HimachalMorning newsदेश

11 Dead After Bridge Collapses Due To Torrential Rains: *Tricity times morning news bulletin 20 July 2024*

At least eleven people died in the partial collapse of a highway bridge in Shaanxi Province, China, on Friday night.

1 Tct

Tricity times morning news bulletin 20 July 2024

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 20 जुलाई, 2024 शनिवार आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष चतुर्दशी तिथि है |आषाढ़ शुक्ल पक्ष चतुर्दशी, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, आषाढ़

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Donald Trump accepts the invitation for becoming Republican candidate for US president elections !

Ukrainian president Zelensky congratulates him for the same

Tricity times himachal pradesh news

1) नहीं बढ़ेगा कोई बस किराया ना ही महिलाओं के लिए किराया छूट बंद होगी.! मुकेश अग्निहोत्री

2) बिलासपुर : लालच पड़ा महंगा

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में सामने आया बड़ी ठगी का मामला ! पैसा दाेगुना करने के लालच में असल भी गँवा बैठे पढ़े लिखे मूर्ख ! निवेशकों के करोड़ों रुपए लेकर कंपनी हुई फरार

बरठीं जिला बिलासपुर हिमाचल में एक बड़ा आर्थिक ठगी का मामला प्रकाश में आया है। जिले के विकास खंड झंडूता व घुमारवीं से एफ एक्स ट्रेड वन नाम की एक कंपनी सैंकड़ों लोगों के करीब 20 करोड़ रुपए लेकर चम्पत हो गई है। करीब दो महीने पहले जब निवेशकों को इसका पता लगा तो उन्होंने कंपनी के मुलाजिमों ज्ञान चंद्र , सुभाष चंद ,राजकुमार , रिखीलाल, हरीश शर्मा को सामने बुला कर उनसे सख्ती तकाजा किया जिस पर निवेशकों के पैसे दो महीने के अंदर वापस दिए जाने की बात पर सहमति बनी ! किन्तु दो महीने के पहले ही उक्त चिट फंड कम्पनी भाग गई !

3) कृप्टो करेंसी फ्रॉड मामला…. हाथ मलती रह गई हिमाचल प्रदेश पुलिस की एस आई टी टीम ! और 500 करोड़ से अधिक के घोटाले का मास्टर माइंड मुख्य सरगना सुभाष दुबई में अपना वीजा बढ़वाने में सफल हो गया !
हिमाचल प्रदेश पुलिस और भारत सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद सुभाष को अमीरात सरकार ने वीजा जारी कर दिया !

अब उसे गिरफ्तार करने के लिए sit को लंबा इंतजार करना पड़ेगा.! फ़िलहाल पता लगाया जा रहा है कि वीजा अवधि कितनी मुद्दत की बढ़ाई गई है !

क्रिप्टोकरेंसी ठगी मामले का मास्टरमाइंड सुभाष दुबई में वीजा अवधि बढ़ाने में सफल हो गया है। 2,500 करोड़ रुपये की ठगी मामले का यह मुख्य आरोपी है। पुलिस एसआईटी की तमाम कोशिशों के बावजूद भी वीजा रद्द नहीं हो पाया है। एसआईटी को जानकारी है कि इससे पहले दिसंबर में भी इसने अपना वीजा अवधि बढ़ाई थी। पुलिस यह जानकारी जुटाने में जुटी है कि कितने महीने का वीजा बढ़ा है। एसआईटी ने दावा किया है कि मुख्य आरोपी को स्वदेश लाया जाएगा। लेकिन, इसके लिए महीनों और इंतजार करना पड़ेगा।

 

उधर, हाल ही में क्रिप्टोकरेंसी ठगी मामले में कोलकाता में पकड़ा गया आरोपी मिलन गर्ग भी दुबई में छिपा था। इसका वीजा जैसे ही खत्म हुआ। यह दुबई से कोलकाता पहुंचा। वहां एसआईटी ने इसे दबोच लिया। वह मुख्य आरोपी सुभाष का आईटी से संबंधित पूरा कामकाज देखता था। यह आरोपी भी कई लोगों को करोड़ों का चूना लगा चुका है। सुभाष पर अकेले करीब 500 करोड़ रुपये डकारने का आरोप है। इस घोटाले में अब तक 25 आरोपियों की करीब 40 करोड़ की चल-अचल संपत्ति जब्त की जा चुकी है। इनमें आरोपी सुभाष, हेमराज, अभिषेक और सुखदेव और अन्य एजेंट शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि उक्त घोटाला 2500 करोड़ रुपये का है ! जिसमें 500 करोड़ रुपया अकेले सुभाष ने डकार लिया है और बाकी लगभग 1922 करोड़ रुपये का अता पता सुभाष से पूछताछ के बाद ही सामने आ पाएगा लेकिन उक्त शातिर बार बार बच निकलने में कामयाब हो जा रहा है !

4) फोरलेन सूचना
इंतजार होगा समाप्त, दौलतपुर ( कांगड़ा) दोनों सुरंगों के छोर एक सप्ताह के भीतर मिलेंगे एक दूसरे संग ! बनेगा शानदार और तेज सफर कराने वाला फोरलेन !

Tricity times national news

1) सहयोग मिला ‘… तो हम 100 MLA पर भारी पड़ सकते हैं’, महाराष्ट्र में सपा ने ‘INDIA’ ब्लॉक से की इतनी सीटों की मांग

2)
‘केजरीवाल जानबूझकर ले रहे कम कैलोरी वाली डाइट…’, LG ऑफिस ने मुख्य सचिव को लिखी चिट्ठी

3) क्या जाटों को दरकिनार करने का फॉर्मूला हरियाणा में BJP को तीसरी बार सत्ता में ला सकेगा?

4)
पूरे देश में कर्फ्यू,105 से ज्यादा मौतें और 2500 जख्मी, कोटा सिस्टम को लेकर उबल रहा बांग्लादेश!

5) उत्तर प्रदेश
अयोध्या हाइवे पर झोपड़ी के ऊपर पलटा ट्रक, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

6) सोनीपत से कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार को ईडी ने गिरफ्तार किया

7) दिल्ली: UPSC चेयरमैन मनोज सोनी ने कार्यकाल खत्म होने से पांच साल पहले ही दिया इस्तीफा

8) बहुचर्चित मामला
दरभंगा: मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी मर्डर केस में तीन और आरोपी गिरफ्तार

9) tricity times
हांगकांग अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कामकाज दोबारा चालू, चीनी मीडिया ने दी जानकारी

10) आर्मी चीफ जनरल उपेन्द्र द्विवेदी आज करेंगे जम्मू का दौरा, टॉप कमांडर्स के साथ करेंगे बैठक

11) भारी बारिश के कारण गुजरात के पोरबंदर में हुआ जल जमाव, लोगों को हो रही परेशानी

12) उत्तर प्रदेश आज करेगा 36.50 करोड़ वृक्षारोपण, CM योगी ने किया ट्वीट

13) ट्रंप ने स्वीकार की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी, यूक्रेनी प्रेसिडेंट जेलेंस्की ने दी बधाई

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button