HimachalMorning newsदेश

Budget 2024 Union Cabinet approves Budget for FY2024-25: *Tricity times morning news bulletin. 23 July 2024*

Finance Minister Nirmala Sitharaman is all set to present her seventh consecutive Union Budget at 11 am today (on July 23) during the Budget Session of Parliament.

1 Tct

Tricity times morning news bulletin. 23 July 2024

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 23 जुलाई, 2024 मंगलवार श्रावण माह के कृष्ण पक्ष द्वितीया तिथि है |- श्रावण कृष्ण पक्ष द्वितीया, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, आषाढ़ |आज है जाया पारवती व्रत जागरण
आज का राहु काल है 03:50 से लेकर 05:31 बजे तक… उक्त राहु काल सभी राशियों पर प्रभावी है अतः अपनी यात्रा, विभिन्न शुभ कार्य, किसी उच्च पदासीन व्यक्ति से मिलना तथा लेनदेन, एग्रीमेंट आदि उसी हिसाब से निर्धारित करें !

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tricity times himachal pradesh news

1) नकली दस्तावेजों के आधार पर शिक्षा विभाग में हासिल की नौकरी, बाद में हुई टर्मिनेट ! न्यायालय ने भी नहीं दिया साथ !
बिलासपुर : tricity times
शिक्षा विभाग में कार्यरत एक शिक्षिका की नियुक्ति वर्ष 2016 में हुई थी ! वह अध्यापिका 2020 में बाकायदा रेग्युलर तक हो गई थी ! उसने अपना BEd का प्रमाणपत्र शिक्षा पारिषद उत्तर प्रदेश का लगाया था.! किन्तु विभाग ने पाया कि उक्त यूनिवर्सिटी को यूजीसी ने फ़र्जी विश्वविद्यालय के रूप में लिस्टेड किया है ! जिसके बाद शिक्षिका की सेवाओं पर विभाग ने तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी थी ! इस पर शिक्षिका न्यायालय की शरण में चली गई थी! किन्तु न्यायालय ने भी दस्तावेजों की पड़ताल के पश्चात उन्हें जाली पाया और शिक्षा विभाग के निर्णय पर स्वीकृति की मुहर लगा दी ! अब उक्त शिक्षिका पुनर्विचार याचिका भी दायर नहीं कर पाएगी ! शिक्षा विभाग ने नकली अध्यापिका से कुल वेतन की रिकवरी बाबत अभी कोई आदेश जारी नहीं किया है.!

2) ऊना से हमीरपुर रेल्वे पटरी कार्य को गति मिलने की पूरी उम्मीद ! रेलगाड़ी चलते ही आधा रह जाएगा हमीरपुर से दिल्ली जाने का यात्रा खर्च

3) खुशखबरी : हिमाचल प्रदेश पुलिस में अब हो सकेंगे एक वर्ष के ओवर एज उम्मीदवार भर्ती.! जारी कर दी गई है अधिसूचना
Tricity times अधिसूचना के अनुसार 18 से 26 वर्ष की उम्र के सामान्य अभ्यर्थी तथा 18 से 28 साल आयु के अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग obc , गोरखाली और प्रतिष्ठित खिलाड़ी और 20 से 29 वर्ष की उम्र के होमगार्ड भी इस कांस्टेबल भर्ती के लिए मान्य पात्र होंगे। भर्ती में पहली जनवरी 2024 के आधार पर अभ्यर्थियों की आयु सीमा को क्राईटेरिया में गिना जाएगा। भर्ती में अब महिलाओं को 30 फीसदी आरक्षण देने का फैसला किया गया है। पहले महिलाओं के लिए 25 फीसदी का आरक्षण था।

4) बजट का रोना रोते रहते हैं मुख्यमंत्री सुखविंदर सुखु और पहले ही कर्ज के बोझ तले दबे हिमाचल प्रदेश पर मौजूदा कर्ज एक लाख करोड़ पहुंचा दिया है !…. जयराम ठाकुर

5) हिमाचल प्रदेश विधानसभा समाचार : अगस्त महीने के पहले हफ्ते में आरम्भ होगा विधानसभा का मानसून सत्र, प्रदेश के इतिहास में पहली बार राजनेता पति-पत्नी इकट्ठे बैठेंगे सदन में

Tricity times national news

1) उम्मीदों भरा दिन… संसद के लिए रवाना हुईं निर्मला सीतारमण, पेश करेंगी मोदी सरकार 3.0 का पहला बजट

2) टैक्‍स स्‍लैब से HRA तक… इस बजट में सैलरीड क्लास के लिए हो सकते हैं बड़े ऐलान

3) बजट के दिन शेयर बाजार में हिचकोले, अडानी ग्रुप के स्टॉक्स में तेजी…

4) रोज 14 घंटे काम के बिल पर पीछे हटी कर्नाटक सरकार ! मंत्री बोले- इंडस्ट्री का दबाव है

5) बरेली: मोहर्रम पर बवाल करने वालों के घर बुलडोजर से तोड़े, पत्थरबाजी में घायल लड़के ने तोड़ा दम

6) ‘देश के लिए खतरनाक हैं ट्रंप’, नरम नहीं हुए बाइडेन के तेवर नर्म , कमला के लिए करेंगे धुआंधार प्रचार…!
वहीं डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि जो बाउडन ने अमेरिका की जनता के पैसे को अपनी जंगी सनक पर यूक्रेन में बेजा ही खर्च कर डाला है !
अमेरीका की प्रतिष्ठा में गिरावट का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनके कार्यकाल में अमेरीका के साथ कन्धा मिलाकर चलने वाला भारत आज रूसी राष्ट्रपती संग अहम रक्षा सौदे की सीट पर जा पहुंचा और अमरीकी राष्ट्रपति तथा उनके पिछलग्गू डेमोक्रेट खुद की पीठ थपथपाने में व्यस्त हैं ! ट्रम्प यहीं नहीं रुके और आगे कहा कि भारत रूस के मध्य सुखोई सौदा इतना बड़ा है कि रूस अगले 6 वर्षों तक इस युद्ध को चालू रख सकता है जिसके चलते यूक्रेन के बाद वह पोलैंड का नम्बर लगाने से नहीं चूकेगा ! तुम इस महान देश को विनाश के मुहाने पर ले आए हो !

7) बाइडेन के राष्ट्रपति चुनाव से बाहर होने पर मीम्स की बाढ़, कमला हैरिस की ओर सबकी नजरें

8) कांवड़ यात्रा विवाद पर अपने अनावश्यक श्रीराम शबरी विवाद पर घिरे सोनू सूद… उल्लेखनीय है कि सोनू सूद ने बयान दिया था कि भोजन में थूकने से कुछ नहीं बिगड़ता और हिन्दू इतिहास में भी श्रीराम द्वारा जूठे बेर खाने के उदाहरण मिलते हैं

9) उत्तर प्रदेश (बरेली) भाजपा नेता तथा महानगर उपाध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल ने घोषणा की है कि अगर उनका रद्द किया हुआ हथियार लाइसेंस दोबारा जारी ना किया गया तो वे इस्लाम धर्म अपना लेंगे !

10)
गुजरात: सौराष्ट्र क्षेत्र में 6 घंटे में 11 इंच बारिश से पूरा इलाका जलमग्न, CM करेंगे हवाई निरीक्षण

11)
जम्मू एवं कश्मीर के बट्टल सेक्टर में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के घुसपैठ की कोशिश की नाकाम

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button