*मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जी के नाम खुला पत्र:- लेखक डॉक्टर लेखराज शर्मा*


*मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जी के नाम खुला पत्र:- लेखक डॉक्टर लेखराज शर्मा*

मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जी, जब से आप सत्तासीन हुए हैं, तब से आपने उसी जनता से जिन्होंने आपको सत्ता सौंपी, छीना ही छीना है, दिया तो कुछ नहीं। कुर्सी पर बैठते ही आपने कई कार्यालय, संस्थान और अस्पताल बंद करवा दिए, जिसमें आपने एक ही तर्क दिया कि भाजपा सरकार ने जाते जाते ये सब आनन-फानन में चुनाव जीतने की एवज में खोले।
चलो एक बात है वो खुलवा कर चुनाव नहीं जीत सके और यकीन मानिए आप बंद करवा कर चुनाव हारेंगे, चाहे चुनाव आज हो या साढ़े तीन साल बाद। लोकसभा चुनाव में जनता का रुझान आपके सामने ही रहा, उपचुनाव में भी जनता ने अपना रुख साफ कर ही दिया या यूं कहो आपके फैसलों को जनता ने नकार दिया।
आपने जब कुर्सी संभाली तो लोगों को आपसे एक आस जगी थी कि शायद सुधार होगा क्योंकि आपका व्यक्तित्व, आपकी सोच एक आम आदमी से आम आदमी के लिए लगी और आप एक बहुत बड़े वायदे ओपीएस को बहाल करने के साथ आए और आपने इसको निभाया भी, लेकिन ये अभी तक पूर्ण नहीं आंशिक ही साबित हुआ।
सभी महिलाओं को 15 सौ देने की बात भी कहां पूरी हुई, डिपुओं का सामान महंगा हुआ, बिजली अंशदान समाप्त किया। कोई बात नहीं अगर आप इन सौगातों को समाप्त कर अच्छी शिक्षा और उच्च स्वास्थ्य सेवाएं देकर अपने विकास कार्यों को गिना कर दोबारा सत्ता संभालते हैं तो आप हमारे देश के पहले विकास पुरुष मुख्यमंत्री के रूप में शुमार होंगे।
लेकिन सबसे बड़ी विडंबना है आपने हिम केयर कार्ड की सुविधा क्यों छीनी? ये गरीब और आम आदमी के लिए संजीवनी साबित हुई, इससे नवजीवन मिला, जो गरीब कभी बड़े अस्पताल के नाम से डरता था जाने की बात तो अलग, वो भी कार्ड के सहारे बेझिझक वहां गया।
आप कोई भी फंड इस योजना में डाइबर्ट करें, कुछ खर्चे बंद करें और केंद्र से भी अनुरोध करें ताकि ये योजना सुचारू रूप से चलती रहे और आपके नाम पर भी कोई धब्बा न लगे। हां इस हिम केयर कार्ड योजना में आपको कोई कमी लगती है तो उसमें आवश्यक सुधार अवश्य लाइए। जय हिमाचल।
