Supreme Court rejects pleas for court-monitored probe into electoral bonds scheme. *Tricity times morning news bulletin 10 August 2024*
SC pulls up NTA for 'flip-flops' in NEET-UG; orders Centre for complete restructuring of the exam process.
Tricity times morning news bulletin 10 August 2024
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 10 अगस्त, 2024 शनिवार श्रावण माह के शुक्ल पक्ष षष्ठी तिथि है |- श्रावण शुक्ल पक्ष षष्ठी, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, श्रावण |आज है षष्टी
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tricity times himachal pradesh news
1) मुख्यमंत्री सुखविंदर सुखु ने किया हिमाचल प्रदेश के.. पहले ओoटीoटीo प्लेटफार्म का शुभारंभ ! कहा कि अब बाहर के फिल्म निर्माता निर्देशक हिमाचल प्रदेश से जुड़ सकेंगे और हिमाचल प्रदेश के कल्चर का विस्तारीकरण सरल हो सकेगा !
2) पानी का प्रतिमाह 100 रुपये बिल परोसने की सरकार की तैयारी पर प्रदेशवासियों के मध्य रोष व्याप्त ! कहा एक बिजली पानी ही ऐसी वस्तु है जो प्रदेश को प्रकृति की ओर से प्रचुर मात्रा में दी गई है ! और अब सरकार इसे लेकर भी जजिया लगाने पर उतारू है ! कुछ महिलाओं का यहां तक कहना है कि सुखु सरकार के काम जीरो और बातें बड़ी बड़ी हैं.! बड़ी बड़ी बातें कर के वायदे से मुकर जाना मानों सरकार का रूटीन वर्क है ! खुद की तनख्वाहें और भत्ते बढ़ाने की बात पर सभी एकजुट हो जाते हैं किन्तु प्रदेश के साधनों संसाधनों पर कीमत वसूली करनी हो तो मानवीय पक्ष को भी सरकारें ताक पर रख देती हैं ! मुख्यमंत्री अगर सोचते हैं कि समय के साथ प्रदेशवासी इन ज्यादतियों को भूल जाएंगे तो यह उनका वहम है !
3) लीजिए प्रदेश की माताओ बहनो, सुखू सरकार की ओर से एक और तगड़ा झटके वाला गिफ्ट
हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में बंद होगी महिलाओं को मिलने वाली 50% बस किराया छूट ! निगम को घाटे से उबारने की कभी ना खत्म होने वाली कवायद शुरू ! विशेष परिस्थितियों में स्कूली बच्चों के निशुल्क सफर को बंद कर के न्यूनतम किराया तय करने की दिशा में भी कार्य शुरू !
4) हिमाचल प्रदेश के 6 जिलों में आज भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट
Tricity times national news
1) आर्थिक दिवालिएपन की कगार पर खड़ा पड़ौसी देश पाकिस्तान बेच सकता है ईरान को इस्राइल के खिलाफ परमाणु आयुध ढोने में सक्षम मिसाइल गौरी तथा शाहीन ! गुपचुप होने वाला सौदा अन्तिम दौर में है !
बदले में ईरान से 260 मिलियन डॉलर तथा कच्चा तेल प्राप्त करेगा !
2) गाजा में इजरायल की बड़ी एयर स्ट्राइक, स्कूल पर किए गए हमले में 100 फिलिस्तीनियों की मौत
पूर्वी गाजा में विस्थापित लोगों के आवास वाले एक स्कूल को निशाना बनाकर किए गए इजरायली हमले में 100 से अधिक लोग मारे गए हैं. हमास के मुताबिक हमला तब हुआ जब जब लोग नमाज़ अदा कर रहे थे.
3) ‘भारत में कुछ बड़ा होने वाला है!’ हिंडनबर्ग की चेतावनी, अब किसकी बारी ?
4) बांग्लादेश: जिन छात्रों ने की आंदोलन की अगुआई और कराई गैर मुस्लिम समाज की मारकाट वे बन गए मंत्री, मिला विभिन्न पोर्टफोलियो
5) स्वागत है जी स्वागत है..
भारतीय हॉकी टीम की वतन वापसी, खिलाड़ियों ने किया डांस, ‘सरपंच साहब’ का मेडल लुक जीत लिया दिल
6) दिल्ली… कनॉट प्लेस हनुमान मंदिर में पूजा के बाद राजघाट पहुंचे मनीष सिसोदिया
7) गोपालगंज (बिहार) जांच एजेंसियों को मिला तगड़ा इलेक्ट्रिक शौक…
तस्करों के पास मिला 50 ग्राम संवर्धित रेडियोएक्टिव कैलिफोर्नियम, Nuclear Reactor में लगता है ये मैटेरियल और है बेशकीमती
8) ‘बांग्लादेश के लोग इसे अच्छा नहीं मानेंगे…’, खालिदा जिया की पार्टी का भारत के लिए बयान…. यह बयान शेख हसीना को भारत में शरण देने के लिए आया है…. भारतीय सरकार ने कहा है कि अपने काम से मतलब रखें खालिदा जिया, हमें पता है कि हमें किस दिशा में आगे बढ़ना है !
9) SC-ST आरक्षण में नहीं होगा क्रीमी लेयर, सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर केंद्र सरकार ने साफ किया रुख
10) ‘यह एक्ट ऑफ गॉड…’, RAU’S IAS कोचिंग हादसे के आरोपियों की कोर्ट में दलील