UncategorizedBreaking newsHimachalMorning newsदेश

Bangladesh president announces Nobel laureate Yunus as interim govt chief. :*Tricity times morning news bulletin 07 August 2024*

Vinesh Phogat assured of Olympic medal after semi-final win, to wrestle for gold. ...

1 Tct

Tricity times morning news bulletin 07 August 2024

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 07 अगस्त, 2024 बुधवार श्रावण माह के शुक्ल पक्ष तृतीया तिथि है |श्रावण शुक्ल पक्ष तृतीया, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, श्रावण |आज है हरियाली तीज

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tricity times himachal pradesh news

1) मंडी : तीन दिन की शान्ति के बाद ब्यास नदी फिर दिखाने लगी अपना उग्र रूप… लारजी डैम से छोड़ा जाएगा और अधिक पानी ! नदी द्वारा लाई गई सिल्ट की अधिकता के कारण ठप्प हुआ बिजली उत्पादन ! फ्लड गेट खोलना बना मजबूरी !
डैम प्रबंधन द्वारा लारजी बांध से लगभग 100 क्यूसेक अतिरिक्त पानी छोड़ा जाएगा। एसडीएम मंडी ओम कांत ठाकुर ने बताया कि मौसम अगर और अधिक बिगड़ा तो बाद में भी और अधिक पानी छोड़ना पड़ सकता है ! पानी छोड़ने से ब्यास नदी के निचले इलाकों में जलस्तर में एकाएक बढ़ौतरी हो जाएगी। उन्होंने ब्यास नदी के नीचले क्षेत्र में रहने वाले लोगों के जान-माल की सुरक्षा के लिए नदी के तटों से दूर रहने की सलाह दी है। उन्होंने बताया कि लोगों को ब्यास नदी के किनारे न जाने की चेतावनी देने के लिए हूटर बजाए जा रहे हैं और लाउड स्पीकर के माध्यम से जगह-जगह पर इस आशय की चेतावनी अनाऊंसमैंट भी की जा रही है।

2) रामपुर (शिमला) शिमला तथा मंडी जिला की सीमा पर सुन्नी गांव में सतलुज नदी के पानी में मिले समेज गांव से बहे तीन लोगों के शव ! इनमे दो युवतियां तथा एक युवक के शव पहचाने गए हैं.! युवक की पहचान सिद्धार्थ निवासी गांव नन्दरुल (कांगड़ा) के रूप में हुई है ! जो एक प्रोजेक्ट में कार्यरत था ! युवतियां एक समेज की स्थाई निवासी रचना कुमारी थी ! दूसरी युवती प्रीतिका पांडे झारखंड निवासी थी.!

3) पालमपुर : कैप्टन विक्रम बत्रा डिग्री कालेज के शौचालयों की हालत खस्ता ! छात्रों के मध्य रोष

4) पालमपुर : फायर ब्रिगेड कार्यालय के साथ आवासीय परिसर पर चीड़ का पेड़ मौत बनकर छाया.!
प्रशासन को बार बार चेताने के बावजूद नहीं हुई कोई कार्यवाही !
किसी भी समय भीतर रहने वाले परिवारों पर आ सकती है आफत !
उल्लेखनीय है कि पालमपुर को नगर निगम बने दो वर्ष से ऊपर का समय हो चुका है ! प्रशासन द्वारा व्यवस्थाओं को लेकर बार बार बड़े बड़े वायदे किए गए हैं किन्तु धरातल पर आम जनमानस को उनकी झलक दिखाई नहीं पड़ रही है ! हालांकि नगर निगम की गद्दी पर सत्ताधारी काँग्रेस का ही क़ब्ज़ा है किन्तु विकास की रफ़्तार सुस्त से भी अधिक सुस्त होती जा रही है !

5) पालमपुर (जिला कांगड़ा)… देहरा और नूरपुर को मिले पुलिस जिलों के दर्जे के बाद अब पालमपुर को प्रशासनिक जिला बनाने की मांग एक बार फिर से जोर पकड़ने लगी है। पालमपुर नामक जिला के गठन में हो रही देरी को लेकर अब पालमपुर जिला बनाओ संघर्ष समिति ने अपनी फिर से आवाज उठाना शुरू कर दी है। समिति के अध्यक्ष एडवोकेट जगमेल कटोच और प्रबुद्ध समाजसेवी राजीव जम्वाल ने कहा कि इसे लेकर उपमंडलाधिकारी (नागरिक) के माध्यम से मुख्यमंत्री सुखविंदर सुखु को बाकायदा ज्ञापन भेजा जाएगा।

Tricity times national news bulletin

1) मध्यप्रदेश : धाकड़ न्यायमूर्ति के नाम से प्रख्यात हाइकोर्ट के जज श्री गुरपाल सिंह आहलूवालिया ने एक मुकदमे की सुनवाई के दौरान लगाई वक्फ बोर्ड के वकील की क्लास !
कहा भाई साहब, लाल किला-ताजमहल…. पूरा भारत वक्फ बोर्ड को ही दे दो’, भरे कोर्ट में जज ने लगा दी वकील की क्लास !

