया गया स्वागत

11) चीन के साथ चल रहे टकराव के बीच हमारी वायुसेना बड़ी एक्‍सरसाइज करेगी. इस वॉर एक्‍सरसाइज में ड्रोन स्क्वाड्रन भी शामिल होंगे. एक्सरसाइज को ‘प्रलय’ नाम दिया गया है.

12) लोकतंत्र पर PM मोदी के जवाब पर राजनीति: कांग्रेस ने बताया निराशाजनक, तो BJP बोली- आप आंसू बहा लो

13) सचिन पायलट के बाद केसी वेणुगोपाल सीएम गहलोत से मिले, सुलह के फार्मूले पर चर्चा; गर्म है अटकलों का बाजार

14) पटना में विपक्षी दलों की बैठक में शमिल नेताओं को अमित शाह का पैगाम, आप कभी भी एक साथ नहीं आ सकते हैं ! करते रहें जितना नाटक बाजी करना चाहें

15) नए डायलॉग्स भी नहीं बढ़ा पाए ‘आदिपुरुष’ की सांसें, 7 दिन में बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम हुई रिकॉर्डतोड़ ओपनिंग वाली फिल्म!

16) पुजारा और उमेश भारतीय टेस्ट टीम से बाहर, वेस्टइंडीज दौरे पर जायसवाल, गायकवाड और मुकेश को मौका; वनडे में सैमसन की वापसी

17) MP में अगले तीन दिन भारी बारिश का अनुमान, UP में 5 लोगों की मौत; असम के 22 जिलों में बाढ़ से 5 लाख लोग प्रभावित, 1300 गांव डूबे

18) गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार सेंसेक्स निफ्टी दोनों लाल निशान पर बंद हुआ

19) अभागी टाइटन पनडुब्बी के पांचों सवार मृतक घोषित

20) जर्मनी नहीं है इच्छुक यूक्रेन युद्ध में हिस्सेदार बनने को, कहा हमारी अर्थव्यवस्था धीरे धीरे ढलान की ओर जा रही ! बढ़ती महंगाई से हमारा देश होता जा रहा है त्रस्त

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button