Himachalताजा खबरें

*Tricity times morning news bulletin 31 July 2024*

विकास खंड ऊना की ग्राम पंचायत लोअर अरनियाल में खोली जाएंगी उचित मूल्य की दुकान

1 Tct

Tricity times morning news bulletin 31 July 2024

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 31 जुलाई, 2024 बुधवार श्रावण माह के कृष्ण पक्ष एकादशी तिथि है |

श्रावण कृष्ण पक्ष एकादशी, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, आषाढ़ |आज है रोहिणी व्रत and कामिका एकादशी

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tricity times HP update

1) जयसिंहपुर से दिल्ली के लिए वोल्वो बस सेवा जल्द होगी शुरू ! स्थानीय विधायक तथा कैबिनेट मंत्री यादविंदर गोमा की मौजूदगी में उक्त लग्ज़री बस सेवा का ट्रायल पूरा !

2) चुने गए 221 टीजीटी के बदले गए स्कूल, आज जाकर संभालना होगा पदभार

प्रदेश में बैचवाइज आधार पर चयनित 221 टीजीटी के स्कूल बदल दिए गए हैं। बुधवार को ही इन शिक्षकों को अपने अपने आबंटित स्कूलों में अपना अध्यापक पद ग्रहण करना होगा।

बीते सप्ताह प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने विद्यार्थियों के कम दाखिलों वाले कुछ स्कूलों में कई शिक्षकों को नियुक्तियां दे दी थीं। एक ही स्कूल भी दो-दो नवनियुक्त शिक्षकों को आवंटित कर दिए गए थे !

इन विसंगतियों के सामने आने के बाद शिक्षा निदेशालय ने कुछ नियुक्तियों को रोक लगाई और मंगलवार को बाकायदा इस बाबत संशोधित अधिसूचना जारी की गई। टीजीटी आर्ट्स में 127, मेडिकल में 37 और नॉन मेडिकल में 57 शिक्षकों को अब नए स्कूलों में तैनाती दी गई है।
23 जुलाई को प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने अधिसूचनाएं जारी कर कई शिक्षकों के स्कूलों में बदलाव किए थे। 24 जुलाई की सुबह इन संशोधित आदेशों को रोक दिया गया। स्कूल आवंटित करने की प्रक्रिया में कई खामियां रहने के चलते यह राेक लगाई गई थी। कुछ शिक्षकों को ऐसे स्कूलों में भी भेज दिया गया जहां पहले से पर्याप्त संख्या में टीजीटी नियुक्त थे। मामला ध्यान में आते ही निदेशालय ने नवनियुक्त शिक्षकों के संशोधित नियुक्ति निर्देशों को आगामी फैसले तक रोक दिया था। अब इन शिक्षकों को नए सिरे से स्कूल आवंटित कर दिए गए हैं। शिक्षा विभाग ने बीते दिनों 1049 टीजीटी का बैचवाइज आधार पर चयन किया है।

पांच से अधिक विद्यार्थियों की संख्या वाले स्कूलों में ही नियुक्त करें जेबीटी
प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने सभी जिला उपनिदेशकों को पत्र जारी कर पांच से अधिक विद्यार्थियों की संख्या वाले स्कूलों में ही बैचवाइज आधार पर चयनित जेबीटी को नियुक्त करने के निर्देश दिए हैं। मंगलवार को अतिरिक्त निदेशक की ओर से जारी पत्र में कहा गया कि जिन स्कूलाें में विद्यार्थियों की संख्या 20 से अधिक है और वहां प्रतिनियुक्ति पर शिक्षक हैं तो ही नियुक्ति की जाए। जिन स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या अधिक है और शिक्षकों की तैनाती कम है, वहां भी शिक्षकों को नियुक्तियां देने में प्राथमिकता दी जाए। शिक्षकों को ऐसे स्कूलों में नियुक्त न किया जाए जहां विद्यार्थियों की संख्या पांच से कम हो। ऐसे स्कूलों को जल्द ही नजदीकी स्कूलों में मर्ज किया जाना है।
गैर शिक्षकों का होगा युक्तिकरण, ब्योरा तलब
प्रदेश में शिक्षकों का युक्तिकरण करने के साथ ही अब गैर शिक्षकों के युक्तिकरण की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। उच्च शिक्षा निदेशालय ने सभी जिला उपनिदेशकों से उनके कार्यालयों सहित स्कूलों में आवश्कता से अधिक तैनात गैर शिक्षकों का ब्योरा तलब किया है। इसके लिए एक परफार्मा भी जारी किया गया। स्कूल में कितने विद्यार्थियों के दाखिले हैं, गैर शिक्षकों के कितने पद सृजित हैं, कितने पदों पर नियुक्तियां हैं, कितने पद रिक्त हैं, गैर शिक्षक यहां पर कितने समय से कार्यरत है। इसकी जानकारी निदेशालय को देने के लिए कहा गया है।

विकास खंड ऊना की ग्राम पंचायत लोअर अरनियाल में खोली जाएंगी उचित मूल्य की दुकान

 

Tricity times national news

1) इजरायल ने पूरा किया 7 अक्टूबर का बदला, हमास चीफ इस्माइल हानिया को तेहरान में मारा, उड़ा डाला घर
1:47

हमास के साथ 9 महीने से चली आ रही जंग में इजरायल को बड़ी कामयाबी मिली है. इजरायल ने ईरान के अंदर हमास चीफ इस्माइल हानिया को मार गिराया है. इजरायल ने ईरान की राजधानी तेहरान में उस घर को ही उड़ा दिया जहां हानिया मौजूद था

2) ईश्वर का कहर…केरल के वायनाड में केदारनाथ जैसी त्रासदी: जो रात में सोया, सुबह मलबे में मिला… ऐसे तबाह हुए 22 हजार की आबादी वाले 4 गांव

3) पटना के खान sir कोचिंग सेंटर में सरकार की रेड ! पाई गईं खामियां.! नहीं दिखा पाए कागजात! माँगा एक दिन का समय

4) बारिश की कमी से जूझ रही राजधानी! आज होगी भरपाई दिल्ली-NCR में भारी बारिश का अलर्ट

5) चारों ओर तबाह वायनाड में सेना ने टेंपररी पुल बनाकर 1000 लोगों को निकाला, अब तक 156 मौतें

6) नोएडा: सेक्टर 8 में आग लगने से भीषण हादसा, झुग्गी में सो रहे 3 बच्चों की जिंदा जलने से मौत

7) दिल्ली: सीलिंग के बाद लाइब्रेरीज ने डबल कर दी Fee, अब छात्रों से 6 हजार कर रहे हैं चार्ज

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button