*बाबा त्रिलोक नाथ को कोरोना काल के समय अथक परिश्रम प्रयास व प्रयत्न सहित सेवा देने के लिए हिमांचल के राज्य पाल श्री राजिंदर विश्वनाथन अर्लेकर ने किया सम्मानित*
बाबा जी के नाम से मशहूर जिया पालमपुर के प्रसिद्ध समाजसेवी बाबा त्रिलोक नाथ को कोरोना काल के समय अथक परिश्रम प्रयास व प्रयत्न सहित सेवा देने के लिए हिमांचल के राज्य पाल श्री राजिंदर विश्वनाथन अर्लेकर जी व DC kangra श डॉ निपुण् जिंदल द्वारा सम्मानित किया गया ।इस मौके पर मौजूद रहे DSP खुशहाल शर्मा जी उस्थित रहे।
बाबा त्रिलोक नाथ ने बताया कि हालांकि वह सरकारी कर्तव्य का निर्वहन कर रहे थे लेकिन उसमें भी उन्होंने अथक बिना रुके बिना विश्राम किए लोगों की निस्वार्थ भाव से अपनी ड्यूटी ना समझ कर अपना परम कर्तव्य समझ कर लोगों की सेवा की क्योंकि सरकारी कर्तव्य निर्वहन और दिल और दिमाग से तथा समर्पण द्वारा किया गया कर्तव्य निर्वहन में बहुत अंतर होता है ऐसा नहीं था कि अपनी ड्यूटी पूरी करके अपने घर चले जाएं या अपने परिजनों से जाकर मिले ।
बिना रुके बिना थके चौबीसों घंटे लोगों की सेवा की, उस समय मन में एक ही भाव था कि लोगों की सेवा करनी है केवल सरकार की नौकरी नहीं करनी है। बाबा त्रिलोक नाथ ने अपने परिवार तथा अपने दोस्तों का उत्साहवर्धन के लिए धन्यवाद किया तथा कहा
“स्पेसल थैंक्स पर्वेश् शर्मा जी संचालक हेलपिंग हैंड्स टीम नगरोटा बगवा”