Himachalताजा खबरेंपाठकों के लेख एवं विचार

*१९अगस्त सन् २०२४ ( 19 अगस्त2024) को रक्षाबन्धन में कोई भद्रा दोष नहीं*

 

1 Tct

१९अगस्त सन् २०२५ ( 19 अगस्त2024) को रक्षाबन्धन में कोई भद्रा दोष नहीं.

Tct chief editor

इस बार भी रक्षाबंधन में कोई खराबी नहीं है. किसी भी चीज़ के बहकावे में न आएं. क्योंकि शास्त्र प्रमाणित करते हैं:- श्लोक: मेष मकर वृषभ कर्कट स्वर्गे कन्या मिथुन तुला धनु नागे। कुम्भ, मीन, अली, केसरी, मृत्यु, भद्रा, तीनों लोकों में विचरण करने वाले।

इन राशियों में भद्रा का फल क्या है जानिए । स्वर्गे भट्टा शुभं कुर्यात, पाताले च धनागम मृत्यु लोके यदा भद्रा सर्व कार्य विनाशनम् ।। तीन प्रकार की भद्रा है जिसमें एक मृत्युलोक की हर कार्य में वर्जित है। बाकी दो प्रकार को शुभ मानी गई है। इस बार मकर राशि की भद्रा स्वर्ग लोक की शुभ मानी है। दूसरी बात जो त्यौहार होते हैं उनमे कोई भी भद्रा दोष नहीं लगता है। यह सूर्य उदय से लेकर रात तक शुभ होता है। कोई अपवाद मे न पड़‌कर सभी सज्जन, बहने, बड़े हर्षोल्लास से रक्षा बन्धन मनाएं सारा दिन शुभ ही शुभ है। भ्रमजाल में न पड़कर सारा दिन मनाएं। अन्यथा हमारा सनातन धर्म संस्कृति दूषित हो जाएगी व आगामी पीढी गलत दिशा में चली जाएगी। हमेशा कोई भी त्यौहार सारा दिन होता है।

 

पंडित रवि शर्मा ज्योतिर्विद मझेरना

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button