Uncategorized

Himachal flood :*Tricity times morning news bulletin 01 August 2024*

हिमाचल में बादल फटने से भारी तबाही सामने आई है। कुल्लू मंडी और शिमला में बादल फटा है। शिमला में अचानक आई बाढ़ से 6 परिवार लापता हो गए हैं। साथ ही एक हाइड्रो मेगावाट प्रोजेक्ट भी बह गए हैं। इस हादसे में 32 लोग लापता हो गए हैं। राहत बचाव कार्य बहुत तेजी से चल रहा है।

 

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Tricity times morning news bulletin 01 August 2024

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 01 अगस्त, 2024 गुरुवार श्रावण माह के कृष्ण पक्ष द्वादशी तिथि है | श्रावण कृष्ण पक्ष द्वादशी, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, आषाढ़ |आज है प्रदोष व्रत

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tricity times himachal pradesh news

Breaking : Malana Dam in district Kullu collapsed…!!!
Himachal pradesh to witness heavy monsoon showers for next 24 hours

1) मंडी के गुटकर में बीच सड़क पर वोल्वो बस में दे ठोंक दी कार ! कार के अगले हिस्से के उड़े परखच्चे और अगला पहिया उखड़ कर सड़क पर दूर जा गिरा ! मौके पर मौजूद cctv वीडियो देखने के बाद प्रथम दृष्टया कार चालक की गलती सामने आई है ! उक्त दुर्घटना में किसी भी तरह की जीवन हानि नहीं हुई है !

2) कुल्लू न्यूज अपडेट : मलाणा बांध फटा ….. क्षेत्र में भारी तबाही

3) हिमाचल प्रदेश पुलिस तथा हरियाणा पुलिस के मध्य आपस में तीखी बहसबाजी !

हिमाचल प्रदेश में मौजूदा कॉंग्रेस सरकार को गिराने का षड्यंत्र रचने के मामले में प्रदेश और हरियाणा पुलिस के बीच आमना -सामना हो गया । बीते दिनों राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के अभिषेक मनु सिंघवी की उम्मीदवारी के विरुद्ध वोट करने वाले 6 काँग्रेस के तथा 3 निर्दलीय विधायकों को हवाई सेवाएं देने वाली चार्टर्ड हेलिकॉप्टर सेवा प्रदाता कंपनी से पूछताछ हेतु शिमला पुलिस की टीम दो दिन पहले गुरुग्राम पहुंची थी। सूत्रों के अनुसार गुरुग्राम में शिमला पुलिस को बेइज्जती झेल कर वापस लौटना पड़ा है।
उल्लेखनीय है कि विमानन कम्पनी को जब शिमला पुलिस की पूछताछ टीम के आने की खबर पहले ही मिली तो उन्होंने हरियाणा पुलिस की मदद लेकर हरियाणा पुलिस की टीम को पहले ही बुलाकर बैठा रखा था !

शिमला पुलिस की टीम DSP मानविंदर सिंह की अगुवाई में अपने काम को अंजाम देने पहुंची थी ! किन्तु सम्भवतः किसी नियम की अवहेलना के दोषी पाए जाने पर हरियाणा पुलिस की टीम हिमाचल प्रदेश पुलिस की टीम पर हावी हो गई और बहसबाजी बढ़ने पर हरियाणा पुलिस ने हिमाचल प्रदेश पुलिस की टीम को थाने में ले जाकर बैठा लिया !

हिमाचल प्रदेश पुलिस के विरुद्ध FIR देने को आमादा हो गई थी हरियाणा पुलिस !
वस्तुतः एक राज्य की पुलिस टीम अन्वेषण हेतु जब दूसरे प्रदेश में इस प्रकार की कार्रवाई करती है तो स्थानीय पुलिस सहयोग करती है.! किन्तु इस प्रकरण में हरियाणा और हिमाचल प्रदेश पुलिस आमने-सामने हो गई । बताया जा रहा है कि गुरुग्राम पुलिस तो शिमला पुलिस के विरुद्ध बाकायदा प्राथमिकी दर्ज करने पर आमादा थी। इस दुर्व्यवहार से उपजे असमान्य विवाद की वजह से शिमला पुलिस विमानन कंपनी से रिकॉर्ड भी अपने कब्जे में नहीं ले सकी और उसे खाली हाथ वापस लौटना पड़ गया ! शिमला पुलिस ने कहा है कि सर्च वारंट जारी करने वाली अदालत के नोटिस में यह बात लाई जाएगी ! हिमाचल प्रदेश पुलिस की टीम को दस घण्टे लगातार थाने में बैठाए रखा गया है !

