

*बांग्लादेश में हिंसा,लूटपाट हिन्दू मंदिरों की तोडफोड़ , आगजनी में जिंदा जलाने की घटनाऐं अमानवीय तथा घोर निंदनीय*

बंगला देश में तख्तापलट के बाद हिन्दुओं की हो रही हिंसा,लूटपाट हिन्दू मंदिरों की तोडफोड़ , आगजनी में जिंदा जलाने की घटनाऐं अमानवीय तथा घोर निंदनीय हैं। भारत गठबंधन के संयोजक मंडल के प्रमुखों सर्वश्री स्वाभिमान पार्टी राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष बलदेव राज सूद, समग्र विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाः सुधीर अग्रवाल,अखिल भारतीय हिंद क्रांतिदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश त्रिपाठी ने संयुक्त वक्तव्य में कहा कि बंगला देश की पूर्व प्रधान मंत्री शेख हसीना के त्याग पत्र देने तथा भारत आने के बाद उपद्रवियों द्वारा बंगला देश में एक होटल में 24 लोगों को जिंदा जलाने ,बंगला देश के 27 जिलों में हिन्दुओं के मंदिरों ,घरों और दुकानों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों में तोड़फोड़,हिन्दूनेताओं की हत्याओं, हिन्दू महिलाओं पर हमलों के घटनाक्रमों से विश्व भर के हिन्दु जनमानस की भावनाओं को गहरा अघात पहुंचा है । उन्होने कहा कि यह घोर अत्याचार असहनीय है । उन्होनें माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अपील की कि बांग्लादेश की कार्यवाहक सरकार पर दबाव बना कर बंग्लादेश में हिंदू जानमाल की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।