HimachalMorning newsदेश

iPhone 15 available for Rs 65,499 on Flipkart without bank offers. *Tricity times morning news bulletin 24 July 2024*

1 Tct

Tricity times morning news bulletin 24 July 2024

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन
आज 24 जुलाई, 2024 बुधवार श्रावण माह के कृष्ण पक्ष तृतीया तिथि है |- श्रावण कृष्ण पक्ष तृतीया, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, आषाढ़ |आज है जाया पार्वती व्रत समाप्त तथा संकष्टी गणेश चतुर्थी

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tricity times himachal pradesh news

1) हिमाचल प्रदेश में एक भी छात्र नहीं होने के चलते सरकार करेगी 99 स्कूलों को सदा के लिए बंद ! मुख्यमंत्री सुखविंदर सुखू ने सरकारी स्कूलों में छात्रों की घट रही संख्या पर जताई चिंता

उल्लेखनीय है कि सरकार ने पहले ही कम छात्र संख्या के चलते 4 700 से अधिक स्कूलों को मर्ज करने के आदेश जारी कर रखे हैं !

2) हिमाचल प्रदेश में आपदा से हुए नुकसान पर केंद्रीय बजट में राहत की व्यवस्था दी गई

3) हिमाचल प्रदेश में स्थापित होंगे 25 नए इंडस्ट्रियल यूनिट , आएगा 2216.93 करोड़ का सीधा निवेश

4) तीन वर्षों से एक ही स्थान पर डटे अधिकारियों के होंगे हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा तबादले

5) शिमला : प्रदेश के अस्पतालों में बांटने के लिए एक करोड़ रुपये की दवाइयां तथा मेडिकल उपकरण खरीदेगा प्रदेश स्वास्थ्य निगम, आमंत्रित की निविदाएं तथा आवेदन

6) किन्नर कैलाश यात्रा एक अगस्त से होगी शुरू

7) पठानकोट जोगिन्दर नगर रेल्वे सेवा अभी रहेगी स्थगित… नहीं चलेंगी कोई भी गाड़ियां

8) पालमपुर शहर में भीषण अग्निकांड से कबाड़ी की दुकान तथा साथ लगता घर जलकर राख, दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत से बुझाई आग

9) कांगड़ा चंबा लोकसभा क्षेत्र में भूस्लखन और बाढ़ नियंत्रण परियोजनाओं से मिलेगी मदद : डॉ. राजीव भारद्वाज अब राहत तथा बचाव कार्यों में नहीं आएगी कोई परेशानी, कांगड़ा चंबा के लिए मिला 14.50 करोड़ रुपये का प्रावधान !

10) पालमपुर अस्पताल में स्थित लैब के स्टाफ की लापरवाही आई सामने ! सामान्य शुगर लेवल वाली महिला को किसी बीमार पुरुष की रिपोर्ट थमा दी, जिसके चलते चिकित्सक ने उसे मधुमेह की दवाई लिख दी ! पांच दिन दवाई खाने के बाद गांव बोधल निवासी सुमना की तबीयत अत्यधिक बिगड़ गई तथा वो बेहोश हो कर गिर पड़ी ! जब आनन फानन उसे दोबारा अस्पताल पहुंचाया गया तो रिपोर्ट तथा दवा के मिलान करने पर दूसरे चिकित्सक की पैरों तले जमीन खिसक गई ! फ़िलहाल उक्त कृष्णा लैब की तरफ से कोई भी स्पष्टीकरण नहीं आया है

Tricity times national news bulletin

1) NEET-UG: 4 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स का दोबारा जारी होगा रिजल्ट, फिजिक्स के पेपर में वापस लिए जाएंगे ग्रेस मार्क

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को परीक्षा रद्द करने की मांग वाली याचिका खारिज कर दी है. सुप्रीम कोर्ट का कहना था कि यह साबित करने के पुख्ता प्रमाण नहीं है कि परीक्षा में प्रणालीगत गड़बड़ी हुई या कुछ और

2) J-K: कुपवाड़ा में रात से जारी मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर, सेना का एक जवान भी घायल

3) हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा चंबा लोकसभा क्षेत्र की अवाम की आवाज पहुंची भारतीय संसद भवन दिल्ली में !
सांसद डॉ राजीव भारद्वाज ने उठाए अपने क्षेत्र में पर्यटन उद्योग की अपार सम्भावनाओं सम्बन्धी अहम बिन्दु ! उल्लेखनीय है कि इस लोकसभा क्षेत्र की आवाज लंबे समय से कभी संसद में उठाई ही नहीं गई थी और जब कांगड़ा चंबा की जनता ने अपना भेजा हुआ चेहरा टीवी पर देखा तो हर व्यक्ति गदगद हो उठा !

4) बिहार: पेपर लीक के खिलाफ आज में पेश होगा बिल, 10 साल की सजा,1 करोड़ जुर्माने का प्रावधान

5) मुजफ्फरनगर के बाद अब रुड़की में कांवड़ियों का दिखा तांडव, लाठी-डंडों से ई-रिक्शा कर डाला चकनाचूर, वीडियो वायरल

6) दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश, सड़कों पर भरा पानी, गाड़ियों की थमी रफ्तार, ट्रैफिक जाम

7) महाराष्ट्र (पालघर) आदिवासी समाज के आवासीय स्कूल में 10+1 की छात्रा ने किया आत्मदाह, पेट्रोल छिड़क के लगाई खुद को आग

8) वारदात: पुलिस की निशानेबाजी से कोर्ट भी हैरान! अमरोहा एनकाउंटर पर सुनाया ऐतिहासिक फैसला  …. पुलिस की कार्यवाही संदेह के घेरे में ! कहा यह तुमने किया है फर्जी एनकाउंटर

9) दिल्ली: नरेला की एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंचीं फायर ब्रिगेड की 25 गाड़ियां

10)
आंध्र प्रदेश में अराजकता के खिलाफ आज नई दिल्ली में विरोध प्रदर्शन करेगी YSRCP

11) ब्रिटेन के विदेश सचिव डेविड लैमी आज आएंगे भारत, 25 जुलाई तक रहेंगे दौरे पर

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

• iPhone 15 available for Rs 65,499 on Flipkart without bank offers.

• iQOO 13 could launch within 4 months: Fresh leak reveals design and specs.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button