4) हिमाचल प्रदेश में आई बरसात से आफत
चार विभिन्न स्थानों पर बादल फटने से आई आफत ! बीसियों पुल तथा मकान बहने के समाचारों के बीच
50 से अधिक लोग लापता !
कुल्लू, मंडी, चंबा जिलों में स्थितियां खराब… अब तक कुल सात शव बरामद हो चुके हैं !

5) बिलासपुर : आईटीआई प्रशिक्षु छात्र की एक शौपिंग माल के शौचालय में मौत के प्रकरण में आरोपी व्यक्ति के लिए बिलासपुर पुलिस को मिला चार दिन की रिमांड… मामला प्रथम दृष्टया नशा तस्करी से जुड़ा

Tricity times news

1) स्वाति मालिवाल संग मारपीट मामला
‘ऐसे गुंडे को CM आवास में कौन रखता है?’ बिभव कुमार पर SC की सख्त टिप्पणी

राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से हुई कथित मारपीट के मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में आरोपी बिभव कुमार की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई. कोर्ट ने चार्जशीट के बारे में पूछा तो बिभव के वकील सिंघवी ने विभव का पक्ष लेते हुए मामले में ज़मानत लेने की भरसक कोशिश की लेकिन कोर्ट को कनविंस करने में विफल रहे !
अब मामले की अगली सुनवाई की तारीख सात अगस्त रखी गई है !

2) खालिद मशाल जो नेतन्याहू के दिए जहर से भी नहीं मरा! बन सकता है हमास चीफ

3) केरल : घोस्ट विलेज बना वायनाड का मुंडकई… 170 लापता, तलाश में 200 रेस्क्यूअर्स

4) जयपुर में भी दिल्ली जैसा हादसा… बेसमेंट में पानी भरने से 3 की मौत

5) ईरान ने मस्जिद पर लगाया लाल झंडा, क्या है मतलब? अरबी में लिखी बदला लेने की बात

6) लखनऊ को ‘बदनाम’ करने वाले वीडियो पर नपे DCP-ADCP, पूरी चौकी सस्पेंड

7) गोगेवाल (राजस्थान) शिक्षामंत्री ने शिक्षक के छुए पैर, शिष्यों ने गुरु को दी भावुक करने वाली विदाई ! सरकारी स्कूल के
एक पीटीआई यानी शारीरिक शिक्षक के सेवा निवृत्त होने पर उनके द्वारा प्रशिक्षित छात्र मौजूद थे! जिनमे बीस पुलिस जवान, चार पुलिस अधिकारी, सोलह रेल्वे कर्मचारी खिलाड़ी तथा बीसियों अन्य छात्र ! उल्लेखनीय है कि उनके द्वारा प्रशिक्षित साठ लोग सेना में अपनी सेवाएं दे रहे हैं !

8) अचानक देश के 300 बैंकों में काम-काज ठप… साइबर अटैक से पेमेंट सिस्टम भी फेल!

9) कृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह केस में आज आएगा फैसला

10)
सुप्रीम कोर्ट का फैसला, SC/ST श्रेणियों को सब-कैटेगरी में दिया जा सकता है रिजर्वेशन

11) उत्तराखंड: रुद्रप्रयाग और टिहरी गढ़वाल के आपदा प्रभावित इलाकों का हवाई निरीक्षण करेंगे CM धामी

12) तमिलनाडु: तंजावुर, त्रिची और मयिलादुथुराई में PFI से जुड़े लोगों के ठिकानों पर NIA की छापेमारी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button