2) अवामी लीग के 20 नेताओं के शव मिले, बांग्लादेश के 27 जिलों में हिंदुओं पर हमले… हिंसा पर 10 बड़े अपडेट

बांग्लादेश के सतखिरा में हुई हिंसा में 10 लोगों की मौत हुई है. कुमिला में 11 लोग मारे गए हैं जबकि बांग्लादेश के पूर्व काउंसिलर मोहम्मद शाह आलम के तीन मंजिला घर को दंगाइयों ने आग के हवाले कर दिया,…! हिन्दू तथा ईसाई धर्म के लोगों को चुन चुन कर बेहद क्रूरता से मारा जा रहा है

3) बांग्लादेश में गुस्साई भीड़ ने प्रोड्यूसर और फिल्म स्टार बेटे की पीट-पीटकर की हत्या सलीम खान और उनके बेटे शांतो खान को इस्लाम धर्म के शरियत कानून के अनुसार नाच गाना वर्जित माना होने के कानून के तहत भीड़ द्वारा पत्थर मार कर मार सार्वजनिक रूप से मार डालने की सजा सुनाई गई और पाँच मिनट के समय में ही उस पर अम्ल शुरू कर दिया गया ! लेकिन पत्थर मारते मारते अचानक ही भीड़ में से लोगों ने लाठी, रॉड तथा तलवारों से उनके ऊपर हमला कर दिया और बेहद वीभत्स तरीके से उनकी जान ले ली !

4) बेशुमार खूबसूरती बनी मुसीबत! पेरिस ओलंपिक से वापस भेजी गई ये Swimmer खिलाड़ी
परागुवे की महिला तैराक लुंआना अलोन्सो इतनी अधिक खूबसूरत थीं कि उनकी सुंदरता देखकर बाकी एथलीट खेल पर ध्यान ही केंद्रित नहीं कर पा रहे थे ! इसलिए उन्हें मुकाबले के दौरान बदतमीजी का झूठा आरोप लगा कर घर वापस भेज दिया गया.! सुनने में आया है कि हताश लुआना ने खेल जगत से सन्यास ले लिया है !

5) ट्रंप के मर्डर की ईरानी-पाकिस्तानी साजिश, सुलेमानी का बदला लेने के लिए दी थी 5000 डॉलर की सुपारी

6) भारतीय फोन निर्माता लावा ने की धांसू वापसी
Lava Yuva Star नामक नया स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, 7 हजार से कम है कीमत, उपभोक्ताओं को मिलेगी 5000mAh की बैटरी

7) गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश)
इंसानियत हुई लालच के आगे नतमस्तक
एक ट्रक से आमने सामने एक्सीडेंट के बाद गाड़ी में पड़ी रही ड्राइवर की लाश और तड़पता हुआ कंडक्टर , मदद की बजाय दूध लूटते रहे लोग

8) ‘जो बांग्लादेश में हो रहा है, वैसा भारत में भी हो सकता है’, सलमान खुर्शीद का बयान

9) कुछ भी कहो लेकिन बन्दे में है दम…. SC के फैसले पर सवाल उठाने वाले HC जज पर आज सुनवाई करेगी CJI की बेंच ! जस्टिस राजबीर सहरावत ने SC के एक फैसले पर की थी एक बेबाक टिप्पणी !

10)
मनु भाकर स्वदेश लौटीं, पेरिस ओलंपिक में दो मेडल जीतकर रचा है इतिहास

11) बांग्लादेश: एअर इंडिया, विस्तारा और इंडिगो ने ढाका के लिए आज से शुरू की फ्लाइट्स

12) दिल्ली CM केजरीवाल की LG को चिट्ठी, कहा- 15 अगस्त को मंत्री आतिशी फहराएंगी झंडा

13) बांग्लादेश: ढाका से 199 यात्रियों और 6 नवजातों को लेकर दिल्ली पहुंचा एअर इंडिया का विमान

14) बांग्लादेश: जमात-ए-इस्लामी ने स्वीकारी मंदिरों पर उपद्रवियों के हमले की बात

15) बांग्लादेश: शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग के 20 नेताओं की बुरी तरह क्षत विक्षत लाशें मिली

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता
Nanda jewellers Grand Plaza Palampur
Bhushan jewellers Lower bazar Solan

 

Rotary Eye Hospital Advance Eye Care Center Maranda
Palampur Himachal Pradesh.
GGDSD COLLEGE RAJPUR PALAMPUR

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button