Martyrdom of a soldier from Trehal Baijnath in Sikkim:- *Tricity times morning news bulletin 21 July 2024*
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएँ! यह विशेष दिन आपके जीवन में ज्ञान, आत्मज्ञान और आध्यात्मिक विकास का आशीर्वाद लेकर आए
Tricity times morning news bulletin 21 July 2024
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 21 जुलाई, 2024 रविवार आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष पूर्णिमा तिथि है |आषाढ़ शुक्ल पक्ष पूर्णिमा, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, आषाढ़ |आज है पूर्णिमा व्रत, पूर्णिमा, गुरु पूर्णिमा, सत्य व्रत, व्यास पूजा तथा सत्य व्रत
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tricity times himachal pradesh news
1) पालमपुर, बैजनाथ सूत्र :
पंजाब के पर्यटकों की करतूत! छीन लिया एक युवती का बैग और की चेन स्नैचिंग प्रतिरोध करने पर युवती को 40 मीटर तक कार संग घसीटते हुए ले गए और बुरी तरह घायल कर दिया! निकल भागने की फ़िराक़ में कर दी जोगिंदर नगर बाजार में दुर्घटना.!
कर दिया होमगार्ड जवान को बुरी तरह घायल और एक महिला को स्कूटी सहित उड़ा दिया !
सूचना आगे प्रसारित होने के बाद मंडी पुलिस ने नाका लगा कर गुम्मा में कर लिया गाड़ी सहित गिरफतार !
उल्लेखनीय है कि यह कोई नया मामला नहीं है.! इससे पहले भी पंजाब के असमाजिक तत्वों ने हिमाचल प्रदेश में सैंकड़ों करतूतें कर के इस शांत देव धरा की जनता की नाक में दम कर रखा है ! इस घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि जिन युवकों ने इस घंटन को अंजाम दिया है। वे पंजाब से हिमाचल घूमने गए थे। घटना की सीसीटीवी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है… !!! पुलिस सूत्रों का कहना है कि शक्ल सूरत से ये लोग सभ्रांत परिवार के दिख रहे हैं किन्तु वास्तव में ये लोग शातिर अपराधी हैं !
2) शिमला : नौ मील नामक स्थान पर हिमाचल पथ परिवहन निगम केलांग डिपो की बस पर गिरी भारी भरकम चट्टान ! उक्त बस अपने रूट मनाली से शिमला रात्री सेवा पर जा रही थी.! घटना रात 11:30 बजे की है.! तीन यात्रियों को काफी ज्यादा चोट आई है किन्तु खतरे से बाहर हैं.!
चट्टान का आकार देखते हुए गनीमत है कि किसी भी यात्री की जान नहीं गई !
3) मणिमहेश यात्रा 27 अगस्त से होगी शुरू ! प्रत्येक आगंतुक यात्री का होगा पंजीकरण.! हेली टॅक्सी सेवा भी उपलब्ध कराने की योजना
4) सिरमौर : जिला की टोरु डांढा पंचायत में बादल फटा, भारी जल बहाव पर नाले का बहाव अपनी भूमि से दूसरी तरफ बदलता व्यक्ति बहा! उक्त व्यक्ति का शव पुलिस ने टौंस नदी से किया बरामद
5) नूरपुर, इंदौरा, गंगथ tricity times सूत्र
क्षेत्र में पुलिस जिला होने के बावजूद फिर फलने फूलने लगा चिट्टा पाउडर का कारोबार ! उल्लेखनीय है कि पड़ौसी राज्य पंजाब में मौजूद ड्रग माफिया इस क्षेत्र के युवाओं के लिए यह नशा सुलभ बनाते हैं !
Tricity times national news
1) क्या केरल ने सचमुच में की अपने ‘विदेश सचिव’ की नियुक्ति? हंगामे के बाद मुख्य सचिव ने जारी किया बयान
केरल की वाममोर्चा सरकार ने उस मीडिया रिपोर्ट पर सफाई दी है जिसमें कहा गया था कि राज्य सरकार ने अपना विदेश सचिव नियुक्त किया है !
राजनीतिक तथा प्रशासन की समझ रखने वाले पंडितों ने सवाल उठाया है कि क्या केरल एक स्वतंत्र देश की भांति काम करने की राह पर आगे बढ़ रहा है
2) नीतीश पर मांझी के दिए बयान के बाद बिहार में राजनीति तेज, RJD ने कहा- जल्द टूटेगा गठबंधन
3) दिल्ली में Reels बनाने के लिए हाउस मेड ने की लाखों की चोरी… Youtube चैनल चलाती है महिला
4) ‘लोकतंत्र के लिए गोली खाई… चुना गया तो नहीं होगा तीसरा विश्व युद्ध’, हमले के बाद पहली रैली में बोले ट्रंप
5) UP: बीजेपी नेताओं की आपत्ति के बाद मुशायरे में नहीं आईं शायरा, RLD नेता का दावा
6) खाने-पीने के बाद अब टायर पंचर की दुकानों पर भी लगीं नाम की पर्चियां, दुकानदार बोले- पुलिस ने लगवाई
7) Microsoft का बड़ा बयान, आउटेज में 85 लाख डिवाइस पर पड़ा असर
8) सपा प्रमुख अखिलेश यादव कोलकाता रवाना, टीएमसी की शहीद दिवस रैली में होंगे शामिल
9) तिहाड़ जेल में अरविंद केजरीवाल को मारने की साजिश रची जा रही: AAP सांसद संजय सिंह
10) चले गए शिव लोक… केदारनाथ पैदल मार्ग पर बड़ा हादसा, पहाड़ी से गिरी चट्टानों की चपेट में आकर 3 यात्रियों की मौत
11)
गोंडा ट्रेन हादसे की जांच रिपोर्ट में खुलासा, इंजीनियरिंग सेक्शन की लापरवाही से पलटी डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस
12)
बिहार के गया में महाबोधि मंदिर के बाहर दुकानदारों ने खुद से अपनी दुकानों पर लगाई नेम प्लेट
13)
बांसुरी स्वराज के खिलाफ दिल्ली HC पहुंचे सोमनाथ भारती, नई दिल्ली से उनके चुनाव को दी चुनौती
14) पीएम मोदी आज भरत मंडपम में विश्व धरोहर समिति के 46वें सत्र का उद्घाटन करेंगे
सिक्कम में त्रेहल बैजनाथ के फौजी राजीव कुमार पुत्र उद्यो राम निवासी त्रेहल तहसील बैजनाथ जिला कागड़ा की सिक्कम में पिछले क़ल दुःखत मौत हो गई। राजीव कुमार 3 डोगरा रेजमेंट में नायक के पद पर थे। राजीव कुमार अपने पीछे परिवार में माता पिता एक बड़ा भाई दिव्यांग और एक बहन व पत्नी को छोड़ गए।