*डॉ महेंद्र पाल ने बत्रा कॉलेज के प्राचार्य के रूप में पदभार संभाला*
*डॉ महेंद्र पाल ने बत्रा कॉलेज के प्राचार्य के रूप में पदभार संभाला*
शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा राजकीय महाविद्यालय पालमपुर में आज दिनांक एक अगस्त को डॉ महेंद्र पाल ने बीसवें प्राचार्य के रूप में अपना पदभार संभाल लिया है। संस्थान पहुंचने पर सर्वप्रथम डॉ महेंद्र पॉल ने शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित किए और उन्हें नमन किया। महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य प्रोफेसर अरुण चंद्र,समस्त शिक्षकों और गैर शिक्षक कर्मचारियों ने नए प्राचार्य का हार्दिक स्वागत किया और उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट किया। इससे पूर्व डॉ पॉल राजकीय महाविद्यालय बैजनाथ में वर्ष 2020 से बतौर प्राचार्य कार्यरत रहे। गौरतलब है बत्रा महाविद्यालय में अप्रैल वर्ष 2024 से प्राचार्य पद रिक्त पड़ा था। डॉक्टर पॉल ने पदभार संभालते ही अपने संदेश में उम्मीद जताई कि शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ अन्य प्रकार के उद्यमों और कार्यकलापों में गति लाई जाएगी और संस्थान के विकास हेतु प्रयासों में तीव्रता लायी जाएगी। प्राचार्य के रूप में यह सब करना मेरी प्राथमिकताएं रहेंगी ।इससे पूर्व प्रो अरुण चन्द्र के कुशल दिशानिर्देशन में अनेक गतिविधियों को सफलतापूर्वक संचालित किया गया,उसी श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए संस्थान की चंहुमुखी समृद्धि के नये नये आयाम स्थापित किए जाएंगे।