Hindenburg’s allegations: *Tricity times morning news bulletin 11 August 2024*
Hindenburg's allegations against SEBI chief Madhabi Buch
Tricity times morning news bulletin 11 August 2024
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 11 अगस्त, 2024 रविवार श्रावण माह के शुक्ल पक्ष सप्तमी तिथि है |श्रावण शुक्ल पक्ष सप्तमी, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, श्रावण |आज है तुलसीदास जयंती
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tricity times himachal pradesh news
1) मौसम अपडेट… अगले 24 घंटो में अधिकांश स्थानों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश,बिलासपुर,चंबा,हमीरपुर,कांगड़ा,कुल्लू ,मंडी, शिमला,सिरमौर,सोलन,ऊना में कुछ स्थानों पर अति भारी बारिश होने की संभावना है
2) हिमाचल प्रदेश सरकार ने खरीदे अपने मंत्रियों तथा संसदीय सचिवों के लिए लग्जरी वाहन
ताजा खबर है कि 15 दिन पहले 6 स्कोर्पियो गाड़ियां खरीदी गई हैं 25-25 लाख की विधानसभा में। सचिवालय के लिए और सभी कैबिनेट मंत्रियों के लिए टोयोटा कैमरी गाड़ियां खरीदी गई जो 45 लाख की 1 है ! कर्मचारियों का कहना है कि सरकार के पास कर्मचारियों को देने के लिए धन नहीं है लेकिन दृष्टि पुलिस कर्मियों आदि की फ्री यात्रा पर है जबकि जैसा सभी को विदित है कि इसके लिए हमारा पैसा कटता है हर माह।
3) हिमाचल प्रदेश जिला ऊना में घरों में घुसा बारिश का पानी, पूरी तरह जलमग्न हुआ SDM कार्यालय
4) हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग…. 14 अगस्त तक अगर नए शिक्षकों ने ज्वाइन नहीं किया तो बैचवाइज टीजीटी की जाएगी नौकरी, शिक्षा निदेशालय ने जारी किए निर्देश !
Tricity times national news and other news
1) बांग्लादेश का एक अहम आईलैंड मांग रहा था अमेरीका ? शेख हसीना ने कर दिया खुलासा, बोलीं- अगर सरेंडर कर देती संप्रभुता तो देश सदियों के लिए गुलाम हो जाता !
शेख हसीना ने एक संदेश में कहा- यह समाचार पाकर मेरा दिल रो रहा है कि मेरी पार्टी आवामी लीग के कई नेता मारे गए, कार्यकर्ताओं को परेशान किया जा रहा है और उनके घरों में तोड़फोड़ और आगजनी की जा रही है….!
2) AAP के पूर्व मंत्री संदीप वाल्मीकि ने ज्वाइन की BJP, मात्र 3 घंटे में ही भाजपा ने भी ने निकाला
3) ‘मेडल जीतना वेंडिंग मशीन से सिक्का निकालना नहीं…’, विनेश, मनु पर खुलकर बोले अभिनव बिंद्रा
4) काम की तलाश में गोविंदा की भांजी, ऑडिशन दे-देकर थकीं, बोलीं- पैसे खत्म…
5) हिमाचल प्रदेश के 288 स्टेट रोड बंद, 5 नेशनल हाईवे से भी कनेक्शन कटा, ऑरेंज अलर्ट जारी
6)
दिल्ली: सिसोदिया ने संभाली विधानसभा चुनाव की कमान, आज पार्टी नेताओं संग करेंगे बैठक
7) हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पर अदाणी ग्रुप की प्रतिक्रिया, आरोपों को किया खारिज
8) दिल्ली स्पेशल सेल द्वारा गिरफ्तार आतंकी रिजवान से पूछताछ करेगी UPATS
9)
ईरान सरकार ने हैक की मेरी वेबसाइट- डोनाल्ड ट्रंप का दावा
10) मध्य प्रदेश: 47 IAS और IPS का ट्रांसफर, लिस्ट में कई जिलों के कलेक्टर और SP