*पुरानी विंध्यावासनी मन्दिर के राहगीरों की गतिविधियों पर अपनी पैनी नजर रखे पालमपुर पुलिस प्रशासन :- प्रवीन कुमार पूर्व विधायक*
पुरानी विंध्यावासनी मन्दिर के राहगीरों की गतिविधियों पर अपनी पैनी नजर रखे पालमपुर पुलिस प्रशासन :- प्रवीन कुमार पूर्व विधायक ……
देव भूमि पालमपुर का पुराना विंध्यावासनी मन्दिर भी एक अति सुन्दर एवं धार्मिक रमणीक स्थल है। काफी दूर चलकर प्रायः बहुत सी संख्या में श्रद्धावान इस मन्दिर में माथा टेकने जाते हैं ओर यहाँ भंडारे भी लगाते हैं । इस मन्दिर के साथ एक ऐसा झरना बहता है शायद ही इस इतनी बड़ी ऊंचाई के स्तर को कोई ओर झरना भारतवर्ष में कहीं देखने को मिले । यह जानकारी देते हुए समाज सेवा में समर्पित इन्साफ संस्था के अध्यक्ष एवं पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने कहा कि जिला भाषा कला एवं संस्कृति व पर्यटन विभाग को ऐसे प्राकृतिक के आपार सौन्दर्य से भरपूर धार्मिक स्थलों के अदभुत अलौकिक नजारों को चिन्हित करके ऐसी प्रस्तावनाएं सरकार की सेवा में प्रेषित करनी चाहिए जिससे कि धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिले ओर कांगड़ा को पर्यटन की राजधानी बनाने का मुख्यमन्त्री का सपना सरकार हो । इसी के साथ पूर्व विधायक ने पालमपुर पुलिस प्रशासन का ध्यान मन्दिर के कुछ एक राहगीरों की गतिविधियों की ओर आकर्षित करते हुए कहा है कि यहाँ हाथी के दांत खाने के ओर , दिखाने के ओर जैसी हरकतों पर पैनी नजर रखी जाए ।