UncategorizedHimachalMandi /Chamba /KangraMandi/ Palampur/ Dharamshalaताजा खबरें

Dera Saccha Sauda: *गुरु पूर्णिमा पर हिमाचल प्रदेश की डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत ने 26 जगहों पर लगाई ठंडे-मीठे पानी की छबीलें*

गुरु पूर्णिमा पर हिमाचल प्रदेश की डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत ने 26 जगहों पर लगाई ठंडे-मीठे पानी की छबीलें।221 जरूरतमंद बच्चों को बांटे वस्त्र -- नामचर्चा कर पूज्य गुरु जी को दी गुरु पूर्णिमा पर्व की बधाई

1 Tct

गुरु पूर्णिमा पर हिमाचल प्रदेश की डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत ने 26 जगहों पर लगाई ठंडे-मीठे पानी की छबीलें

Tct chief editor

– 221 जरूरतमंद बच्चों को बांटे वस्त्र
— नामचर्चा कर पूज्य गुरु जी को दी गुरु पूर्णिमा पर्व की बधाई

चचिया नगरी/शिमला
गुरु पूर्णिमा का पावन पर्व रविवार को हिमाचल प्रदेश के डेरा सच्चा सौदा से जुड़ी साध-संगत की ओर से पूरी श्रद्धा भावना, उल्लास और मानवता भलाई के कार्य कर मनाया गया। इस दौरान एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केंद्र परम पिता शाह सतनाम जी सचखंड धाम चचिया नगरी सहित हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग ब्लॉकों में साध-संगत की ओर से विशेष नामचर्चा का आयोजन किया गया। नामचर्चाओं में साध-संगत ने बड़ी संख्या में भाग लिया। साध-संगत ने प्रभु भक्ति यानी नाम का सुमिरन कर और अरदास बोलकर पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां को गुरु पूर्णिमा पर्व की बधाई दी और पूज्य गुरु जी के सेहत सलामती की प्रार्थना करते हुए इंसानियत व रूहानियत के मार्ग पर दृढ़ता से चलने का संकल्प लिया। इसके पश्चात सभी स्थानों पर ठंडे-मीठे पानी की छबील लगाकर वहां से गुजरने वाले राहगीरों की प्यास बुझाई गई। साथ ही साध-संगत की ओर से डेरा सच्चा सौदा की ओर से चलाई जा रही क्लॉथ बैंक मुहिम के तहत 221 बच्चों वस्त्र वितरित किए गए। इसके अलावा अलग-अलग स्थानों पर 26 पानी की छबील लगाई गई। वहीं गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां स्वयं हर बार की तरह इस बार भी जरूरतमंदों की मदद कर साध-संगत के लिए प्रेरणास्रोत बने। पूज्य गुरू जी की ओर से 115 जरूरतमंद बच्चों को कपड़े, 115 ही अति जरूरतमंद बच्चों को किताबें-कॉपियां व स्टेशनरी तथा 15 अति जरूरतमंद बच्चों की स्कूल फीस भरी गई। इसके अलावा ठंडे-मीठे पानी की छबील भी लगाई गई। साध-संगत की ओर से अपने-अपने घरों व प्रतिष्ठानों पर दीपक भी जलाए गए। सेवादारों ने कहा कि पूज्य गुरु जी ने उन्हें बिना किसी स्वार्थ के ईमानदारी से जीवन यापन और सद्मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी है।
बता दें कि डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की शिक्षाओं से प्रेरित होकर आज करोड़ों लोग नशे सहित अन्य सामाजिक बुराइयों को छोड़कर सुखमय जीवन व्यतीत कर रहे है तथा समाज उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं।

 

Nanda jewellers Grand Plaza Palampur

 

Bhushan jewellers Lower bazar Solan
GGDSD COLLEGE RAJPUR PALAMPUR

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button