Palampur *3 जनवरी से शुरू होगा मीडिया टी-ट्वेंटी चैलेंजर कप 12 टीम के कप्तानों को बांटी गई जर्सीया*


3 जनवरी से शुरू होगा मीडिया टी-ट्वेंटी चैलेंजर कप
12 टीम के कप्तानों को बांटी गई जर्सीया

पालमपुर। पालमपुर स्पोर्ट्स कमेटी द्वारा पांचवां मीडिया क्रिकेट टी- ट्वेंटी चैलेंजर कप जनवरी 2024 में पालमपुर शहीद विक्रम बतरा स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। पालमपुर स्पोर्ट्स कमेटी के अध्यक्ष मंजूर अहमद बबलू ने जानकारी देते हुए कहा कि इस टूर्नामेंट की शुरुआत 2018 में हुई थी । इस बार 12 टीम एसडीएम इलेवन, प्रेस इलेवन, पालमपुर वाररियर्स, गोल्ड हिल क्लब डरोह, ट्रेकिंग टाइगर बंदला, कपूर वाररियर्स टासी जोंग, वाररियर्स नूरपुर, नगरी हिमालयन, एचपीएसईबी बोर्ड इलेवन, बार वाररियर्स, भवारना ट्रेडर्स व जयसिंहपुर इलेवन भाग लेंगी सभी टीमों के कप्तानों को आज ड्रेस दे दी गई है । इस टूर्नामेंट का आगाज समाजसेवी राजीव जम्वाल द्वारा जाएगा वही फाइनल मैच टूर्नामेंट के समापन के मौके पर पालमपुर में विधायक एब सीपीएस आशीष बुटेल विशेष रूप से मौजूद रहेंगे।